समय के महत्व पर निबंध

- Advertisement -

इसमें कोई दो राय नहीं है कि समय सर्वाधिक मूल्यवान है। यह ऐसा प्रक्रम है जो किसी के लिए नहीं रुकता। दौलत और शोहरत सभी समय के आगे नतमस्तक हैं, इन सभी को पुनः पाया जा सकता है; किंतु गुजरे हुए कीमती वक्त को वापस नहीं लाया जा सकता। समय के महत्व का हम इस प्रकार समझ सकते हैं; कोई इसका सदुपयोग के साथ परिश्रम करके देश-दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन जाता है तो कोई अपना संपूर्ण जीवन निरर्थक यूं ही गवा देता है । संसार की सारी सफलताएं और विफलताएं समय चक्र से होकर गुजरती है; अतः जिसने समय को पहचान कर इसका सही प्रयोग कर लिया; वह अवश्य सफल होगा। यहां हम समय के महत्व पर हम कुछ निबंध प्रस्तुत कर रहे हैं:

समय के महत्व पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on Value of Time in Hindi)

समय के महत्व पर निबंध - Value of Time Essay in Hindi

निबंध 1 (300 शब्द)

जीवन में बीता हुआ समय कभी लौट कर वापस नहीं आता यह परम सत्य है । हमें इस सत्य को को ध्यान में रखकर अपने जीवनकाल के प्रत्येक क्षण को कीमती समझते हुए उसका सदुपयोग करना चाहिए। जीवन बहुत लंबा है ऐसा सोचकर हम बहुत से कामों को रोजाना कल के भरोसे छोड़ देते हैं।

विद्यार्थी अपनी शिक्षा के दौरान सोचते हैं कि अभी तो काफी समय है परीक्षा नजदीक आने पर पढ़ाई कर लेंगे किंतु । वे इस आदत से शिकार हो जाते हैं।  एक समय पर परीक्षा सामने आ जाती और वह कुछ नहीं पढ़ पाते है । बाद में वह पछताते यदि वह समय का सदुपयोग करते और अच्छे से पढ़ाई करते तो परीक्षा में उन्हें निराश ना होना पड़ता। किंतु किसी ने सच ही कहा है कि ‘बाद पछताए का होई जब चिड़िया चुग गई खेत।’

हम सभी जानते हैं कि जीवन में प्रत्येक कार्य के लिए एक निश्चित समय निर्धारित है अर्थात हमें सही समय पर सही काम करना चाहिए, जैसे – मनोरंजन के समय पढ़ाई पर ध्यान नहीं देना चाहिए किंतु पढ़ने के समय मनोरंजन, खेलकूद के बारे में भी तनिक नहीं सोचना चाहिए।

यदि हम समय के विरुद्ध सोने के समय जागगे और जागने के समय सोएंगे तो हमारे स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव अवश्य पड़ेगा। जीवन में ना जाने कितने दिन हमारी दिनचर्या अव्यवस्थित होने के हमारा कीमती समय महत्वहीन हो जाता है।

मेहनती और स्वयं के प्रति ईमानदार व्यक्ति के पास कभी भी समय की कमी नहीं होती और ना ही पर अपना कीमती समय व्यर्थ में बर्बाद है, जबकि एक आलसी व्यक्ति के पास जीवन में कोई उद्देश्य ना होने अथवा अव्यवस्थित जीवन शैली के कारण उनका ज्यादातर समय व्यर्थ में बीतता है। जीवन में सफलता भी ऐसे ही व्यक्ति के कदम चूमती है जो समय के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ता है जो समय को महत्व नहीं देता समय उससे भी महत्व नहीं देता है।

निबंध 2 (400 शब्द)

समय का पहिया किसी के लिए एक क्षण भी नहीं रुकता । कोई कितना धनवान है, कितना विद्वान है या कितना बलवान है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता किसी। चाहे राजा हो या प्रजा कोई समय के चक्र को नहीं रोक सकता और ना ही इसमें बदलाव कर सकता है। बुद्धिमान व्यक्ति समय के साथ कदम मिलाकर चलते हैं और अपने जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं। जो लोग समय के महत्व को नहीं समझते और आलस में अपना जीवन व्यतीत करते हैं सदैव ही परेशानियों से घिरे रहते हैं।

समय की कीमत को ना पहचानने वाले व्यक्ति जो सदैव अपने काम को आने वाले कल के भरोसे छोड़ देते हैं। जीवन में सिर्फ निराशा और अफसोस के भागीदार बनते हैं। कबीर दास ने समय के महत्व पर एक महत्वपूर्ण दोहे ने सच ही कहा है कि

‘काल करे सो आज कर, आज करे सो अब ।
पल में प्रलय होएगी, बहुरि करेगा कब ॥’

अर्थात कल के भरोसे कुछ नहीं छोड़ना चाहिए बल्कि जो कल करने वाले हैं, उसे आज ही करना चाहिए। जो आज करने वाले हो उसे अभी करो एक दिन समय समाप्त हो जाएगा फिर तुम्हारे हाथ में कुछ नहीं रहेगा।

वैसे तो समय का महत्व समझना सभी के लिए आवश्यक है किंतु मुख्य रूप से विद्यार्थी जीवन में यह अत्यंत आवश्यक है कोई व्यक्ति अपने जीवन काल में क्या बनेगा उसकी नीव यहीं से प्रारंभ होती है। विद्यार्थियों को अपने समय को स्वर्ण से भी ज्यादा महत्व देना चाहिए। अपने दैनिक क्रियाकलाप की एक रूपरेखा एवं समय सारणी बनानी चाहिए और उसके अनुरूप एक उद्देश्यपूर्ण जीवन जीना चाहिए।

