कम पैसों से शुरू होने वाले बिजनेस आइडिया

- Advertisement -

Small Business ideas in Hindi: प्रिय पाठको, हम अपनी वेबसाइट पर आपको फायदेमंद, Best Business ideas लेखों के माध्यम से देते रहते हैं. इसी प्रकार इस लेख में आपको कम लागत से शुरू होने वाले फायदेमंद बिज़नेस आइडियाज के बारे में अच्छे से जानकारी दी जाएगी. यदि आप कोई छोटा बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए हमारा यह लेख कम पैसे से शुरू होने वाले बिजनेस आइडिया (Small Business ideas in Hindi) बहुत ही helpful होगा.

विषय सूची दिखाएं
Small Business Ideas in Hindi | कम पैसे से शुरू होने वाले बिजनेस आइडिया
Small Business Ideas in Hindi | कम पैसे से शुरू होने वाले बिजनेस आइडिया

यहां 20 ऐसे Small Business ideas की List और उनके बारे में जानकारी दी गई है जिन्हें शुरू करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इनको शुरू करने के लिए आपके पास एक मोटी रकम की आवश्यकता नहीं है, मतलब यह सभी Low investment business ideas हैं. इन सभी स्माल बिज़नेस आइडियाज के बारे में अच्छे से जानकारी आज अच्छे से जानकारी प्राप्त करेंगे, आपको बता दें यही छोटे-छोटे व्यापार, लघु उद्योग की श्रेणी में आते हैं. खास बात यह है कि यह सभी बिजनेस students, housewife या फिर कोई भी कर सकता है.

”कोई भी बिजनेस छोटा या बड़ा नहीं होता”, यह डायलॉग काफी Famous है वास्तव में यह बात सही है, आज के समय में सफल इंसान चाहे धीरूभाई अंबानी वह या देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्होंने अपने जीवन में बहुत छोटे-छोटे बिजनेस (भजिया तलना और चाय बेचना) किए लेकिन अपनी मेहनत के कारण आज भी इतने बड़े Business Man और Successful person बने हैं बस शुरुआत कीजिए.

30 Small Business ideas in Hindi (कम पूंजी से शुरू होने वाले व्यापार)

व्यापार चाहे छोटा हो या बड़ा उसके सफल होने से इसका कोई फर्क नहीं पड़ता. यह नीचे दिए गए सभी बिजनेस भले ही कम लागत वाले काम या बिज़नेस (Small Business ideas) हैं किंतु यदि आप सच्चे मन और कड़ी परिश्रम के साथ यह व्यापार शुरू करेंगे तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी और आप इन से अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे. आइए जानते हैं कुछ Low investment Business ideas in Hindi के बारे में –

1. मोबाइल रिपेयरिंग शॉप (Mobile Repairing Shop)

idea for small business in hindi by Multi-knowledge.com
idea for small business in hindi by Multi-knowledge.com

यह बहुत ही आधुनिक और अधिक कमाई देने वाला बिजनेस आइडिया है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास बहुत अधिक पैसे की आवश्यकता नहीं है किंतु आपको Mobile repairing shop शुरू करने के लिए, किसी प्रशिक्षित व्यक्ति या प्रशिक्षण केंद्र से Mobile repairing skill को सीखना पड़ेगा.

मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास बस एक छोटी सी दुकान और प्रशिक्षण होना आवश्यक है फिर आप, इस बिजनेस को 10-15k रुपयों से प्रारंभ कर सकते हैं. इस बिजनेस का भविष्य सुरक्षित है. जैसे-जैसे मोबाइल का प्रयोग बढ़ रहा है वैसे ही मोबाइल रिपेयरिंग की मांग भी बढ़ रही है.

