फैशन डिजाइनिंग कोर्स कैसे करें?

- Advertisement -

Fashion Designing Course: हम 21वीं सदी में रह रहे हैं और आज कोई भी काम नामुमकिन सा नहीं लगता है। Technology के साथ-साथ इंसानों की सोच और समझ में भी बहुत तरक्की कर ली है। आज छोटा से छोटा बच्चा भी जानता है कि उसे बड़ा होकर क्या बनना है, बच्चों में ही इतनी समझ Develop हो चुकी है कि उन्हें अपने करियर को लेकर कोई Confusion नहीं होता है। बच्चा 10 साल बाद क्या बनना चाहता उसकी तैयारी आज से ही करना शुरू कर देता है एक बहुत बड़ी तादाद में बच्चे अपने सपनों को लेकर बहुत जागरूक है और सपने पूरे भी कर रहे हैं आज हमारी युवा पीढ़ी के सामने ऐसे हजारों Career Option Available है जिन्हें choose कर वह आगे बढ़ सकते हैं।

ऐसे ही एक विकल्प, फैशन डिजाइनिंग कोर्स (fashion designing course) के बारे में इस लेख को पढ़कर आप इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर पाएंगे. Fashion Designing क्या है? Fashion Designing कोर्स कैसे करें? Fashion Designing कोर्स कहां से करें ? कैसे बने एक सफल fashion designer?  इन सभी प्रश्नों का सही जवाब मिल जाएगा.

Fashion Designing Course full detail in Hindi | फैशन डिजाइनिंग कोर्स कैसे करें?
Fashion Designing Course full detail in Hindi | फैशन डिजाइनिंग कोर्स कैसे करें?

Fashion Designing का क्या अर्थ है?

आज मैं बात करने जा रही हूं एक बहुत ही ज्यादा Professional and trending कोर्स के बारे में जो की है फैशन डिजाइनिंग कोर्सFashion” का मतलब होता है ऐसी वेशभूषा जो कि बहुत ज्यादा चलन में हो और Designing” का मतलब है वही वेशभूषा आकर्षक तरीके से बनाने की प्रक्रिया। फैशन डिजाइनिंग  उन कपड़ों को डिजाइन करने का Course है जो कि बहुत ज्यादा चलन में होते हैं या लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किए जाते हैं। आजकल हमें देखने को मिलता है कि अलग-अलग तरह की वेशभूषा लोगों को बहुत ही ज्यादा Attract करती हैं और लोग इस इसी तरह के फैशन में रहना पसंद करते हैं।  तो आइए जानते हैं Fashion Designing course क्या होता है और इसे कैसे किया जाता है।

Fashion Designing Course क्या होता है?

आज के समय में चाहे वह बच्चा हो या बूढ़ा सभी अपने आपको एक अच्छा Look देना चाहते हैं सभी लोगों को Trend के हिसाब से कपड़े पहनना पसंद आ रहा है और इसी तरह से लोग अपने कपड़ों को fashionable चुनते हैं।  हर कोई अपनी वेशभूषा के द्वारा भीड़ से हटके एक अलग पहचान बनाना चाहता है और और ऐसे ही आकर्षक कपड़े या फैशन का सामान बनाना एक फैशन डिजाइनर का काम होता है.

Market में Demand क्या है और किस तरह की वेशभूषा लोगों को पसंद आ रही है, इस तरह के Unique ideas को को खोजकर लाना फैशन डिजाइनर का काम होता है. फैशन डिजाइनर का माइंड हमेशा एक Creative आइडिया लेकर आता है. अगर आप भी कपड़ों या फैशन संबंधी चीजों में creativity दिखाने में माहिर हैं और आपको यह काम करने में मजा आता है, तो आप का भविष्य भी इस क्षेत्र में बहुत सुनहरा हो सकता है।

इच्छुक उम्मीदवार Fashion Designing के Course के लिए, 10वीं या 12वीं पास करने के बाद इससे संबंधित  Short term and Long term कोर्सेज का फायदा उठा सकते हैं. फैशन डिजाइनिंग के Course 3 Month से लेकर 4 Year तक के हो सकते हैं. इन कोर्स में छात्र/छात्राओं को Latest designs, Fashion creativity और Market Trend के बारे में जैसे विषयों पर गहनता से सिखाया जाता है. उसी के साथ सिलाई कढ़ाई और बुनाई करने के बेसिक टिप्स, Cloth cutting, Creative designs के बारे में भी बताया जाता है. आप अपनी सुविधा के अनुसार इसमें से किसी भी अवधि का कोर्स चयन कर सकते हैं।

फैशन डिजाइनिंग से संबंधित COURSE
आप फैशन डिजाइनिंग से संबंधित Bsc in Fashion Designing, Diploma in Fashion Designing, BA in Fashion Designing जैसे कोर्स After 12th/10th कर सकते हैं.

Fashion Designing में क्या सीखने को मिलेगा?

Fashion Designing में क्या सीखने को मिलेगा?
Fashion Designing में क्या सीखने को मिलेगा?

फैशन डिजाइनिंग का कोर्स चयन करने के बाद आपको Designing के छोटे से छोटे Steps सिखाए जाते हैं. सिलाई करने से लेकर कपड़े को काटना, उस पर डिजाइन बनाना, सही मायने में कहे तो कपड़ों को आकर्षक बनाना, सभी कुछ सिखाया जाता है. इस प्रक्रिया में सबसे पहले आपको डिजाइन कागज पर बनानी होती हैं, उसके बाद धीरे-धीरे सीख कर उसको कपड़े पर कटिंग करना होता है.

