बिल गेट्स की प्रेरणादायक जीवनी

- Advertisement -

Bill Gates Biography in Hindi: “बिल गेट्स” शायद ही कोई होगा, जिसने यह नाम नहीं सुना होगा. यह नाम किसी भी प्रकार की परिचय का मोहताज नहीं है. यह उस शख्सियत का नाम है जिसने अपने जीवन में कठिन परिश्रम और संघर्ष करके सफलता को अपने कदमों का गुलाम बनाया है. तो आइए आज माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक “बिल गेट्स की प्रेरक जीवनी” (Inspirational Biography of Bill Gate in Hindi) विस्तारपूर्वक जानते हैं.

Bill Gates inspirational biography in Hindi | बिल गेट्स की प्रेरक जीवनी
Bill Gates inspirational biography in Hindi

Bill Gates Biography in Hindi (बिल गेट्स की प्रेरणादायक जीवनी)

यह तो सभी जानते हैं कि बिल गेट्स आज दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक हैं और वे एक बहुत बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और मालिक है जिसका टर्नओवर लाखों करोड़ का है और दुनिया की बेस्ट सॉफ्टवेयर कंपनी है. लेकिन उन्हें यहां तक पहुंचने में जो संघर्ष और परिश्रम करना पड़ा है उसे बहुत ही कम लोग परिचित हैं. आज हम आपको उनके प्रेरणादायक जीवन के बारे में सब कुछ बताएंगे.

बिल गेट्स का जन्म (Birth of Bill Gates) 28 October, 1955 को वाशिंगटन के सिएटल में हुआ था. इनका पूरा और वास्तविक नाम विलियम हेनरी गेट्स (William Henry Gates) है जिसे बहुत कम लोग ही जानते हैं. इनके पिता जी का नाम विलियम एच गेट्स था जो कि एक बहुत प्रसिद्ध वकील थे. इनके घर में कुल 5 सदस्य थे जिनमें इनकी मां मैरी मैक्‍सवेल गेट्स और दो बहने क्रिस्टी और लिब्बी शामिल हैं.

बिल गेट्स का परिवार बचपन से ही समृद्ध था क्योंकि उनके पिता एक प्रसिद्ध वकील और मां एक बैंक में अधिकारी थी साथ ही उनके पिता भी एक राष्ट्रीय बैंक के अध्यक्ष थे. बिल गेट्स बचपन से ही बहुत होनहार छात्र रहे है पढ़ाई के अलावा बे खेलकूद मैं भी हमेशा आगे ही रहे.

उनके माता-पिता उनका कैरियर कानून में बनवाना चाहते थे लेकिन बिल गेट्स का इंटरेस्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और सॉफ्टवेयर्स में था. उनकी प्रारंभिक विद्यालय का नाम लेकसाइड स्कूल था जहां से उन्होंने अपनी स्कूलिंग पूरी की. जब गेट्स सिर्फ आठवीं कक्षा में थे तब उन्होंने ऐएसआर – 33 दूरटंकण टर्मिनल तथा जनरल इलेक्ट्रिक कंप्यूटर पर एक प्रोग्राम खरीदा.

जब उनकी उम्र 13 वर्ष थी अब उन्होंने अपना पहला कंप्यूटर प्रोग्राम बनाया. जिसको बे “टिक-टैक-टो” कहते थे और इसका इस्तेमाल बे खेलने में करते थे. इस मशीन से ही उन्होंने प्रोग्रामिंग जगत में अपनी इंटरेस्ट को और मजबूत बनाया.

इसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ccc के Software में हो रही खामियों को दूर कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया तथा इसके बाद 1970 तक बे ccc के कार्यालय में रोजाना जाकर बहुत सी प्रोग्रामों के लिए सोर्स कोड का अध्ययन करते रहे.

इसके बाद Bill Gates और उनके तीन स्कूली मित्रों जोकि इन्फोर्मेशन साइंसेस आइएनसी लेकसाइड की छात्र थे, COBOL, पर एक पेरोल प्रोग्राम लिखने के लिए किराए पर रख लिया गया.

मात्र 17 वर्ष की उम्र में Bill Gates ने एक बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम की जिसमें उन्होंने अपने एक मित्र के साथ मिलकर ट्राफ़- ओ- डाटा नाम का एक ऐसा यंत्र बनाया Intel 8008 Processor पर आधारित यातायात काउनटर (Traffic Counter) बनाने के लिए प्रयोग में लिया गया और इसके बाद बिल गेट्स ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक उपलब्धि हासिल करते गए.

जब उन्होंने लेकसाइड स्कूल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी कर ली तब उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन के लिए हावर्ड यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया तुमको अपना स्नातक पूरा किए बिना ही विश्वविद्यालय छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने व्यक्तिगत कंप्यूटर को Intel 8080 चिप दिया.