2. वाहन धोने का व्यवसाय (Vehicle Washing Business)

idea for small business in hindi by Multi-knowledge.com
idea for small business in hindi by Multi-knowledge.com

यदि आप वाहन धोने का व्यवसाय करने के इच्छुक हैं तो यह बिजनेस Evergreen है. आपको यह बिजनेस शुरू करने के लिए सिर्फ One time investment करना है. 20-30k रुपए में आप यह बिजनेस अच्छे से शुरू कर सकते हैं. आज प्रत्येक घर में एक गाड़ी अवश्य है मतलब यह है कि इस बिजनेस का भविष्य एकदम सुरक्षित है आप यह बिजनेस शुरू कर के रोजाना अच्छी कमाई कर सकते हैं.

3. पुराना सामान खरीदने का व्यवसाय (Buying Household Goods)

idea for small business in hindi by Multi-knowledge.com
idea for small business in hindi by Multi-knowledge.com

अगर साधारण भाषा में कहीं तो इस बिजनेस को कबाड़खाने का बिजनेस भी कह सकते हैं. यह बिजनेस वर्ष के प्रत्येक महीने चलने वाला बहुत ही साधारण एवं Small Business idea है. यदि आप पुराना सामान खरीदने एवं बेचने के इस बिजनेस को करने के इच्छुक हैं तो आप इसके लिए एक निश्चित दुकान भी बना सकते हैं साथ ही गांव एवं शहर में अपने बाहर से पुराना सामान खरीद सकते हैं.

इस बिजनेस को आप कई तरीके से कर सकते हैं, आप सिर्फ किसी एक वस्तु को खरीदने एवं बेचने का व्यापार शुरू कर सकते हैं जैसे- घरेलू उपयोग की इलेक्ट्रॉनिक, अखबार या रद्दी, पुराने बर्तन, पुराने मोबाइल एवं लैपटॉप इत्यादि. पुरानी खरीदी गई वस्तुओं को आप OLX जैसी वेबसाइटों पर अच्छे दामों में बेच सकते हैं.

4. किराना की दुकान (Kirana Shop)

small business ideas in hindi by multi-knowledge.com
small business ideas in hindi by multi-knowledge.com

Small business ideas के अंतर्गत किराना की दुकान एक बहुत ही बेहतरीन बिजनेस है. आप अपने मोहल्ले, कस्बे एवं गांव मैं इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. आपके घर के सभी सदस्य इस बिजनेस में आपकी मदद कर सकते हैं. Every Month चलने वाला यह बिजनेस आपकी अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है.

जैसे-जैसे अधिक सामान Sale करने लगेंगे आपका Profit उतना ही बढ़ता चला जाएगा.  किराना की दुकान प्रारंभ करने के लिए आपको 40-50k रुपए की आवश्यकता होगी. जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ता जाए, आप आवश्यक घरेलू सामान की Home delivery भी प्रारंभ कर सकते हैं.

5. कंप्यूटर प्रशिक्षण कोचिंग (Computer Coaching Institute)

small business ideas in hindi by multi-knowledge.com
small business ideas in hindi by multi-knowledge.com

यदि आप technical skill रखते हैं आपको Computer की अच्छी खासी जानकारी है तो आप अपने मोहल्ले, गांव एवं कस्बे में कंप्यूटर प्रशिक्षण कोचिंग संस्थान प्रारंभ कर सकते हैं. यदि आपको कंप्यूटर की जानकारी नहीं है आप अच्छे Computer teacher नौकरी पर रख सकते हैं. आजकल कंप्यूटर के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए यह बिजनेस Top पर है. सभी छात्र एवं छात्राएं कंप्यूटर सीखने के इच्छुक रहते हैं.

आप बच्चों को कंप्यूटर सिखा कर उनसे Fees के रूप में पैसे कमा सकते हैं. 70-80k रुपए से आप यह बिजनेस प्रारंभ कर सकते हैं. यदि आपका यह बिजनेस सफल रहा तो आप इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

6. जिम / योग क्लासेस (Gym / Yoga Classes)

small business ideas in hindi by multi-knowledge.com
small business ideas in hindi by multi-knowledge.com

Gym, Yoga Classes का बिजनेस आज कम लागत में अच्छी कमाई देने वाले Best business ideas में गिना जाता है. आप चाहे तो स्वयं या फिर अच्छा जिम ट्रेनर महीने की तनख्वाह पर रखकर अपने शहर कस्बे में जिम या योगा क्लास का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आजकल सभी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति बहुत जागरूक है ऐसे में जिम का बिजनेस अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है.

