मानव जीवन में सुखी रहने के लिए आर्थिक रूप से मजबूत होना भी आवश्यक है और पैसे कमाने के लिए हम बहुत से काम भी करते हैं कई बार एक नौकरी या काम की सैलरी से पारिवारिक खर्च नहीं चलते हैं तो हमें कोई दूसरा काम भी साथ-साथ करने की आवश्यकता होती है.
आज के इस लेख में आपको ऐसे ही पार्ट टाइम किए जाने वाले बिजनेस आइडिया (Part time Business ideas in Hindi) मिलेंगे जिनमें आप रोजाना 3-4 घंटे काम करके अच्छी Earning कर सकते हैं.
प्रिय पाठको, आज इस लेख में हम आपके लिए बेस्ट पार्ट टाइम बिजनेस आईडियाज (Best Part time Business ideas in Hindi) की संक्षिप्त जानकारी लेकर आए हैं. प्रत्येक व्यक्ति के मन में यह रहता है कि Study, job के साथ-साथ अच्छी कमाई बाला कोई Part time Business हो. यदि आप एक Housewife, Employee, Student या Old age person है और इसी प्रकार का कोई पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए.
Part time Business Ideas in Hindi (पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया)
यहां पर हमने जिन पार्ट टाइम बिजनेस के आइडियाज दिए हैं वे सभी विद्यार्थियों, हाउसवाइफ, Employee, Worker के लिए है. यदि आप यह सभी बिजनेस मेहनत से करते हैं तो यह आपकी सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.
1. YouTube Channel (यूट्यूब चैनल)
YouTube घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका है जिसे आप पार्ट टाइम या फुल टाइम दोनों ही प्रकार से कर सकते हैं. यदि आप कोई नौकरी करते हैं और साथ ही कुछ रोमांचक फायदेमंद काम करना चाहते हैं तो YouTube पर वीडियो बनाना शुरू करिए, यहां आपको रोजाना बस 3-4 काम करना है. यदि आपकी Videos लोग देखना पसंद करते हैं तो आप उन्हें Monitise करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. India में इंटरनेट बढ़ने के साथ YouTube का क्रेज भी बढ़ रहा है ऐसे में यह Best Part time Money Earning Source हो सकता है. आप किसी भी टॉपिक {फूड रेसिपी, एजुकेशन, न्यूज़, टेक्निकल वीडियो} पर जिसमें आप बेहतर प्रदर्शन कर सकें, एक YouTube channel शुरू कीजिए और अच्छे-अच्छे Videos बनाइए. यूट्यूब वीडियो के द्वारा आप Monetization, Affiliate, Sponsorships और भी कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. यदि आप Successful Youtuber पर बन जाए तो आप इसे कोई Full Time भी ले जा सकते हैं.
2. Blog / Website (ब्लॉग / वेबसाइट)
अगर आपको लिखने का शौक है तो एक तरीका आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है. Part time Earning करने के तरीकों में ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर पैसे कमाना जबरदस्त तरीका है. यहां आप अपनी Job या Study के साथ साथ एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर, उस पर अच्छे-अच्छे Article लिखके Google में Rank करा कर, अच्छी Earning कर सकते हैं. ब्लॉगिंग करने के लिए आपको Domaion, Hosting, SEO इत्यादि के बारे में सीखना होगा. इसके बाद आप किसी भी विषय पर {तकनीकी, न्यूज़, शायरी, आध्यात्मिक, इतिहास} पर ब्लॉक अपना ब्लॉग शुरू बना सकते हैं. ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको ज्यादा Investment भी करने की आवश्यकता नहीं है. आज दुनिया में बहुत से लोग ब्लॉग वेबसाइट बनाकर उस पर कुछ घंटे ही काम करके महीने का हजारों रुपए कमा रहे हैं और आप भी यही थोड़ी मेहनत से कर सकते हैं.