इन Coures के अंदर आपको सभी Latest Fashion और मार्केट में जिस हिसाब का Trend होता है वही डिजाइन सिखाए जाते हैं. एक बार आप डिजाइन करना सीख जाते हैं उसके बाद आपको अपने Creative Ideas लगाकर डिजाइनिंग कर सकते हैं।

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए क्या योग्यता है?

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए आपको किसी भी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है अगर आपकी रुचि सिलाई कढ़ाई या बुनाई में है और आप नए-नए Degiens बनाकर स्वयं सीख सकते हैं या सिलाई से संबंधित कोई कोर्स कर सकते हैं. किसी भी फैशन डिजाइनिंग कोर्स में Apply करने करने के बाद आपको मार्केट Trend के हिसाब से नई नई डिजाइंस Ready करनी होती है. मार्केट में Customer की Demand क्या है? और वह किस तरह का डिजाइन चाहता है उसके हिसाब से आपको डिजाइनिंग करके अपने प्रोडक्ट को मार्केट में उतारना होता है।

Fashion Designing मे कैरियर संभावनाएं:

जैसा कि हम सभी जानते हैं डिजाइनिंग हर क्षेत्र में एक बहुत महत्वपूर्ण Industry बन चुकी है किसी भी इंडस्ट्री में आप जाएं आपको वहां पर वेशभूषा को लेकर एक टीम मिलती ही है जो डिजाइनिंग से लेकर कपड़ों की सिलाई व उनका अच्छे से Parmtion भी करती है।आइए इस क्षेत्र में कैरियर संभावनाओं के बारे में जानते हैं:

  • इस कोर्स को करने के बाद सबसे पहले आप किसी अनुभवी Fashion Designer के Under काम कर सकते हैं इससे आपको बहुत अच्छा अनुभव मिलेगा और आपके गुणों में भी निखार आएगा।
  • आप अपने तैयार किए डिजाइंस को Online marketing करके भी Sale कर सकते हैं।
  • आजकल बहुत ही freelancing Companies and website चल रही है जहां पर आप अपने अच्छे clients बनाकर उन्हें सेवाएं दे सकते हैं.।
  • TV और Film industry में भी आप अपने अच्छे डिजाइंस को लेकर संपर्क कर सकते हैं।
  • किसी अच्छे बड़ी Fashion company के साथ जुड़ कर भी आप काम कर सकते हैं।
  • आप अपना खुद का Boutique or Saloon भी Open कर सकते हैं।
  • आप Makeup artist, Dress artist and fashion artist के तौर पर फिल्मी कलाकारों के साथ काम कर सकते हैं.

फैशन डिजाइनिंग मे कितना कमा सकते हैं?

Fashion Designing में आपकी कमाई आप के Latest डिजाइन और अनुभव पर Depand करते हैं अगर आप किसी के Under में Job करते हैं तो आपको महीने के 15- ₹20000 मिल सकते हैं। जैसे-जैसे आपको अनुभव मिलता जाएगा और मार्केट ट्रेंड की समझ आप में बढ़ती जाएगी, आपकी आमदनी लाखों तक हो सकती है.

इसके अतिरिक्त आप स्वयं भी खुद का बिजनेस प्रारंभ कर सकते हैं. अपने लिए ग्राहक बना सकते हैं, और उनको fashion से संबंधित Advise aur product उपलब्ध करा सकते हैं. इस काम के लिए लोग अच्छा खासा Charge करते हैं. सिर्फ एक Creative Idea आपकी डिजाइनिंग में चार चांद लगा सकता है आपको हमेशा ही कुछ नया करने का प्रयास करते रहना होगा।

फैशन डिजाइनिंग कोर्स कहां से करें

वैसे तो इंडिया के लगभग हर शहर में Colleges इससे संबंधित कोर्स कराते हैं किंतु यहां हमने कुछ उच्च श्रेणी के प्रशिक्षण संस्थानों को List किया है. यहां आपको India के कुछ Best Fashion Designing Colleges दिए गए हैं, जहां पर आप अच्छे से अच्छे Designing Course कर सकते हैं और इस क्षेत्र में Career बना सकते हैं :

  1. IITC, Mumbai.
  2. Sophia Polytechnic, Mumbai.
  3. Lady Irwin College, Delhi.
  4. National Institute of Fashion Technology, Delhi
  5. National Institute of Design, Ahmedabad.

♦Conclusion♦

आज के इस POST “Fashion Designing Course full detail in Hindi | फैशन डिजाइनर कैसे बने?” में हमने जाना कि फैशन डिजाइनिंग कोर्स को कहां से और किस तरह से किया जा सकता है. कौन-कौन सी योग्यताएं और SKILLS  जरूरी होती हैं. किस तरह से मार्केट ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए आप एक अच्छे Fashion Designer बन सकते हैं। उम्मीद है आज की ये जानकारी आपको पंसद आई होगी और आपका मार्गदर्शन करेगी.

- Advertisement -
Editorial Team
Editorial Teamhttps://multi-knowledge.com
आप सभी पाठकों का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। Editorial Team लेखकों का एक समूह है; जो इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए महत्वपूर्ण और जानकारी से भरपूर नए लेख अपडेट करता रहता है। मल्टी नॉलेज टीम का उद्देश्य डिजिटल इंडिया के तहत प्रत्येक विषय की जानकारी उपभोक्ताओं तक मातृभाषा हिंदी में सर्वप्रथम उपलब्ध कराना है। हमारी टीम द्वारा लिखे गए लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Protected
close button