कृषि पर आधारित बिजनेस आइडिया

- Advertisement -

Agriculture Business Ideas in Hindi : नमस्कार पाठकों, एक बार फिर से हम इस लेख के माध्यम से आपके लिए लाए हैं बेहतरीन कृषि पर आधारित लाभदायक बिजनेस आईडियाज (Agriculture Business Ideas in Hindi) की पूरी जानकारी. यदि आप भी जल्दी ही कोई कृषि से संबंधित व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं तो आज बहुत से ऐसे Unique Business ideas  आपको बताएंगे जिन्हें कम लागत से शुरू करके आप अच्छे स्तर तक ले जा सकते हैं और उनसे लाखों रुपए कमा सकते हैं.  

Agriculture Business Ideas in Hindi by multi-knowledge.com
Agriculture Business Ideas in Hindi by multi-knowledge.com

हमारा देश भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां की ज्यादातर जनसंख्या का जीवन यापन कृषि पर आधारित है लेकिन जनसंख्या ज्यादा होने के कारण हमारे देश में बेरोजगारी भी एक Big Problem का रूप धारण कर रही है. देश में ज्यादातर युवा Government jobs की तलाश में सालों मेहनत कर रहे हैं किंतु सभी लोगों को नौकरी मिलना लगभग असंभव है. ऐसे में इस संकट को दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है कुटीर एवं लघु उद्योग, स्वरोजगार, बिजनेस को बढ़ावा दिया जाए.

देश की सर्वाधिक जनसंख्या कृषि से संबंधित है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है, विश्व भर में सबसे बड़ा Milk Market भारत में है. मुर्गी पालन, बकरी पालन और मछली पालन जैसे व्यवसाय में भारत विश्व में अहम स्थान रखता है ऐसे में कृषि से संबंधित बिजनेस आपके लिए एक अच्छा बिजनेस मॉडल हो सकता है.

इस लेख में हमने ऐसे New Agriculture Business Ideas in Hindi की जानकारी उपलब्ध कराई है. नीचे दिए गए कृषि से संबंधित सारे व्यवसाय युवा वर्ग के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इनमें से अधिकतर व्यवसाय आधुनिक कृषि से संबंधित है. तो चलिए कृषि से संबंधित इन बिजनेस के बारे में अच्छे से जानते हैं.

Agriculture Business Ideas in Hindi (कृषि पर आधारित फायदेमंद बिजनेस आइडिया)

यहां पर नीचे जो भी Agriculture Related Business ideas दिए गए हैं, यह सभी जैसे- युवा उद्यमी, किसान, व्यापारी, महिलाएं सभी प्रकार के लोगों को ध्यान में रख कर दिए गए हैं.

1. मछली पालन (Fisheries)

Agriculture Business Ideas in Hindi by multi-knowledge.com
Agriculture Business Ideas in Hindi by multi-knowledge.com

भारत की लगभग 65% से ज्यादा आबादी मछली खाना पसंद करती है ऐसे में यह एक बेहतरीन फायदेमंद कम लागत से शुरू होने वाला अच्छा बिजनेस मॉडल हो सकता है. फिश फार्मिंग अर्थात मछली पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको एक टैंक, तालाब या बड़ा सा आधुनिक तकनीकी वाला फिश पूल लगाना होगा और उसमें मछलियों के छोटे-छोटे बच्चे डालकर, उनके चारे पानी की व्यवस्था कर आप उन्हें बड़ा करके मछली मार्केट में बेच सकते हैं. आप मछली पालन का व्यवसाय अपने गांव शहर अथवा कस्बे से थोड़ा प्रशिक्षण लेने के पश्चात शुरू कर सकते हैं. प्रशिक्षण लेने के लिए भारत सरकार या अन्य संस्थाओं के किसी प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं. छोटे से शुरू कर आप इस व्यवसाय को अच्छी Level तक ले जा सकते हैं.

