मेरा प्रिय मित्र पर निबंध

- Advertisement -

हर उम्र और हर जगह पर, हमारे नएं नएं दोस्त बनते रहते हैं। घर के पास, स्कूल में,  कॉलेज में, ऑफिस में या समाज में हमारे कई मित्र होते हैं। जिस पर हम आंख बंद करके विश्वास कर सकते हैं और उसे अपने मन की हर बात बता सकते हैं। कोई भी समस्या आने पर हमें, सबसे पहले उसी की याद आती है। क्योंकि हमें विश्वास होता है कि, हमारा वही मित्र हमारा सही मार्गदर्शन करेगा। यहां हमने मेरा प्रिय मित्र पर कुछ निबंध प्रस्तुत किए हैं :

मेरा प्रिय मित्र पर छोटे एवं बड़े निबंध (Short and Long Essay on My Best Friend in Hindi)

मेरा प्रिय मित्र पर निबंध - My Best friend Essay in Hindi

प्रथम निबंध (150 शब्द)

मेरा नाम अजय है। मैं कक्षा 8 का विद्यार्थी हूं। मैं जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर बरेली में पढ़ता हूं। मेरा सबसे अच्छा मित्र आशीष है। वह हमारे पास रहने वाली हमारे पड़ोसी अंकल शर्मा जी का बेटा है। मेरी और आशीष की दोस्ती लगभग 7 साल पुरानी है। वह मेरा प्रिय मित्र है।

हम दोनों एक ही कक्षा में सहपाठी है। हम दोनों मित्र साथ-साथ विद्यालय जाते हैं आवश्यकता पड़ने पर हम एक दूसरे की पढ़ाई में मदद करते हैं। आशीष बहुत ही सरल एवं विनम्र स्वभाव का छात्र है। उसके बोलने का तरीका बहुत ही मधुर है जो हर किसी का आसानी से हृदय जीत सकता है यही कारण है कि वह मेरा परम मित्र है।

हम दोनों को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है । रोज शाम को हम स्टेडियम में क्रिकेट खेलने जाते हैं। आशीष काफी होनहार और होशियार लड़का है । वह हमारी कक्षा में हमेशा प्रथम आता है। वह अपने माता पिता की सारी बातें मानता है। आशीष हर उठ कर अपने माता पिता की चरण स्पर्श करता है।

शारीरिक तौर पर भी वह काफी मजबूत है। वह प्रतिदिन सुबह उठकर व्यायाम करता है। मैं भी उसे अपने हृदय से पसंद करता हूं । कहा जाता है कि सच्चा मित्र भगवान का तोहफा होता है। मुझे हमारी मित्रता पर गर्व है।


द्वितीय निबंध (250 शब्द)

प्रस्तावना :

मित्रों का हमारे जीवन में क्या महत्व है, यह हम सभी अच्छी तरह जानते हैं। हम सभी के मित्र होते हैं और मित्रों के साथ हम बहुत ज्यादा खुश भी रहते हैं। हम सभी अपने जीवन में बहुत सारे मित्र बनाते हैं और उनके साथ ही अपना ज्यादा समय बिताते हैं। लेकिन, फिर भी उनमें से एक दोस्त ऐसा होता है, जो हमें बहुत ज्यादा अच्छा लगता है।

मेरा प्रिय मित्र

मेरे बहुत सारे मित्र हैं। अजय भी मेरा मित्र हैं। वह मेरे सभी मित्रों में से मुझे सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। वह भी मुझे बहुत पसंद करता है। वह मेरे घर के बिल्कुल पास में रहता है। हमारी दोस्ती बहुत पुरानी और गहरी है।

बचपन से ही हम साथ खेलते हैं। हम एक ही स्कूल में पढ़ते है, और रोज साथ साथ ही स्कूल जाते हैं।  पूरे मोहल्ले और स्कूल में हमारी दोस्ती बहुत प्रसिद्ध है। हम आपस में बहुत लड़ते भी है, लेकिन जल्दी ही फिर से एक हो जाते हैं।

वह मुझसे एक साल बड़ा है। अजय पढने में बहुत तेज है, इसलिए वह पढ़ाई में मेरी सहायता करता है। पड़ोसी होने के कारण हमारे माता-पिता में भी अच्छी मित्रता है। हम दोनों ही अपने माता-पिता की बात मानते हैं, और अच्छे बच्चों की तरह रहते हैं इसलिए वे भी हमारी दोस्ती से बहुत खुश हैं।