आप एक अच्छी सी Location देखकर Gym / Yoga Classes का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और आपकी service लेने वाले व्यक्तियों से आप monthly या package के रूप में fees ले सकते हैं.

7. DJ ध्वनि सेवाएं (D.J Business)

small business ideas in hindi by multi-knowledge.com
small business ideas in hindi by multi-knowledge.com

आजकल प्रत्येक शादी एवं पार्टी के अवसर पर डी0जे0 लगना सामान्य हो गया है. ऐसे में डी0जे0 का व्यवसाय लघु उद्योगों की Category में आने वाला अच्छा व्यवसाय है. आप अपने क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों में डी0जे0 की Booking कर सकते हैं इसके साथ-साथ आप साउंड सर्विस जैसी सेवाएं भी दे सकते हैं. यदि आप खुद इच्छुक हैं तो स्वयं ही अन्यथा किसी अच्छे डी0जे0 की जानकारी वाले व्यक्ति को Salary पर रख सकते हैं. शादी बारात के महीनों में आप इस Business से लाखों कमा सकते हैं.

8. बैंक मित्र का व्यवसाय (Bank Agent Business)

small business ideas in hindi by multi-knowledge.com
small business ideas in hindi by multi-knowledge.com

Digital India के तहत जब से भारत को डिजिटल बनाने का सपना माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देखा गया तभी से भारत में लाखों डिजिटल रोजगार उत्पन्न हुए हैं. यदि आप कम मेहनत का अच्छी कमाई वाला व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते हैं तो आप अपने किसी बैंक (बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक इत्यादि) के बैंक मित्र के रूप में कार्य कर सकते हैं.

बैंक मित्र के रूप में आप लोगों को बैंक जाने के बजाय स्वयं ही पैसे डालना एवं निकालना, Account Opening इत्यादि जैसे कार्य शुरू कर सकते हैं जिसमें आपको बैंक की ओर से कुछ commission दिया जाएगा. यह एक zero investment बिजनेस है इसे शुरू करने के लिए आपको बैंक शाखा में वहां के प्रबंधक से संपर्क करना होगा.

9. नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करके (Network Marketing Company)

small business ideas in hindi in india by multi-knowledge.com
small business ideas in hindi in india by multi-knowledge.com

आज के दौर में Zero investment से पैसे कमाने का यह जरिया नंबर #1 पर है. आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी (westige, kalpamrit) ज्वाइन कर सकते हैं. कंपनी में ज्वाइन करने के लिए आपको बस एक छोटी-सी धनराशि से कंपनी के कुछ प्रोडक्ट खरीदने होंगे. इस बिजनेस में जैसे-जैसे आप अपना network बड़ा बनाएंगे वैसे ही आपकी इनकम बढ़ती जाएगी.

Note- नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ज्वाइन करने के लिए 8650540823 पर कॉल करें.

India में Network marketing का भविष्य सुरक्षित है और भरपूर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी उपलब्ध है. ध्यान रहे कंपनी ज्वाइन करते समय आपको उसके बारे में अच्छे से जानकारी एकत्र कर लेनी है क्योंकि unemployment के इस दौर में बहुत सी फर्जी कंपनियां भी मार्केट में है. आज इंडिया में बहुत से लोग Network marketing से लाखों कमा रहे हैं.

10. सलून का व्यवसाय (Salon Business)

small business ideas in hindi in india by multi-knowledge.com
small business ideas in hindi in india by multi-knowledge.com

Fashion के इस दौर में हर व्यक्ति अच्छा दिखना चाहता है ऐसे में सलून का व्यवसाय बहुत ही बेहतरीन फायदेमंद व्यवसाय है. इस बिज़नेस को स्टार्ट करने से पहले आपको इसमे संबंधित कामो की ट्रेनिंग लेनी चाहिये, आप चाहे तो अच्छे Professionals को भी हायर कर सकते है. परंतु इससे आपका खर्चा बढ़ जाता है. Salon business को शुरू करने के लिए आपको अच्छा Hairdresser अथवा Salon interior रखना होगा.

