अवनीत कौर की बायोग्राफी

- Advertisement -

अवनीत कौर जीवनी | Avneet Kaur Biography in Hindi

पूरा नाम
(Full Name)
अवनीत कौर
निक नेम
(Nick Name)
Avi
जन्मदिन
(Birthday)
13 Oct 2001
जन्म स्थान
(Birth Place)
जालंधर, पंजाब, भारत
स्कूल
(School)
पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल जालंधर.
कॉलेज
(Collage)
N / A
शिक्षा
(Education)
(12th) 2019
परिवार
(Family)
पिता – अमनदीप नंदरा
मां – सोनिया नंदरा
भाई – जयजीत सिंह
वैहिवाहिक स्थिति
(Marriage status)
अविवाहित
पेशा एवं कार्य
(The profession)
मॉडल ,टीवी एक्टर
धर्म एवं नागरिकता
(Religion and Citizenship)
सिख (भारतीय)
Avneet Kaur Family by Multi-knowledge.com
Avneet Kaur Family by Multi-knowledge.com

अवनीत कौर लाइफ़स्टाइल (Avneet Kaur Lifestyle)

वर्तमान आवास  
(present Residence)
मुंबई, इंडिया
लम्बाई
(Height)
5.3 इंच
वजन
(Weight)
45kg
आँखों का रंग
(Eye Colour)
काला
बॉडी मेजरमेंट
(Body Measurement)
22-24-22 इंच
रंग
(Colour)
गोरा सफेद
बालों का रंग
(Hair Colour)
काला
शौक
(Hobbies)
डांसिंग, पेंटिंग, राइटिंग एंड एक्टिंग
प्रिय मित्र
(Best Friends)
सिद्धार्थ निगम
पसंदीदा खेल
(Favorite game)
बैडमिंटन
पसंदीदा खाना
(Fevorite Food)
मैगी ,पास्ता, टोमेटो सूप , चॉकलेट
पसंदीदा अभिनेत्री एवं अभिनेता
(Favorite Actress and Actor)
इमरान हाशमी, अनिल कपूर , रणवीर सिंह
श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट
पसंदीदा पहनावा
(Favorite  Clothes)
भारतीय परिधान
पसंदीदा Movies कुछ कुछ होता है, कोई मिल गया
दिनचर्या
(Daily Routine)
सुबह उठ के बैडमिंटन खेलना
पसंदीदा रंग
(Favorite Cloure)
सफेद, काला, गुलाबी
शो
(show)
Dance Ke Superstars (2011)
Meri Maa (December 2011 to 22 April 2012)
एक मुट्ठी अरमान (2013), सावित्री -एक प्रेम कहानी (2014)
Tedhe Hain Par Tere Mere Hain (June 2012)
अलादीन नाम तो सुना ही होगा (2018)
डेब्यू शो
(Debut show)
Dance India Dance Li’l Masters
डेब्यू फिल्म
(Debut Film)
Mardaani (2014)
कुल संपत्ति
(Networth)
अनुमानित 40,000 USD

अवनीत कौर सोशल मीडिया (Avneet Kaur Social Media)

Avneet Kaur Instagram Click Here
Avneet Kaur Facebook Click Here
Avneet Kaur Twitter Click Here
Avneet Kaur Youtube Click Here
Avneet Kaur Tiktok Click Here

अवनीत कौर के बारे में प्रश्न (Questions About Avneet Kaur)

अवनीत कौर इतनी फेमस क्यों है (Why is Avneet Kaur so famous) ?

अवनीत ने अपनी एक प्रसिद्ध Tiktok Star एवं TV Actor हैं. Avneet ने अपनी कैरियर की शुरुआत “डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर” 2010 से एक डांसर के रूप में की थी और उन्होंने अपनी जगह टॉप 3 में बनाई थी. इसके बाद 2011 मैं उन्होंने फेमस show “डांस के सुपरस्टार” ने भाग लिया. अवनीत ने सन 2012 में एक और show “झलक दिखलाजा सीजन-5” मे भी अपने डांस का जलवा बिखेरा. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक बहुत ही TV Serials मैं काम किया. जिनमें Meri Maa , एक मुट्ठी अरमान ,सावित्री -एक प्रेम कहानी, Tedhe Hain Par Tere Mere Hain शामिल है. अभी वर्तमान में भी अलादीन सीजन-2 मैं देख रही हूं सीजन-1 में भी उन्होंने जासमीन के रोल को अच्छी तरह निभाया. जिसके लिए उन्हें दर्शकों की काफी सराहना मिली. TV Acctor होने के साथ-साथ अपनी एक प्रसिद्ध Tiktok Star भी हैं.उनके Tiktok पर 16 Milion (As Per 2019 Oct) से भी ज्यादा Fallowers हैं. अपनी अपनी सर्वाधिक लोकप्रियता “अलादीन – नाम तो सुना ही होगा” नाम के TV Show से कमाई है.

