Manushi Chhillar Biography in Hindi: मानुषी छिल्लर एक ऐसा नाम जिसमे 17 वर्षों के बाद पुनः भारत के सौंदर्य का परचम संपूर्ण संसार में लहराया. हरियाणा की बेटी Miss world 2017 मानुषी छिल्लर के बारे में (About Manushi Chhillar) यह लेख है. प्रस्तुत लेख में विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर की संक्षिप्त जीवनी (Biography of Manushi Chhillar in Hindi) और उनसे जुड़ी समस्त जानकारी दी गई है.
Miss World 2017 कौन है? मानुषी छिल्लर कौन है? मानुषी छिल्लर क्यों फेमस है? ऐसे अनेकों प्रश्न आपके मन में होंगे. यह Artical पढ़ने के बाद आपकी मन के यह सारे प्रश्न दूर हो जाएंगे. मानुषी छिल्लर का बचपन, माता-पिता, शिक्षा और लाइफस्टाइल और Miss World 2017 Facts से संबंधित आपको यहा जानकारी मिलेगी.
Manushi Chhillar Biography in Hindi | मानुषी छिल्लर की जीवनी
पूरा नाम (Full Name) | मानुषी छिल्लर |
निक नेम (Nick Name) | मनु |
जन्मदिन (Birthday) | 14 मई, 1997 |
जन्म स्थान (Birth Place) | झज्जर ( हरियाणा ) |
स्कूल (School) | सेण्ट थॉमस स्कूल, दिल्ली |
कॉलेज (Collage) | भगत फूल सिंह मिडिकल कॉलेज |
शिक्षा (Education) | मेडिकल साइन्स , MBBS |
परिवार (Family) | पिता- डॉक्टर मित्रबासु छिल्लर मां- डॉक्टर नीलम छिल्लर बड़ी बहन- देवांगना ,भाई – दलमित्र छिल्लर |
वैहिवाहिक स्थिति (Marriage status) | अविवाहित |
पेशा एवं कार्य (The profession) | मॉडल ,एक्टर |
अवार्ड्स (awards) | मिस इण्डिया 2017, ब्यूटी विद अ परपज, विशेष अचीवमेण्ट अवॉर्ड, सीएनएन –आईबीएन इण्डिया ऑफ द ईयर अवॉर्ड, 2017, मिस वर्ल्ड 2017 |
शौक (Hobbies) | Dance , Social Work |
डेब्यू (Debut) | इनकी बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री शामिल होने की सम्भावना की जा सकती है. |
धर्म एवं नागरिकता (Religion and Citizenship) | हिंदू (भारतीय) |
मिस वर्ल्ड सौन्दर्य प्रतियोगिता के 67 वें संस्करण का आयोजन चीन के सायना सिटी एरेना में किया गया। वर्ष 2017 की सौन्दर्य प्रतियोगिता में 118 देशों की सुन्दरियों ने भाग लिया। अन्तिम पाँच में भारत , इंग्लैंड, फ्रांस, मैक्सिको और केन्या की प्रतिभागी शामिल हुई।
इस प्रतियोगिता में 18 नवम्बर, 2017 को भारत की मानुषी छिल्लर को मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब दिया गया। इसके लिए अमेरिका की मिस वर्ल्ड 2016 स्टेफनी डेल ने मानुषी छिल्लर को मिस वर्ल्ड 2017 का ताज पहनाया । 17 वर्ष पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने इस खिताब को जीता था। भारत की ओर से सबसे पहले वर्ष 1966 में रीता फारीया मिस वर्ल्ड बनी थीं मानुषी इस खिताब को जीतने वाली छठी भारतीय महिला हैं।
मानुषी छिल्लर का जन्म 14 मई, 1997 (Birth of Manushi Chhillar ) के हरियाणा के झज्जर जिले में हुआ था। इनके पिता डॉक्टर मित्रबासु छिल्लर भारत के रक्षा अनुसंन्धान एवं विकास संगठन मे एक वैज्ञानिका की भूमिका में कार्यरत हैं तथा इनकी माता डॉक्टर नीलम छिल्लर भी ‘इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एण्ड अलाइड साइंस’ में न्यूरो केमिस्ट्री विभाग में एसोसियट प्रोफेसर हैं।
मिस छिल्लर मे अपनी स्कूली शिक्षा सेण्ट थॉमस स्कूल, दिल्ली से सम्पन्न की है। इस समय मानुषी छिल्लर भगत फूल सिंह मिडिकल कॉलेज से मेडिकल साइन्स की शिक्षा प्राप्त कर रहीं हैं। ये कुचिपुड़ी नृत्य की प्रशिक्षित नर्तकी हैं और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से भा जुड़ी हैं । मानुषी छिल्लर भारत की प्रथम मिस वर्ल्ड रीता फारिया को अपना आदर्श मानती हैं, जो वर्तमान में डॉक्टरी पेशे से जुड़ी हुई हैं।
उपलब्धियाँ : मानुषी छिल्लर Miss India 2017 में प्रतिभागी बनीं थीं, जिसमें उन्होंने हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व किया था। 25 जून, 2017 को मिस इण्डिया 2017 खिताब जीतने के बाद उन्होंने चीन आयोजित मिस वर्ल्ड 2017 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया । इसके साथ ही भारत में होने वाली प्रतियोगिता ‘टॉप मॉडल पीपल चॉइस’ की सेमी फाइनल लिस्ट में रहते हुए “Beauty with a purpose” की सह-विजेता रहीं ।