आप अपने कस्बे अथवा शहर में एक अच्छी सी location देखकर इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं. साल के Every month चलने वाला यह बिजनेस लाखों में कमाई करा सकता है.

11. इलेक्ट्रॉनिक स्टोर (Electronics Store)

small business ideas in hindi in india by multi-knowledge.com
small business ideas in hindi in india by multi-knowledge.com

आज के इस दौर में रसोई में उपयोग की वस्तुएं जैसे- Mixer, Roti maker, Microwave तक इलेक्ट्रॉनिक हो गई है ऐसे में आप समझ सकते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक स्टोर का बिजनेस कितना फायदेमंद है. आपको बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर मुनाफा सबसे अधिक होता है. आप अपने मोहल्ले या कस्बे में electronic Store का बिजनेस शुरू कर बिजली से चलने वाले सभी उपकरणों को बेचने का व्यवसाय अथवा रिपेयरिंग का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं. यह बहुत ही कम लागत से शुरू होने वाला अच्छा Business idea है.

12. सिलाई की दुकान (Sewing Shop)

small business ideas in hindi in india by multi-knowledge.com
small business ideas in hindi in india by multi-knowledge.com

यह एक Evergreen चलने वाला low investment business idea है. इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको शुरू में सिलाई मशीन खरीदने के लिए कुछ खर्च करना होगा, इसके बाद जैसे-जैसे आप बिजनेस को बढ़ाते जाएंगे आपका मुनाफा बढ़ता जाएगा.

सिलाई की दुकान का व्यवसाय शुरू करने के लिए आप अच्छे सिलाई मास्टर को monthly salary पर रख सकते हैं. इस बिजनेस का भविष्य सुरक्षित है और जब तक लोग कपड़े पहनते रहेंगे आपका व्यवसाय चलता रहेगा.

13. गारमेंट शॉप (Garments Shop)

New business ideas in hindi by multi-knowledge.com
New business ideas in hindi by multi-knowledge.com

कपड़ों की दुकान का बिजनेस कम मेहनत में बहुत ही अच्छे लाभ कमाने का तरीका है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको शुरू में कुछ पैसों से माल खरीदना होगा इसके बाद आप उसे बेचकर दोबारा यही प्रक्रिया चला सकते हैं. अपने मोहल्ले या कस्बे में अच्छी सी दुकान देख कर आप Garments shop शुरू कर सकते हैं.

त्योहारों और शादियों के समय कपड़े की दुकानों पर सदैव भीड़ लगी रहती है ऐसे में आप समझ सकते हैं कि यह बिजनेस कितना बेहतर है. यदि आप चाहे तो कपड़े बेचने की फेरी करके भी पैसे कमा सकते हैं. आप अपने कपड़े किस व्यवसाय को ऑनलाइन भी ले जा सकते हैं. Flipkart, Amazon जैसी शॉपिंग साइट पर seller account बनाकर आप अपनी कपड़े ऑनलाइन भी सेल कर सकते हैं.

14. जूस की दुकान (Juice Corner)

low investment business ideas in hindi by multi-knowledge.com
low investment business ideas in hindi by multi-knowledge.com

यदि आप गर्मियों के मौसम में बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं तो जूस की दुकान का Best business idea है. कम लागत में शुरू होने वाला यह बिजनेस आपको साल के कुछ महीनों में ही लाखों रुपए कमा कर दे सकता है. इस बिजनेस में आप तरह-तरह के फलों के जूस (अनार, आम, अनानास का जूस, गन्ने का जूस) बेच सकते हैं. अगर आपका बिजनेस अच्छा चलने लगे तो आप फलों के जूस की होम डिलीवरी भी शुरू कर सकते हैं. आप अपने जूस की एक निश्चित दुकान या गाड़ी पर Modern juice business भी शुरू कर गली अथवा मोहल्लों में जूस बेच सकते हैं.

