संदीप महेश्वरी की प्रेरक जीवनी

- Advertisement -

Sandeep Maheshwari Biography in Hindi: जब हम किसी काम से हताश हो जाते हैं और हमारा मन उस काम को छोड़ने का करता है तब ऐसे में बात आती है मोटिवेशन की और मोटिवेशन शब्द सुनते ही इसका समानार्थी सा लगने वाला शब्द याद आता है “संदीप महेश्वरी“. यदि आप हसल कर रहे हैं, यह नाम तो आपका सबसे जाना पहचाना नाम होगा. यहां नीचे “संदीप महेश्वरी जी की सफलता की कहानी” (Biography of Sandeep Maheshwari in Hindi) दी गई है.

Sandeep Maheshwari Biography in Hindi
Sandeep Maheshwari Biography in Hindi

Sandeep Maheshwari Biography in Hindi (संदीप महेश्वरी की प्रेरक जीवनी)

संदीप महेश्वरी उन नामों में से एक हैं जिन्होंने अपने जीवन में स्वयं बहुत से उतार-चढ़ाव को देखा है और उनसे कुछ सीख कर दूसरों को उनसे संघर्ष करने के तौर तरीके सिखा रहे हैं. संदीप महेश्वरी ने जीवन में खुशी संतोष और सफलता इनके लिए काफी संघर्ष किया है और आज भी दूसरों को जीवन में संतोष और आनंद के साथ रहने के तरीके दे रहे हैं. उनकी जिंदगी में चल रहे नकारात्मक एवं निराशाजनक समय से उन्होंने कुछ अच्छा सीख कर सफलता को अपने कदमों ने किया.

भारत की सबसे बड़ी इमेज और वीडियो वेबसाइट Imagesbazaar.com के संस्थापक और चीफ “संदीप महेश्वरी” है. Imagesbazaar इस वेबसाइट पर लगभग 10 लाख (फोटो) से भी ज्यादा मॉडल, अभिनेता एवं अभिनेत्री के फोटो का स्टॉक का है. इन सभी के अलावा “संदीप महेश्वरी” एक कुशल वक्ता , लाइफ कोच और एक अच्छे बिजनेसमैन भी हैं. आज अपनी सेमिनार और यूट्यूब चैनल के जरिए दुनिया की तमाम युवाओं को मोटिवेट और प्रेरित करते हैं.

संदीप का घरेलू संबंध एक एलुमिनियम का बिजनेस करने वाले परिवार से है जो कि घाटे में डूब गया. जीवन के संघर्ष के दिनों में उन्होंने परिवार के साथ मिलकर एक MLM (मल्टी लेवल मार्केटिंग) मैं भी काम किया. इसमें भी कुछ प्रोडक्ट को घर पर ही बनाकर बेचा करते थे जो कि इतना सफल नहीं रहा.

संदीप काफी होनहार छात्र थे किंतु फिर भी उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से B.com के तृतीय वर्ष में ड्रॉपआउट ले लिया. कॉलेज की पढ़ाई छोड़ने के बाद उनका मन मॉडलिंग की दुनिया की तरफ आकर्षित हुआ और उन्होंने मॉडलिंग करने की ठानी. जब वे महज 19 वर्ष के थे तब उन्होंने अपना पहला कदम मॉडलिंग कैरियर में रखा.

मॉडलिंग की दुनिया में लोगों के इतनी संघर्ष, मेहनत और उनके साथ होने गलत व्यवहार (उत्पीड़न और शोषण) को देखकर उन्होंने निश्चय किया कि इसमें में परिवर्तन लाएंगे. उन्होंने लोगों का मॉडलिंग की दुनिया में संघर्ष कम करने का और संघर्षरत मॉडलों की मदद करने की कसम खाई.

इस प्रण को पूरा करने के लिए उन्होंने तुरंत की एक छोटे से मिशन की शुरुआत की सन 2003 में अपने 3 मित्रों के साथ मिलकर उन्होंने एक बिजनेस की शुरुआत की जो कि महज 6 महीने ही चला परंतु इस बिजनेस से उन्होंने काफी अनुभव प्राप्त किया.

जब संदीप महेश्वरी की उम्र 26 साल थी तब उन्होंने पहली बार सन् 2006 में Imagebazzar फोटो पोर्टल प्रारंभ किया जिसमें करीब 1 मिलियन से भी ज्यादा इमेज का कलेक्शन है . उन्होंने अपने फोटोग्राफी के प्रोफेशन को जारी रखा और एक विश्व रिकॉर्ड बना डाला जिसमें उन्होंने महज 10 घंटे 45 मिनट के समय में 122 मॉडलों के 10k से भी भी ज्यादा फोटो शूट किए. यह उनकी सफलता का पहला कदम था.