2. मधुमक्खी पालन (Beekeeping)

Agriculture Business Ideas in Hindi by multi-knowledge.com
Agriculture Business Ideas in Hindi by multi-knowledge.com

कृषि से संबंधित लघु उद्योगों में मधुमक्खी पालन का व्यवसाय एक आधुनिक Business idea है. कम लागत से शुरू होने वाला यह भारत और विदेशों में काफी चर्चित बिजनेस मॉडल है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पहले इसके बारे में प्रशिक्षण लेना चाहिए उसके बाद आप मधुमक्खी पालन से शहद प्राप्त करके स्कोर Market में बेच सकते हैं साथ ही आप मधुमक्खियों के छत्ते से मोम बना कर भी Sale कर सकते हैं और इसके बदले में अच्छे पैसे कमा सकते हैं. कृषि से संबंधित यह व्यवसाय युवाओं के लिए खासकर फायदेमंद है.

3. डेयरी बिज़नेस (Dairy Business)

Agriculture Business Ideas in Hindi by multi-knowledge.com
Agriculture Business Ideas in Hindi by multi-knowledge.com

विश्व दूध उत्पादन में भारत का प्रथम स्थान है. हमारे देश में प्रत्येक घर में लगभग रोजाना दूध का प्रयोग किया जाता है ऐसे में दूध का व्यवसाय सदाबहार, अधिक मुनाफे का बिज़नेस आईडिया है. हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में लघु एवं सीमांत किसान डेयरी फार्म के Business से दूध उत्पादन के Market से अच्छी Earning कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2014 से लेकर साल 2017 तक डेयरी किसानों की आय में 23.77% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. आप भी लघु, मध्यम एवं बड़े स्तर की डेयरी फार्म में अच्छे दुग्ध पशु पालकर दूध का व्यवसाय कर सकते हैं.

4. मुर्गी पालन (Poultry Form)

Agriculture Business Ideas in Hindi by multi-knowledge.com
Agriculture Business Ideas in Hindi by multi-knowledge.com

ग्रामीण क्षेत्रों, कस्बा शहरों के किनारे किए जाने वाला मुर्गी पालन का व्यवसाय कृषि से संबंधित, कम लागत में शुरू होने वाला लाभदायक बिजनेस आइडिया है. भारत में अंडे और चिकन (मांस) का एक बड़ा बाजार है साथ ही यह सभी चीजें विदेशों में भी निर्यात की जाती हैं. Poultry farm जिसके लिए सरकार बहुत कम व्याज दर पर ऋण भी देती है, बिजनेस को आप थोड़ा सा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने गांव शहर से प्रारंभ कर सकते हैं और अच्छा लाभ कमा सकते हैं. इसे शुरू करने के लिए आपको अच्छी सी जगह चुन कर उस पर Poultry farm बनवाना होगा इसके पश्चात आपको चूजे खरीद कर उन्हें बड़ा होने तक उनकी सही ढंग से देखभाल करनी होगी. माल को बाजार तक पहुंचाने अथवा लाने के लिए आप Transport की व्यवस्था भी कर सकते हैं.

5. तिगरी उद्योग (Pig Farm)

Agriculture Business Ideas in Hindi by multi-knowledge.com
Agriculture Business Ideas in Hindi by multi-knowledge.com

भारत में सूअर पालन यानी Pig Farming वैसे तो यह व्यवसाय कुछ विशेष लोग ही करते हैं किंतु यदि आप अधिक लाभ कमाने वाला कोई Business प्रारंभ करना चाहते है तो यह आपके लिए Best है. हमारे देश में सामाजिक प्रतिबंध के कारण यही व्यवसाय कम मात्रा में किया जाता है लेकिन खासकर नवयुवक इस बिजनेस में आगे बढ़ कर आए हैं क्योंकि यहां Benefit अच्छा है. प्रशिक्षण के साथ pig Farming करके अच्छा बिजनेस चला सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप सरकार से loan भी लेकर आबादी से दूर Pig farm बनाकर इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं.