बिल गेट्स और उनके कुछ साथियों ने “Micro Instrumentation and Telemetry Systems” के साथ मिलकर कार्य करने की सूची और उन्होंने अपनी इस जोड़ी को नया नाम दिया Micro-Soft. और अपना पहला ऑफिस अल्बुकर्क मे खोला. 26 नवम्बर, 1976 के दिन माइक्रोसॉफ्ट कंपनी अधिकारिक तौर पर पंजीकृत हुई.

धीरे-धीरे नतीजा यह हुआ कि साधारण कंप्यूटर चलाने वालों में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी सबसे प्रिय बन गई सन 1976 ईस्वी म MTIS और गेट की पार्टनरशिप खत्म हो गई. इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट पूर्ण रूप से स्वतंत्र हो गई.
इसके बाद प्रसिद्ध Company IBM ने Microsoft के साथ काम करने में चाहा, उन्होंने Microsoft से अपने पर्सनल कंप्यूटर के लिए बेसिक इंटरप्रेटर बनाने को कहा और माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ समय उसके साथ कार्य किया.

सन 1981 में माइक्रोसॉफ्ट को पुनर्गठन किया गया और इसके बाद बिल गेट्स को माइक्रोसॉफ्ट का चेयर पर्सन एवं निदेशक मंडल का अध्यक्ष बना दिया गया. इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने अपना प्रथम विंडो संस्करण लांच किया और तब से लेकर अब तक लगातार माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एवं ऑपरेटिंग सिस्टम में अपना पांव जमाए हैं.

सन 1994 में Bill Gates ने अपना फ्रांस निवासी विवाह Melinda से कर लिया. बिल गेट्स की एक बड़ी बेटी है जिसका नाम जेनिफर कैथेराइन गेट्स है इसके अलावा उनकी दो और संतान है जिनके नाम रोरी जॉन गेट्स तथा फोएबे अदेले गेट्स हैं. बिल गेट्स का वर्तमान घर वाशिंगटन स्थित मेडिना में है जो कि दुनिया के सबसे महंगे घरों में शामिल है.

Bill Gates Biography in Hindi
Bill Gates Biography in Hindi

सन 2000 में उनकी पत्नी के साथ मिलकर एक बड़े Charitable Foundation का शुभारंभ किया जिसका नाम “Bill and Melinda Gates Foundation” था. यह फाउंडेशन गरीबी, शिक्षा एवं बीमारियों पर कार्य किया करती थी. सन 2008 में बिल गेट्स ने Microsoft के दैनिक परिचालन प्रबंधन कार्य से हमेशा के लिए विदा ले ली लेकिन अध्यक्ष और सलाहकार के रूप में वह Microsoft के साथ हमेशा रहे.

Fact about Bill Gates in Hindi (बिल गेट्स के बारे में रोचक तत्व)

1- जब वह अपने स्कूल में थे तब उन्होंने $4200 कमा लिए थे.

2- मात्र 13 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला कंप्यूटर टिक-टैक-टो प्रोग्राम बनाया ,जिसे उन्होंने खेलने में प्रयोग किया.

3-विश्व प्रसिद्ध पत्र का फॉर्ब्स के अनुसार लगातार 11 वर्षों तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की गिनती में प्रथम नंबर पर शामिल

4- स्कूल में उनके द्वारा अपने टीचर को दिया गया वादा कि बड़े 30 साल की उम्र में करोड़पति बन जाएंगे पूरा किया और 31 वर्ष की आयु में अरबपति बन गए.

5- बिल गेट्स दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक में रहते हैं उनके घर की कीमत 1250 लाख डॉलर है. जो कि एक बहुत बड़ी रकम है.


♦Conclusion♦

सबसे पहले यह लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. यहां हमने आपको माइक्रोसॉफ्ट के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर इंसान बिल गेट्स की प्रेरणादायक जीवनी, बचपन से अब तक के उनके सफर से अवगत कराया. उम्मीद करते हैं बिल गेट्स के जीवन परिचय पर आधारित यह लेख Bill Gates Biography in Hindi | बिल गेट्स की प्रेरणादायक जीवनी आपको बहुत पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो नीचे हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और इस लेख को अपने मित्रों के साथ Share करें.

यह भी पढ़िए:

- Advertisement -
Editorial Team
Editorial Teamhttps://multi-knowledge.com
आप सभी पाठकों का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। Editorial Team लेखकों का एक समूह है; जो इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए महत्वपूर्ण और जानकारी से भरपूर नए लेख अपडेट करता रहता है। मल्टी नॉलेज टीम का उद्देश्य डिजिटल इंडिया के तहत प्रत्येक विषय की जानकारी उपभोक्ताओं तक मातृभाषा हिंदी में सर्वप्रथम उपलब्ध कराना है। हमारी टीम द्वारा लिखे गए लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Protected
close button