मानुषीं हरियाणा सरकार की ‘बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत एक प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहीं हैं, जिसका नाम है ‘शक्ति परयोजना’ । इस परियोजना के तहत उन्होंने लगभग 20 गाँब की महिलाओं को ‘मासिक धर्म और स्वच्छता’ विषय के बारे में जागरूक किया । साथ ही इस परियोजना के लिए रूo 18 करोड़ की सरकारी सहायता भी दिलवाई । उन्हें लगता है कि महिलाओं को इस विषय पर जागरुक करना जरूरी है। इसके लिए Manushi Chhillar हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिली और उन्होंने आश्वासन दिया कि हरियाणा के प्रत्येक स्कूल में लड़कियों को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराया जायेगा ।
मिस वर्ल्ड खिताब जीतने के पश्चात मिस मानुषी छिल्लर हैदराबाद में आयोजित ‘ग्लोबल एण्टरप्रेन्योरशिप सम्मेलन – 2017’ की सेलिब्रिटी वक्ताओं में से एक थीं। मिस छिल्लर को ‘सीएनएन –आईबीएन इण्डिया ऑफ द ईयर अवॉर्ड, 2017’ की ओर से ‘विशेष अचीवमेण्ट अवॉर्ड’ से भी सम्मानित किया गया। उनकी प्रसिध्द एवं पहचान के कारण उन्हें ‘एनीमिया से मुक्त हरियाणा’ अभियान का ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाया गया।
व्यक्तित्व की विशेषता मानुषी छिल्लर लक्ष्य साधक व्यक्तित्व की धनी हैं। वे अनुशासनात्मक जीवन जीती हैं और नियमित दिनचर्या एवं अच्छी जीवन पध्दति का अनुसरण भा करती हैं। ये सारी चीजें मिलकर मानुषी छिल्लर की प्रतिबध्दता को स्थापित करती हैं। एसी प्रतिबध्दता ही उन्हें मूल्यवान ताज तथा लाखों दिलों का विजेता वनाती हैं । विशेष रूप से आज मानुषी छिल्लर कई भारतीय युवतियों का आदर्श बनी हुई हैं । हरियाणा अपने खराब लिंगानुपात के लिए प्रसिध्द है, लेकिन मानुषी द्वारा जीता गया खिताब उन माता – पिता के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत करता है, जो आज भी मानते हैं कि बेटियाँ बाझ होती हैं ।
Fact About Manushi Chhillar in Hindi (मानुषी छिल्लर के बारे में तथ्य)
- मानुषी छिल्लर ने Miss India 2017 और Miss World 2017 का खिताब अपने नाम किया है.
- मानुषी अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है साथ ही उन्होंने भारतीय नाट्य संस्थान दिल्ली में भी प्रवेश लिया है.
- मानुषी छिल्लर एक Social Worker भी है. उन्होंने नारी सशक्तिकरण को लेकर कई सामाजिक कार्य किए हैं.
- विश्व सुंदरी प्रतियोगिता 2017 के फाइनल राउंड में उनसे यह सवाल किया गया कि सबसे ज्यादा सैलरी किस प्रोफेशन की होनी चाहिए. उन्होंने इसका जवाब दिया की एक मां की सैलरी सबसे ज्यादा होनी चाहिए.
- मानुषी छिल्लर ने अभी बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है उम्मीद है कि वे भविष्य में बॉलीवुड में नजर आएंगी.
- मानुषी छिल्लर के सबसे पसंदीदा नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं.
- मानुषी छिल्लर की पसंदीदा चीज नृत्य है. उन्हें कथकली डांस करना बेहद पसंद है.
♦Conclusion♦
सबसे पहले यह लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. यहां हमने आपको मानुषी छिल्लर की प्रेरणादायक जीवनी, डॉक्टर से विश्व सुंदरी बनने तक के सफर से अवगत कराया. उम्मीद करते हैं मानुषी छिल्लर के जीवन परिचय पर आधारित यह लेख Manushi Chhillar Biography in Hindi | विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर की जीवनी आपको पसंद आया होगा, अगर आपको पसंद आया है तो नीचे हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और इस लेख को अपने मित्रों के साथ Share करें.
यह भी पढ़िए:
- अवनीत कौर की बायोग्राफी
- Tulsidas Biography in Hindi | तुलसीदास जी का जीवन परिचय
- Surdas Biography in Hindi | पंडित सूरदास का जीवन परिचय