3. Freelancing (फ्रीलांसिंग)
Freelancing, घर बैठे Part time काम करके ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे कामयाब तरीका है. यदि आपके अंदर कोई भी skill जैसे- video editing, script writing, web Designing and Development, coding skill, search Engine Optimisation, Typeing इत्यादि है तो आप बड़ी-बड़ी freelancing website [fivre, upwork] पर अपनी प्रोफाइल बनाकर, अपनी Skill से संबंधित काम करके अच्छी खासी Extra Earning कर सकते हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियां समय और पैसे की बचत के कारण बहुत से काम ऑनलाइन ऐसी वेबसाइटों पर freelancers से करवाती है जिससे उनका employees पर खर्च, time दोनों की बचत होती है और Result भी अच्छा मिलता है. इस तरीके से आप अपनी नौकरी, घर के काम या पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी Extra Income शुरू कर सकते हैं.
आज के Time में Share Market में invest करके profit कमाना, Part time Earning करने के Best तरीकों में गिना जाता है. यदि आपको भी Share Market का अच्छी Knowledge है तो आप शेयर खरीद एवं बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं. शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो पहले अच्छे से Trading करना सीख ले अन्यथा आपका नुकसान भी हो सकता है. इस काम में आप रोजाना दिन के कुछ घंटे अपने मोबाइल फोन पर Trading करके लाखों में भी कमा सकते हैं.
5. Social Media Manager (सोशल मीडिया मैनेजर)
यदि आपको सोशल मीडिया की अच्छी जानकारी है तो आपके लिए Part time Business Ideas का यह तरीका Best है. आप एक Social media Manager बनके भी पैसे कमा सकते हैं. इस काम को करने के लिए आप अपने क्षेत्र के किसी Famous Politician, Business, Organisation इत्यादि के सोशल मीडिया Accounts Handle कर सकते हैं और उसके बदले में उससे रुपए ले सकते हैं. आप लोगों के लिए Social Media Marketing, Promotion इत्यादि भी करके बदले में उनसे एक अच्छी रकम लेकर अपनी Extra Income शुरू कर सकते हैं. आप चाहे तो ऑनलाइन किसी वेबसाइट या यूट्यूब के माध्यम से Social Media Marketing, Free सीख भी सकते हैं.
6. Tution Class (कोचिंग क्लास)
दिन के कुछ घंटों में Students को ट्यूशन पढ़ा कर पैसे कमाना Extra Earning करने का काफी सरल एवं कम परिश्रम वाला Idea है. यदि आप बच्चों को पढ़ाने में सक्षम है तो अपनी Job, Study में से कुछ समय निकालकर बच्चों को Tution पढ़ाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. शहरों में लोग अपने घर पर ही Teachers को बुलाकर अपने बच्चों की Study कराते हैं और बदले में उन्हें एक अच्छी Fees देते हैं आप भी इसी प्रकार लोगों के घर जाकर बच्चों को पढ़ा सकते हैं या फिर अपने घर पर ही एक Coaching Centre शुरू कर सकते हैं.
7. Photocopy / Mobile Recharge (फोटोकॉपी / मोबाइल रिचार्ज)
यदि आप एक Housewife, Old Age person हैं और ज्यादा मेहनत नहीं कर सकते है और कुछ Extra Income के लिए घर पर ही पैसे कमाने का स्रोत शुरू करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल फोन से Mobile recharge और Photocopy मशीन लगाकर फोटो कॉपी करने का काम शुरू कर सकते हैं. आज लगभग फोन हर किसी के पास होता है तो रिचार्ज के बिजनेस Investment करने की आवश्यकता Zero है. आप किसी अच्छे Commission वाली Recharge App से शुरुआत करिए. फोटो कॉपी की मशीन भी थोड़े रुपयों में ही मिल जाती है ऐसे में यह बिजनेस भी Extra Carning का अच्छा तरीका है.