15. नाश्ते की दुकान (Breakfast Shop)

low investment business ideas in hindi by multi-knowledge.com
low investment business ideas in hindi by multi-knowledge.com

नाश्ते की दुकान का Business शुरू करने के लिए आपके पास बस कुछ पैसे और थोड़ा सा हुनर होना आवश्यक है. आप अपने आसपास के ऐसे इलाके जहां अच्छी आबादी है वहां पर नाश्ते की दुकान का Business शुरू कर सकते हैं. इस व्यवसाय में आप चाय, नाश्ते में खाने का सामान, मिठाइयां इत्यादि का सामान जैसी चीजें बेच सकते हैं. थोड़े से पैसों में शुरू का होने वाला यह Business आपकी मेहनत और उत्साह पर आधारित है.

अगर आप इस बिजनेस में सफल हो जाते हैं तो आप अपनी दुकान को बड़े स्तर पर अच्छे ब्रांड के रूप में भी बदल सकते हैं. नाश्ता बनाने के लिए आप किसी व्यक्ति को Monthly salary पर भी रख सकते हैं अच्छी बात यह है कि इस Business में आपके परिवार के लोग भी आपकी मदद कर सकते हैं.

16. फलों की दुकान (Fruits Shop)

low investment business ideas in hindi by multi-knowledge.com
low investment business ideas in hindi by multi-knowledge.com

बहुत ही कम लागत से शुरू होने वाला यह Small Business idea साल के सभी महीने चलने वाला अच्छी कमाई का व्यवसाय है. फलों की दुकान शुरू करने के लिए आपके पास थोड़े पैसों की आवश्यकता है इसके बाद आप उन फलों को बेचकर दोबारा इस प्रक्रिया से अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं. आप अपने गांव शहर या कस्बे में फलों की रेडी लगाकर या एक निश्चित दुकान खोलकर फल बेचने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.

बिजनेस बढ़ने के साथ-साथ आप फलों की Home delivery और फलों के जूस का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं. यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास बस थोड़े 10-15k रुपए होने आवश्यक है.

17. कोचिंग सेंटर (Coaching Centre)

low investment business ideas in hindi by multi-knowledge.com
low investment business ideas in hindi by multi-knowledge.com

यदि आप पढ़े लिखे हैं और आप बच्चों को पढ़ा सकते हैं तो आप अपने घर पर ही कोचिंग सेंटर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आप यह बिजनेस zero investment मैं शुरू कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त आप अच्छे अध्यापकों को monthly salary पर रखकर भी कोचिंग संस्थान शुरू कर सकते हैं. यदि आप इस बिजनेस को थोड़े बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो आप नौकरी की तैयारी (ssc/bank/army) हेतु भी कोचिंग संस्थान शुरू कर सकते हैं.

शिक्षा के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ने के साथ-साथ यह बिजनेस भी बहुत ही बेहतर और future secure है. इन सभी के अतिरिक्त आप अपने मोहल्ले या कस्बे के कुछ लोगों के यहां घर पर जाकर उनके बच्चों को कोचिंग पढ़ा कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

18. सामान डिलीवरी का बिजनेस (Goods Delivery)

small import export business ideas in hindi
small import export business ideas in hindi by multi-knowledge.com

यदि आप ऐसे इलाके में रहते है जहां लोग Online shopping खूब करते हैं तो आपके लिए ऑनलाइन सामान की डिलीवरी का बिजनेस बहुत ही बेहतर साबित होगा. आप ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियां (flipkart, amazon, snapdeal) आदि से संपर्क कर product delivery का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास किसी विशेष योग्यता यहां ज्यादा पूंजी की आवश्यकता नहीं है.

आप Monthly salary पर कुछ लड़कों को इस काम के लिए रख सकते हैं और इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं. इन कंपनियों से जुड़ने के अतिरिक्त आप लोगों द्वारा एक शहर से दूसरे शहर में भेजे गए माल को भी deliver करने का बिजनेस कर सकते हैं.