6. नर्सरी फार्म (Nursery Form)

Business Ideas in Hindi by multi-knowledge.com
Business Ideas in Hindi by multi-knowledge.com

नर्सरी फार्म का बिजनेस Low investment Agriculture Business Ideas में Best है क्योंकि यहां आप पौधों को बेचकर पर्यावरण को शुद्ध करने का कार्य करके एक Social Work भी करेंगे और मुनाफा भी कमा सकेंगे. नर्सरी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक प्लॉट या खेत की आवश्यकता होगी जहां आप अपना Nursery plant लगा सके आपको आपके प्लांट पर कार्य करने वाले कुछ लोगों की भी आवश्यकता होगी. अच्छी किस्म के पौधे की नर्सरी लगाकर उन्हें बाजार में बेच सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने से पहले यदि आप पौधों के विषय में थोड़ा प्रशिक्षण (नाबार्ड या अन्य किसी संस्था द्वारा, Books या फिर YouTube से) ले तो और बेहतर होगा. पौधों से संबंधित किट- पतंगों, प्रजातियों, बीमारियों इत्यादि के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करें.

7. एलोवेरा उत्पादन (Aloevera Production)

Business Ideas in Hindi by multi-knowledge.com
Business Ideas in Hindi by multi-knowledge.com

सुनने में एलोवेरा का व्यवसाय साधारण लगता है किंतु आज आपको बता दी Multi National companies एलोवेरा के बिजनेस में अपनी रुचि दिखा रही है. Medicine, Health care product और कई तरह से इस्तेमाल होने वाले एलोवेरा का व्यवसाय कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाने का का बेहतरीन तरीका है. आजकल किसान एलोवेरा की खेती कर उसे बड़ी बड़ी कंपनी मैं Direct कच्चे माल के रूप में भेजकर अच्छा पैसा कमा रहे हैं. एलोवेरा का बिजनेस आप दो तरह से कर सकते हैं एलोवेरा की खेती एलोवेरा प्रोडक्टों का उत्पादन करके.

Good planning से शुरू कर Aloevera Product Manufacturing के इस व्यवसाय को आप बहुत बड़े स्तर तक ले जा सकते हैं. आप अपनी उद्योग में Aloevera jail, Aloevera juice, aloe vera skin care जैसे बहुत से उत्पाद बना सकते हैं जिनकी बाजार में बहुत मांग है.

8. अचार फैक्ट्री (Pickle Factory)

Business Ideas in Hindi by multi-knowledge.com
Business Ideas in Hindi by multi-knowledge.com

यदि आपके पास बजट कम है और आप अच्छे मुनाफे का कोई कम परिश्रम वाला लघु उद्योग शुरू करने की सोच रहे हैं तो आप अचार बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. छोटे स्तर में परिवार के लोगों के साथ मिलकर आप इस बिजनेस को शुरू करके मार्केट में एक Brand Level तक ले जा सकते हैं. बाजार से कच्चे फल या सब्जियां खरीद कर आप उसका अचार बनाकर बाजार में भेज सकते हैं आप जितना बेहतरीन अचार बनाएंगे आपकी मार्केट में उतनी ही Demand होगी. अच्छा अचार बनाने के लिए आपको, विभिन्न प्रकार के Pickle Recipes सीखनी होगी जिनके लिए सबसे बेहतरीन तरीका आज के समय में Youtube है. बहुत से स्वयं सहायता समूह द्वारा छोटे स्तर से शुरू किया गया यह लघु उद्योग आज एक Brand के Succesful हैं. आप भी इस व्यवसाय में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.

9. दाल / आटा या चावल मिल (Pulse / Flour or Rice Mill)

Business Ideas in Hindi by multi-knowledge.com
Business Ideas in Hindi by multi-knowledge.com

प्रत्येक मनुष्य की आवश्यकता वाले उत्पादों से संबंधित दाल, आटा या चावल मिल शुरू करने का बिजनेस आपके लिए Golden Idea साबित हो सकता है. आटा चावल मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताओं में से ऐसे में इनकी बाजार में सदाबहार मांग भी है. दाल, आटा या चावल मिल का लघु उद्योग आप यदि Good Planning और पूरी ईमानदारी, परिश्रम से करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी. व्यवसाय को शुरू कर ने के लिए आपको एक खाली स्थान पर मिल बनवाना होगा और फिर आप किसानों से कच्चा माल (कच्चीदाल, गेहूं ,धान) लेकर उसकी कुटाई पिसाई और Packing करके बाजार में Sell कर सकते हैं. इस लघु उद्योग में निवेश भी काफी कम है यदि आप चाहे तो बैंक से मुद्रा योजना या अन्य किसी योजना के तहत लोन भी ले सकते हैं.