स्वास्थ्य की दृष्टि से भी समय का महत्व समझने वाले लोग प्रतिदिन सूर्योदय से पहले उठकर व्यायाम एवं कसरत करते हैं, सुबह शुद्ध वायु लेते हैं और सही समय पर संतुलित भोजन ग्रहण करते हैं। वे शारीरिक एवं मानसिक दोनों ही प्रकार से अच्छा महसूस करते हैं। जबकि एक आलसी और निठल्ले व्यक्ति की अस्त-व्यस्त दिनचर्या के कारण वह शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ रहता है। बीमारियों और मानसिक पीड़ा का भी शिकार होता है। ऐसा व्यक्ति अपना अधिकतर समय निरर्थक कार्यों में व्यतीत करता है।

यदि वास्तव में कोई अपने समय का सदुपयोग करना चाहता है तो यह केवल एक सुव्यवस्थित दिनचर्या से ही संभव है। मानव जीवन में विकास एवं आत्मशांति तभी संभव है जब हम समय के पहिए के साथ चला जाए।  एक सार्थक जीवन के लिए आवश्यक है, जीवन के हर पल को ऐसे जिया जाए कि जैसे वह आखिरी हो।

निबंध 3 (500 शब्द)

एयरपोर्ट से उड़ने वाला विमान कभी किसी की प्रतीक्षा नहीं करता, यदि कोई देरी से पहुंचता है तो वह अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाता; ठीक इसी प्रकार समय भी किसी का इंतजार नहीं करता। आप किसी देश के राजा हैं या कोई गरीब, आप इतने विद्वान हैं या इतने ताकतवर इससे समय को कोई फर्क नहीं पड़ता है; समय सभी के लिए समान गति से कार्य करता है।

इतिहास के सभी महान और सफल पुरुषों ने जीवन में सफलता के मार्ग का मुख्य बिंदु समय के महत्व को बताया है। जो व्यक्ति समय की उपयोगिता से परिचित होकर जीवन में निरंतर परिश्रम के साथ एक व्यवस्थित कार्य प्रणाली से आगे बढ़ता है; वह निश्चित ही सफलता का स्वामी बनता है।

जिस प्रकार यदि सही समय पर बारिश ना आए तो किसान की फसल सूख जाती है और अनिश्चित समय पर बारिश आने से फसल बर्बाद हो जाती है। इसी प्रकार प्रत्येक क्रिया के लिए एक निश्चित समय अवधि निर्धारित होती है। जिसमें आवश्यक कार्य करने से ही वह सार्थक बनता है।

मनोरंजन जीवन में आवश्यक है किंतु सही समय पर। कई बार मनोरंजन के कारण हम रात को देर से सोते हैं और अगले दिन की अपनी पूरी कार्यप्रणाली को शारीरिक और मानसिक तौर पर अव्यवस्थित कर लेते हैं अतः हमें सही समय पर सही काम करना चाहिए।  समझदार व्यक्ति अपने जीवन के पल पल को बहुत कीमती मानते हैं और छुट्टियों के दिनों को भी आराम के बजाय, मेहनत के साथ ऐसे कार्यों में व्यतीत करते हैं; जिनसे उनका विकास हो, जबकि दूसरी ओर आलसी व्यक्ति अपने काम-काज के दिनों को भी उद्देश्यरहित बना देते हैं।

धन दौलत, स्वास्थ्य, सम्मान यह सभी पुनः अर्जित किए जा सकते हैं; किंतु यदि एक बार हाथ से कीमती समय निकल गया; वह वापस नहीं आएगा। युवावस्था और विद्यार्थी जीवन में समय के महत्व पर विशेष ध्यान देना चाहिए; क्योंकि यही वह समय है जब हम अपने जीवन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए हर तरह से तैयार होते हैं।

जो व्यक्ति अपने प्रत्येक दिन की एक निश्चित प्रणाली बनाकर; अपने उद्देश्य के प्रति जीवन व्यतीत करता है; वह उन लोगों की तुलना में अधिक सफलता हासिल करता है; जिनका अधिकतर समय व्यर्थ की बातें बनाने में गुजर जाता है। संपूर्ण संसार समय के अनुसार स्वतंत्रता पूर्वक चल रहा है; कुछ लोग इसके सदुपयोग कर रहे हैं तो कुछ दुरुपयोग। अतः हमें सोने का समय, कार्य करने का समय, आनंद का समय, पढ़ाई का समय यह सभी सुनियोजित करके जीवन के प्रत्येक दिन को सार्थक ढंग से व्यतीत करना चाहिए।

आज आपने क्या सीखा ):-

यहां हमने आपको समय के महत्व पर छोटे तथा बड़े निबंध उपलब्ध कराए हैं। उम्मीद करते हैं आप यह सीख गए होंगे कि इस विषय पर निबंध कैसे लिखना है। यदि हमारे द्वारा लिखे गए यह निबंध आपके लिए उपयोगी साबित हुए हैं तो अपने मित्रों के साथ SHARE करना ना भूले।

- Advertisement -
Editorial Team
Editorial Teamhttps://multi-knowledge.com
आप सभी पाठकों का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। Editorial Team लेखकों का एक समूह है; जो इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए महत्वपूर्ण और जानकारी से भरपूर नए लेख अपडेट करता रहता है। मल्टी नॉलेज टीम का उद्देश्य डिजिटल इंडिया के तहत प्रत्येक विषय की जानकारी उपभोक्ताओं तक मातृभाषा हिंदी में सर्वप्रथम उपलब्ध कराना है। हमारी टीम द्वारा लिखे गए लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Protected
close button