19. नृत्य कक्षाएं (Dance Classes) 

low investment business ideas in hindi by multi-knowledge.com
low investment business ideas in hindi by multi-knowledge.com

Dance का बिजनेस बहुत ही model business है, यदि आपको अच्छा Dance करना आता है तो आप अपने आसपास लोगों को dance tuition दे सकते हैं इसके लिए आप एक dance class शुरू कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त यदि आपको डांस नहीं आता तो आप अच्छा dance master, monthly salary पर रखकर डांस क्लास शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.

अगर आपके पास अच्छी संख्या में Students हो गए तो आप अच्छे रुपए कमा सकते हैंप्रत्येक व्यक्ति से ₹500 रुपए से लेकर ₹2000 तक फीस के रूप में ले सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा investment करने की आवश्यकता भी नहीं है.

20. नर्सरी (Nursery Business)

low investment business ideas in hindi by multi-knowledge.com
low investment business ideas in hindi by multi-knowledge.com

Small business ideas में नर्सरी का व्यवसाय बेस्ट बिजनेस है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास कुछ थोड़ी सी जगह की आवश्यकता है जहां आप यह पौधे लगा सके. इस बिजनेस में आपके परिवार के सदस्यों में आपकी मदद कर सकते हैं. नर्सरी का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको ज्यादा investment करने की आवश्यकता भी नहीं है.

अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए आप पौधों को वाहन की सहायता से कस्बे अथवा शहर में भी sales करा सकते हैं. साथ ही आप अपनी website बनवाकर ऑनलाइन ऑर्डर भी ले सकते हैं और लोगों के घर पर पौधों की home Delivery भी कर सकते हैं.

21. ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour)

Best business idea in Hindi
Best business idea in Hindi

यदि आप एक महिला है और कुछ नया बिजनेस प्रारंभ करने की सोच रही है तो Beauty parlour का बिजनेस कम खर्चे में शुरू होने वाला फायदेमंद, बेहतरीन बिजनेस है. आप अपने मोहल्ले अथवा घर से ही ब्यूटी पार्लर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आप किसी भी beautician के साथ रहकर आसानी से 3-4 महीनों में ब्यूटी पार्लर का अच्छा कार्य सीख जाएंगे.

यदि आप यह बिजनेस स्वयं नहीं करना चाहती तो आप Monthly Salary पर Beautician को रख सकती है और स्वयं owner के रूप में बिजनेस को बढ़ाने का कार्य कर सकती हैं. यह बिजनेस शुरू करने के लिए बस आपके पास कुछ धनराशि होनी चाहिए. शादी पार्टियों एवं त्योहारों के दिन ब्यूटी पार्लर पर भीड़ लगी रहती है अतः इस बिजनेस में आमदनी की अपार सीमाएं हैं.

22. रियल एस्टेट बिजनेस (Real Estate Business)

Best business idea in Hindi
Best business idea in Hindi

एक Real Estate Agent का काम आपको Property दिलवाना, बिकवाना, तैयार करना इत्यादि होता है. अगर आप बहुत ही कम खर्च (zero investment) मैं कोई नया अच्छा बिजनेस प्रारंभ करने की सोच रहे हैं तो Real Estate Business आपके लिए Best है. इस व्यापार में आपको अच्छी-अच्छी properties की Details एकत्र करके रखनी होती है. जो लोग प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं, आप उन्हें यह properties दिखाइए. यदि किसी को प्रॉपर्टी पसंद आती है और वह उसे खरीदता है तो वह उसमें से 1-2% कमीशन के तौर पर ले सकते हैं. जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ेगा आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी, खासकर यह बिजनेस शहरों में अच्छे रूप से चलता है.