10. कृषि केंद्र (Agricultural Center)

 low investment Business Ideas in Hindi by multi-knowledge.com
low investment Business Ideas in Hindi by multi-knowledge.com

यदि आप ऐसे Area में रहते हैं जहां की अधिकतर लोग खेती करना पसंद करते हैं और वहां एक कृषि केंद्र की आवश्यकता है तो आप इस बिजनेस कोई Start कर सकते हैं. इस बिजनेस में आप अपने मोहल्ले, कस्बे या शहर में एक दुकान खोल कर खेती में आवश्यकता वाली वस्तुएं जैसे- कीटनाशक दवाइयां, बीज, कृषि यंत्र इत्यादि Sell कर सकते हैं, यदि आपको कृषि से संबंधित अच्छी जानकारी है तो आप किसान भाइयों के लिए Agriculture advisor के रूप में भी कार्य कर सकते हैं. Low investment से शुरू होकर यह व्यवसाय अच्छा मुनाफा दे सकता है.

11. मशरूम की खेती (Mushroom Farming)

 low investment Business Ideas in Hindi by multi-knowledge.com
low investment Business Ideas in Hindi by multi-knowledge.com

मशरूम बाजार में सबसे ज्यादा महंगी बिकने वाली सब्जियों में से एक है. मशरूम शाकाहारी और मांसाहारी दोनों ही प्रकार के लोग खाना पसंद करते हैं. बड़े-बड़े होटल, शादी पार्टियों के समय मशरूम की अच्छी Demand रहती है. मशरूम की खेती का व्यवसाय कम लागत से शुरू होने वाला Modern Agriculture Business Idea है. मतलब यह आपके लिए अच्छा मुनाफा देने वाला फायदेमंद Business idea साबित हो सकता है. यदि आप मशरूम की खेती करने से पहले इसके बारे में थोड़ा सा प्रशिक्षण लेले तो और भी बेहतर होगा.

12. जैविक खाद उत्पादन (Organic Manure Production)

 low investment Business Ideas in Hindi by multi-knowledge.com
low investment Business Ideas in Hindi by multi-knowledge.com

गोबर, पेड़ों के पत्ते, सुखी फसलों इत्यादि से जैविक खाद बनाकर फसलों के लिए किसानों को बेचने का व्यवसाय आजकल काफी Famous हो गया है. खासकर पढ़े-लिखे युवा उद्यमी, लघु उद्योग के तौर पर इस व्यवसाय में अच्छी रुचि दिखा रहे हैं. देशभर में हजारों की संख्या में Compost Manure बनाने के Plant शुरू किए जा रहे हैं. कम लागत में बनने वाली यह खाद फसलों के लिए अत्याधिक लाभदाई है ऐसे में इसकी मांग भी काफी रहती है. खाद बनाने में बहुत कम खर्च आता है और यह अच्छे दाम पर बिकती है. यदि आप भी कुछ इस प्रकार का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो Compost Manure बनाने का प्लांट शुरू कर सकते हैं. अच्छी Business planning के साथ इस व्यवसाय को शुरू करिए सफलता अवश्य मिलेगी.


♦Conclusion♦

आशा करते हैं कृषि पर आधारित यह सभी व्यवसाय आपको बहुत अच्छे लगे होंगे. यदि आपको हमारी यह पोस्ट “Agriculture Business Ideas in Hindi | कृषि पर आधारित बिजनेस आइडिया” पसंद आई हो तो Comment करके जरूर बताएं और साथ ही इसे अपने मित्र एवं संबंधियों के साथ Share करना ना भूले.

- Advertisement -
Editorial Team
Editorial Teamhttps://multi-knowledge.com
आप सभी पाठकों का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। Editorial Team लेखकों का एक समूह है; जो इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए महत्वपूर्ण और जानकारी से भरपूर नए लेख अपडेट करता रहता है। मल्टी नॉलेज टीम का उद्देश्य डिजिटल इंडिया के तहत प्रत्येक विषय की जानकारी उपभोक्ताओं तक मातृभाषा हिंदी में सर्वप्रथम उपलब्ध कराना है। हमारी टीम द्वारा लिखे गए लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Protected
close button