संदीप महेश्वरी ने अपने कई सेमिनार और इंटरव्यू में बताया है कि जब वे छोटे थे तब उनकी मां खजूर के पान बनाया करती थी और संदीप उन पानो को बेचा करते थे. संदीप ने पान के बिजनेस को आगे चलाने के लिए काफी मेहनत और मशक्कत की. उन्होंने नई तकनीकी का इस्तेमाल करके बिजनेस की प्रचार सामग्री छपाई. जिन पर यह बताया गया था कि खजूर के पान स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं. किंतु पान बेचने का यह बिजनेस भी ज्यादा दिन नहीं चला इसके बाद , जब बे 11th मे थे तब एक टेलीफोन बूथ (STD) प्रारंभ किया. इसमें वे थोड़े बहुत पैसे कमा लेते थे. लेकिन इस बिजनेस में जब उन्होंने थोड़े थोड़े पैसों के लिए अपनी मां को ग्राहकों से झगड़ते हुए देखा तो उन्हें यह बिजनेस पसंद नहीं आया. जब STD का बिजनेस भी बंद हो गया तब उनके घर में आर्थिक तंगी आने लगी और उन्होंने इधर-उधर नौकरी तलाश करना शुरू कर दिया.

उन्होंने सफलता पाने के लिए कई क्षेत्रों में प्रयास किया जैसे-उन्होंने एक वकील, MLM मेंबर, टेलीफोन सेलर, फोटोग्राफर और एक मॉडल के तौर पर काम किया. अंत में उन्होंने Imagebazzar.com की शुरुआत की और इसमें उन्हें सफलता प्राप्त हुई और आज यह वेबसाइट दुनिया की सबसे बड़ी इमेज और वीडियो वेबसाइट में से एक है. जिसमें करीब 1 करोड़ से ज्यादा पिक्चर्स का कलेक्शन  है और जिसका बिजनेस लगभग देश के 50 देशों में है.

यह सब करने के बाद Sandeep Maheshwari यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने जीवन में आए उतार-चढ़ाव से सीख कर बहुत अनुभव प्राप्त किया. इसके बाद उन्होंने अपने अनुभव को लोगों के पास पहुंचाने के लिए सेमिनार और लाइक सेशन करना प्रारंभ कर दिया. और आज नतीजा यह है कि संदीप महेश्वरी भारत के सबसे बड़े Motivatior और Lifecoach हैं. हजारों युवा आज उनसे कुछ ना कुछ सीख कर जीवन में सफलता प्राप्त कर रहे हैं. जीवन से उनके संघर्ष का नतीजा यह है के संदीप आज एक अच्छे युवा आइकन, एक मार्गदर्शक, Lifecoach, और एक सफल बिजनेसमैन है.

About sandeep maheshwari in hindi by multi-knowledge.com
About sandeep maheshwari in hindi by multi-knowledge.com

लोग उन्हें प्यार करते हैं और हर किसी को उन पर विश्वास हैं। संदीप अपने जीवन को आसान बनाने में मदद करने के महान मिशन के लिए प्यार करते हैं।

Sandeep Maheshwari’s Achievements (संदीप महेश्वरी की उपलब्धियां)

  1. E.T.Now टेलीविज़न चैनल द्वारा “Pioneer of Tomarrow Award
  2. Business World मैगजीन द्वारा “One of India’s most promising entrepreneurs” का अवार्ड.
  3. इसके अलावा, उन्हें लगभग सभी प्रमुख पत्रिकाओं, अखबारों और टेलीविजन चैनलों जैसे द इकोनॉमिक टाइम्स, इंडिया टुडे, सीएनबीसी-टीवी 18, आईबीएन 7, ईटी नाउ, न्यूजएक्स और अधिक में चित्रित किया गया है।

♦Conclusion♦

सबसे पहले यह लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. यहां हमने आपको LifeCoach संदीप महेश्वरी की प्रेरक जीवनी, युवाओं को सकारात्मक दिशा और समाज में उनके द्वारा दी गई सकारात्मक योगदान से अवगत कराया. उम्मीद करते हैं संदीप महेश्वरी के जीवन परिचय पर आधारित यह लेख Sandeep Maheshwari Biography in Hindi | संदीप महेश्वरी की प्रेरक जीवनी आपको बहुत पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो नीचे हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और इस लेख को अपने मित्रों के साथ Share करें.

यह भी पढ़िए:

- Advertisement -
Editorial Team
Editorial Teamhttps://multi-knowledge.com
आप सभी पाठकों का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। Editorial Team लेखकों का एक समूह है; जो इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए महत्वपूर्ण और जानकारी से भरपूर नए लेख अपडेट करता रहता है। मल्टी नॉलेज टीम का उद्देश्य डिजिटल इंडिया के तहत प्रत्येक विषय की जानकारी उपभोक्ताओं तक मातृभाषा हिंदी में सर्वप्रथम उपलब्ध कराना है। हमारी टीम द्वारा लिखे गए लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Protected
close button