23. यूट्यूब चैनल (Become Youtuber)

Best business idea in Hindi
Best business idea in Hindi

अगर आपके पास किसी भी प्रकार की कोई Skill जैसे- खाना बनाना, पढ़ाना, तकनीकी ज्ञान, न्यूज़ पढ़ना इत्यादि है तो आप अपना YouTube channel शुरू कर सकते हैं. यदि आप एक अच्छे तरीके से YouTube channel शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास एक अच्छे कैमरे वाला mobile phone और एक Mice होना जरूरी है. यूट्यूब पर अच्छी-अच्छी Video upload करने के लिए आपको थोड़ी सी video editing सीखनी होगी. आज इंडिया में लाखों लोग YouTube से करोड़पति बन गए हैं जबकि उनका investment प्रारंभ में Zero ही था. YouTube channel कैसे बनाते हैं? यह सब जानकारी आपको Google पर अच्छे से free मिल जाएगी.

24. ब्लॉगिंग (Become Blogger)

New business idea 2020
New business idea 2020

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में ब्लॉगिंग सबसे Famous और Best तरीका है अगर आप भी घर बैठे बहुत ही कम पैसे किया zero investment भी कोई अच्छा बिजनेस करने की सोच रही है तो आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं. ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास एक laptop or PC का होना आवश्यक है इसके बाद आपको Domain और Hosting लेकर अपनी एक वेबसाइट बनानी होगी.

इस वेबसाइट पर आप अच्छे-अच्छे Articals लिखकर Google में रैंक कराएंगे तो आप बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. India में हजारों लोग ब्लॉगिंग का बिजनेस करते हैं और इस तरीके से लाखों रुपए महीने में कमाते हैं. ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके Famous है जैसे- Affiliate Marketing, Google AdSense, E-commerce इत्यादि. Blogging सीखने के लिए आपको google और YouTube पर बहुत अच्छी-अच्छी वीडियो एवं कोर्स free मिल जाएंगे.

25. सोशल मीडिया मैनेजर (Social Media Manager)

New business idea 2020
New business idea 2020

जब से इंडिया में JIO आया है तब से ही Digital India को बहुत ही बढ़ावा मिला है. ऐसे में इंटरनेट यूजर्स की संख्या इंडिया में दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में हर Company, famous personality को सोशल मीडिया मैनेजर की आवश्यकता होती है. आप इस बिजनेस को छोटी सी कंपनी के रूप में अकेले या कुछ लोगों के साथ मिलकर शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको Digital marketing और Social Media Marketing का कोर्स करना आवश्यक है. 3-6 महीने की अवधि में आते हैं कोर्स पूरा कर बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस का भविष्य एकदम सुरक्षित एवं अपार कमाई की संभावनाएं हैं.

26. प्रोफेशनल फ्रीलांसर (Become Freelancer)  

New business idea 2020
New business idea 2020

ऑनलाइन पैसे कमाने में Freelancing एक बहुत ही अच्छा तरीका है. शायद आप Freelancing को कोई बिजनेस ना माने, लेकिन अगर आपके पास video editing, audio editing, writing, scripting, voice over, web designing, web development, application development किसी भी प्रकार कि कोई Skill है तो आप इससे संबंधित ऑनलाइन काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं. इंडिया में बहुत सी Freelancing वेबसाइट है जिन पर घर बैठे लोग काम करके zero investment के साथ महीने के लाखों कमा रहे हैं. धीरे-धीरे आपके पास जैसे ही ऑर्डर आना प्रारंभ हो जाएंगे आप professional freelancer वन जाएंगे और अच्छी कमाई करने लगेंगे. इन वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन freelancing business शुरू कर सकते हैं.

»https://www.upwork.com/

»https://www.freelancer.com/

»https://www.fiverr.com/

27. कैटरिंग का बिजनेस (Catering Business)

New business idea 2020
New business idea 2020

शादी पार्टियों के Session में जमकर पैसा देने वाला यह बिजनेस Low investment business ideas के अंतर्गत आता है. बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए खाना बनाने का बिजनेस का मार्केट एकदम सुरक्षित और अच्छी कमाई वाला है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अच्छे हलवाई एवं बेटर की एक टीम बनानी होगी फिर आप शादी एवं पार्टियों में खाना बनाने का ऑर्डर ले सकते हैं. इस बिजनेस को आप zero investment में शुरू कर सकते हैं. बिजनेस का Promotion कराने अथवा बढ़ाने के लिए आप Event Manager से संपर्क कर सकते हैं और उसे Booking के हिसाब से कुछ Commision दे सकते हैं.