https://youtu.be/uWXxeST53g4
Avneet at Jhalak Dikhlaja
https://youtu.be/SzFKF3Ekkpo
Avneet At DID

अवनीत कौर की उम्र क्या है (What is the age of Avneet Kaur) ?

अवनीत कौर का जन्म 13 Oct 2001 को जालंधर पंजाब में हुआ था. अवनीत की उम्र 18 वर्ष ( सितंबर 2019 के अनुसार ) है .

अवनीत कौर कौन सी कक्षा में पढ़ती है (In which class is Avneet Kaur) ?

अवनीत ने अभी हाल ही में 2018-19 मैं अपनी 11th कंप्लीट की है. अभी अवनीत 12th Class में हैं.

अवनीत कौर का बॉयफ्रेंड कौन है (Who is the real boyfriend of Avneet Kaur) ?

अवनीत कौर एवं सिद्धार्थ निगम का नाम हमेशा एक दूसरे के साथ जोड़ा जाता है.

क्या अवनीत कौर धूम्रपान ,अल्कोहल का इस्तेमाल करते हैं (Does Avneet Kaur smoke, use alcohol) ?

नहीं, अवनीत धूम्रपान ऐसे में अल्कोहल का इस्तेमाल नहीं करती हैं.

अवनीत कौर , के बारे में तथ्य (Facts About Avneet Kaur in Hindi)

  • अवनीत ने अपनी कैरियर की शुरुआत सन 2010 में “डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर” से की थी. उन्होंने सर्वाधिक लोकप्रियता अपने पॉपुलर TV Show “अलादीन नाम तो सुना ही होगा” से कमाई है. जिसमें उन्होंने जासमीन का रोल प्ले किया है.
  • उनका सबसे Best रोल चंद्र नंदिनी नामक टीवी सीरियल में चारु का रहा. जिसके लिए दर्शकों से उन्हें काफी सराहना मिली.
  • सन 2014 में अवनीत ने फिल्म “मरदानी” में भी कार्य किया. इस फिल्म में उन्होंने रानी मुखर्जी की भतीजी के बतौर रोल प्ले किया था.
  • अवनीत कौर कहती हैं कि उन्हें सुनिधि चौहान के गाने सुनना बहुत पसंद है
  • अवनीत का एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर भी अपने Vlog Videos और ब्यूटी टिप्स संबंधी वीडियोस बनाती हैं.
  • 2019 में अवनीत के कई सारे Music album रिलीज हुए हैं जिन्होंने यूट्यूब पर काफी अच्छे Views Gain किए .

अवनीत कौर म्यूजिक एल्बम (Avneet Kaur MusicAlbums)

https://www.youtube.com/watch?v=esdrKcKL-J0
Tarse Ye Naina ,Avneet Kaur and Ramji Gulati by Zee Music
https://www.youtube.com/watch?v=jJ5F8-hIRdg
Yari ,Avneet And Nikk Ft
https://www.youtube.com/watch?v=e3LSkGS4pvA
Siddhart and Avneet New album
- Advertisement -
Editorial Team
Editorial Teamhttps://multi-knowledge.com
आप सभी पाठकों का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। Editorial Team लेखकों का एक समूह है; जो इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए महत्वपूर्ण और जानकारी से भरपूर नए लेख अपडेट करता रहता है। मल्टी नॉलेज टीम का उद्देश्य डिजिटल इंडिया के तहत प्रत्येक विषय की जानकारी उपभोक्ताओं तक मातृभाषा हिंदी में सर्वप्रथम उपलब्ध कराना है। हमारी टीम द्वारा लिखे गए लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Protected
close button