निष्कर्ष :

हमें सही मार्ग दिखाने वाला, मुश्किल में हमारा साथ देने वाला और हमारी बातों को सुनने और समझने वाला ही हमारा प्रिय मित्र यानी बेस्ट फ्रेंड होता है। जीवन में यदि सभी को मेरे मित्र जैसे अच्छे मित्र मिल जाएं, तो यह हमारे लिए बहुत ही अच्छी बात है। ऐसे मित्रों को हमेशा संभालकर रखें।


तृतीय निबंध (300 शब्द)

प्रस्तावना :

हम सभी बहुत से रिश्तों से जुड़े हुए होते हैं। और हर रिश्ता हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। दोस्ती का भी एक रिश्ता होता है, जो कि हर व्यक्ति के लिए बहुत ही खास होता है। हम अपने मित्र से, अपने मन की बात खुलकर कह सकते हैं। मित्र हमारे हर सुख और दुख का साथी होता है। एक अच्छा मित्र, हर समय हमारी मदद करने के लिए तैयार रहता है, और हमें हमेशा सही सलाह देता है। हम बहुत सी बातों के लिए, अपने मित्रों पर निर्भर होते हैं।

मेरा सच्चा मित्र

यूं तो, घर के आसपास और विद्यालय में, मेरे बहुत सारे मित्र हैं और मैं सभी को पसंद करता हूं। लेकिन उन सभी में से, दीपक मुझे सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। दीपक भी मुझे बहुत पसंद करता है। दीपक एक समझदार और होनहार लड़का है।

वह पढ़ने में बहुत तेज है, इसलिए वह पढ़ाई में हमेशा मेरी मदद करता है। उसके साथ रहकर, मैंने बहुत अच्छी बातें सीखी है। मेरे मम्मी पापा को भी दीपक बहुत अच्छा लगता है। वह मुझे हमेशा दीपक के साथ रहने के लिए कहते हैं। वह मेरे घर के पास ही रहता है।

कभी कभी दीपक, गलती करने पर मुझे डांटता भी है और समझाता भी हैं। वह भी हर बात में मेरी सलाह लेता है। हम दोनों ही एक दूसरे के साथ बहुत खुश रहते हैं। सुबह हम साथ में स्कुल जाते हैं और शाम को, साथ में खेलते हैं और खुब मस्ती भी करते हैं। लेकिन खेलने के पहले अपना होमवर्क जरुर पूरा कर लेते हैं।

हम दोनों में कभी कभी छोटी मोटी लड़ाई भी हो जाती हैं, लेकिन हम जल्दी ही उसे सुलझा लेते हैं। दीपक और मेरी मित्रता, हमेशा ऐसी ही रहे और हम हमेशा एक दुसरे के मित्र बनें रहे यही मेरी भगवान से प्रार्थना है।

निष्कर्ष :

मित्र और मित्रता, हमारे जीवन में बहुत मायने रखते हैं। लेकिन मित्र बनाते समय हमेशा सोच समझकर ही मित्र बनाएं। एक अच्छा मित्र, हमें हमेशा बुराई से बचाता है और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।


चतुर्थ निबंध (400 शब्द)

प्रस्तावना:

हर व्यक्ति के जीवन में मित्र बहुत जरूरी होते हैं। मित्रों के बिना हमारा जीवन अधूरा सा होता है। मित्र हमारे सुख-दुख के साथी होते हैं, जिनके साथ हम अपनी हर बात कर सकते हैं। जरुरी नहीं है कि हमारे बहुत सारे मित्र हो, लेकिन कम से कम एक, अच्छा और सच्चा मित्र तो हर किसी की जिंदगी में होना ही चाहिए, क्योंकि एक सच्चा मित्र, हमारे जीवन का वह आधारस्तम्भ होता है, जो हमारे जीवन को आधार देकर, मजबूत बनाता है।

हमारी हर परेशानी को दूर करता है और हर परिस्थिति में हमारा साथ देता है। हमें सही गलत का अहसास कराने वाला भी हमारा सच्चा मित्र होता है, वह हमें गलत रास्ते पर जाने से रोकता है और हमारा सही मार्गदर्शन करता है।

मेरा मित्र, मेरी प्रेरणा

गौतम मेरा सबसे अच्छा मित्र हैं। हम दोनों को एक दूसरे के साथ समय बिताना अच्छा लगता है। हमारे और भी कई मित्र हैं। हम उन सब के साथ भी घुल-मिल कर रहते हैं। लेकिन हमारी दोस्ती सबसे अलग है। हम हमेशा एक दुसरे का साथ देते हैं। हमारी रुचियां अलग अलग है, लेकिन इससे हमारी दोस्ती पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।