28. बेकरी / होम कैंटीन (Bakery / Home Canteen)

Small business idea in Hindi by multi-knowledge.com
Small business idea in Hindi by multi-knowledge.com

बेकरी या होम कैंटीन का बिजनेस बहुत ही सरल एवं कम पूंजी से शुरू किया जाने वाला व्यवसाय है. बेकरी का बिजनेस शुरू करके आप biscuit, Cream roll, breakfast इत्यादि बनाकर छोटी-छोटी दुकानों पर Deliver कर सकते हैं. होम कैंटीन के बिजनेस में घर हो या ऑफिस में भोजन की home delivery शुरू कर सकते हैं. यह दोनों बिजनेस long term तक चलने वाले व्यवसाय हैं. बेकरी कैंटीन के बिजनेस में आपके परिवार के सदस्य भी आपकी मदद कर सकते हैं. यदि आपको खाने का सामान बनाना नहीं आता तो आप किसी हलवाई या क्रेटर को monthly salary पर रख सकते हैं.

29. इंटीरियर डेकोरेटर (Interior Decorator)  

Small business idea in Hindi by multi-knowledge.com
Small business idea in Hindi by multi-knowledge.com

Interior Decorator का बिजनेस बहुत ही मॉडल और Unique Business Idea है. कम लागत से शुरू होने वाला यह बिजनेस आजकल बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इस बिजनेस में आप लोगों के घर, ऑफिस, किचन इत्यादि की सजावट का कार्य कर सकते हैं. इसकी शुरुआत करने के लिए आपको पेंटर, राजमिस्त्री इत्यादि से Contact बना कर रखना होगा, आप इन सभी लोगों के साथ मिलकर Order को ले सकते हैं. बड़े-बड़े शहरों आजकल Interior Decorator की अच्छी डिमांड है और भी अपने काम का अच्छा पैसा लेते हैं.

30. मोमबत्ती / अगरबत्ती का व्यवसाय (Candle / Incense stick Business)

Small business idea in Hindi by multi-knowledge.com
Small business idea in Hindi by multi-knowledge.com

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस बहुत ही कम पूंजी से शुरू होने वाला, कम मेहनत और अधिक मुनाफे का लघु उद्योग है. ऐसे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की ओर से भी बहुत से ऋण योजनाएं भी चलाई जा रही हैं. मोमबत्ती अगरबत्ती बनाना आप इंटरनेट की सहायता से घर बैठे सीख सकते हैं. तरह-तरह की मोमबत्ती बनाकर आप दुकानदारों को डायरेक्ट Sale भी कर सकते हैं. दीपावली के समय मोमबत्ती के बाजार की बड़ी डिमांड रहती है. अगरबत्ती के Business में आपको बहुत ही कम लागत पर अच्छा Profit मिल जाएगा|


♦Conclusion♦

Dear readers, उम्मीद करते हैं कि आपको अपने बिजनेस प्रारंभ करने में यह लेख helpful रहा होगा. हमारे द्वारा लिखी गई है पोस्ट ”Small Business ideas in Hindi | कम पैसे से शुरू होने वाले बिजनेस आइडिया” आपको कैसी लगी हमें Comment में जरूर बताएं. यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई सवाल पूछना है तो वह भी Comment section में जरूर पूछें साथ ही पोस्ट को अपने मित्रों के साथ Share करना ना भूले.

- Advertisement -
Editorial Team
Editorial Teamhttps://multi-knowledge.com
आप सभी पाठकों का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। Editorial Team लेखकों का एक समूह है; जो इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए महत्वपूर्ण और जानकारी से भरपूर नए लेख अपडेट करता रहता है। मल्टी नॉलेज टीम का उद्देश्य डिजिटल इंडिया के तहत प्रत्येक विषय की जानकारी उपभोक्ताओं तक मातृभाषा हिंदी में सर्वप्रथम उपलब्ध कराना है। हमारी टीम द्वारा लिखे गए लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Protected
close button