उसे खेलकूद में रुचि है तो मुझे पढ़ाई करना अच्छा लगता है। वह बहुत अच्छा क्रिकेट खेलता है, और स्कूल की क्रिकेट टीम का कप्तान भी है। गौतम पढ़ने में थोड़ा कमजोर है इसलिए, मैं समय पर पढ़ाई में उसकी मदद करता हूं।

गौतम से मैंने बहुत सी अच्छी बातें सीखी है। वह अपने मम्मी पापा की हर बात मानता है और कभी भी उनसे बहस नहीं करता है। वह सबसे मिलजुल कर और प्यार से रहता है। अपनी क्रिकेट टीम में भी वह सबके साथ एक जैसा व्यवहार करता है, इसलिए टीम के सभी खिलाड़ी उसकी हर  बात मानते हैं।

गौतम के हंसमुख स्वभाव की वजह से, पढ़ाई में कमजोर होने के बावजूद, हमारे सभी शिक्षकों को वह बहुत प्रिय है। बड़ा होकर वह एक अच्छा खिलाड़ी या फिर एक शेफ बनना चाहता है और मैं साइंटिस्ट बनना चाहता हूं। हम दोनों के लक्ष्य अलग अलग है लेकिन हम एक दूसरे को आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं।

हमारे कारण, हमारे मम्मी पापा की भी आपस में दोस्ती हो गई है। वे रोज तो नहीं मिलते हैं, लेकिन महिने में एक बार तो हम सभी खाने पर मिलते हैं। हमारी दोस्ती से, हमारे मम्मी पापा को भी खुशी होती है, और वे हमें हमेशा एक साथ रहने के लिए कहते हैं।

मेरा मित्र गौतम, बहुत ही मेहनती हैं। वह सुबह पांच बजे उठ जाता है और खेल की प्रेक्टिस करता है। हम दोनों के घर ज्यादा दूर नहीं है, इसलिए वह रोज मुझे भी अपने साथ जॉगिंग के लिए लेकर जाता है। इससे मेरा स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। उसकी मेहनत देखकर मुझे भी अपने लक्ष्य को पाने की प्रेरणा मिलती है। जिस तरह वह पूरी लगन और मेहनत से, अपने खेल पर ध्यान देता है, उससे प्रेरित होकर, मैं भी अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देता हूं। मेरा मित्र गौतम, मेरा प्रिय मित्र ही नहीं, बल्कि मेरी प्रेरणा भी है।

निष्कर्ष :

हमारे जीवन की कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिन्हें हम सबको नही बता सकते हैं। लेकिन मन में भी नहीं रखना चाहते हैं, ऐसे में हमें जरुरत होती है किसी ऐसे व्यक्ति की, जो हमारी बात सुने, समझें और उसे अपने तक ही सीमित रखें, यानी कि किसी को भी ना बताएं। तब हमें हमेशा हमारे प्रिय मित्र की याद आती है।

जीवन में गौतम जैसे मित्र कभी कभी मिलते हैं, जो आपके मित्र होकर आपकी प्रेरणा बन जाते हैं। ऐसे मित्रों का हमेशा सम्मान करना चाहिए और हमेशा उनके साथ रहना चाहिए।


आज आपने क्या सीखा ):-

यहां हमने आपको मेरा प्रिय मित्र पर छोटे तथा बड़े निबंध उपलब्ध कराए हैं। उम्मीद करते हैं आप यह सीख गए होंगे कि इस विषय पर निबंध कैसे लिखना है। यदि हमारे द्वारा लिखे गए यह निबंध आपके लिए उपयोगी साबित हुए हैं तो अपने मित्रों के साथ SHARE करना ना भूले।

- Advertisement -
Editorial Team
Editorial Teamhttps://multi-knowledge.com
आप सभी पाठकों का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। Editorial Team लेखकों का एक समूह है; जो इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए महत्वपूर्ण और जानकारी से भरपूर नए लेख अपडेट करता रहता है। मल्टी नॉलेज टीम का उद्देश्य डिजिटल इंडिया के तहत प्रत्येक विषय की जानकारी उपभोक्ताओं तक मातृभाषा हिंदी में सर्वप्रथम उपलब्ध कराना है। हमारी टीम द्वारा लिखे गए लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Protected
close button