8. Yoga Class (योग क्लास)
योग हमारी भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है. ज्यादातर भारतीय योग करने में विश्वास रखते हैं ऐसे में यदि आपको योग, सूर्य नमस्कार, आसन व्यायाम इत्यादि में थोड़ा भी Experience है तो आप लोगों को Paid Yoga classes देकर योग शिक्षक बन सकते हैं. कुछ लोग योग शिक्षक को अपने घर पर बुलाकर भी योग सीखते हैं और बदले में उन्हें Fees के रूप में अच्छा Amount देते हैं. दिन के 1-2 घंटे की yoga classes शुरू करके आप हजारों रुपए भी कमा सकते हैं और यह आपकी Extra Earning का Best स्रोत बन सकता है.
9. Dance Class (नृत्य कक्षा)
यदि आपकी Dance में रुचि है, आपको बेहतरीन Dance करना पड़ता है और आप लोगों को सिखा सकते हैं तो आप अपने घर से दिन के कुछ घंटे लोगों को Dance Class दे सकते हैं. यदि आप चाहे तो लोगों के घर पर जाकर भी उन्हें सिखा सकते हैं ऐसे में आपको Fees भी ज्यादा मिलेगी. Dance Classes के इस Part time Business idea में investment भी Zero है. नृत्य सिखाने बाली Classes, 1 महीने का 500-2000 रुपए तक फीस के रूप में लेते हैं. ऐसे में आपके लिए यह Part time earning का अच्छा Idea हो सकता है.
10. PG Business (पी0जी0 का बिजनेस)
यदि आपके घर में आपकी आवश्यकता से ज्यादा कमरे हैं तो आप लोगों को किराए पर PG की सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं. शहरों में पढ़ने वाले Student, Employees इत्यादि इन सभी लोगों को रहने के लिए किराए पर कमरे या पी0जी0 की आवश्यकता होती है. आप भी अपने घर में ऐसे लोगों को किराए पर रखकर Extra Earning कर सकते हैं. यदि आपके पास बजट है तो आप किसी स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय इत्यादि के पास Building बनवा कर हॉस्टल या पी0जी0 के रूप में उसे भी Rent पर उठा सकते हैं.
11. Music Class (संगीत कक्षा)
यदि आपको किसी भी प्रकार के Musical Instrument जैसे- गिटार, हरमोनिया, ढोलक, तबला यह बांसुरी इत्यादि को अच्छे से बजाना आता है तो आप लोगों को आपकी Skill सिखाने के लिए संगीत कक्षा प्रारंभ कर सकते हैं. Musical Instrument बजाने के साथ साथ यदि आप अच्छा गा सकते हैं तो आप अपनी म्यूजिक क्लास में लोगों को Singing भी सिखा सकते हैं. इन सबके बदले में आप Fees के रूप में अच्छी Earning कर सकते हैं.
12. Newspaper Selling (अखबार बेचना)
यदि आप दिन भर किसी और नौकरी में व्यस्त रहते हैं या फिर आप Student हैं तो यदि आप कुछ Extra Earning के लिए Part Time Bussniess शुरू करना चाहते हैं तो आप सुबह-सुबह Newspaper Seller का काम शुरू कर सकते हैं. किसी दुकान पर रखकर या अपने मोहल्ले, कस्बे आदि में घर-घर जाकर आप अखबार बेचने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इसमें महज आपको सुबह 2-3 देने होंगे और इसके बदले में आप महीने का कुछ ना कुछ पैसा कमाएंगे जो आपके रोजाना खर्च को पूरा कर सकता है.
♦Conclusion♦
Dear friends, उम्मीद करते हैं आपको अपना Part time Business शुरू करने में इस लेख से काफी Help मिली होगी. यदि आप और बिजनेस आइडियाज के बारे में जानना चाहते हैं तो इन लोगों को पढ़िए –
यदि आपको यह Post “Part time Business के Ideas in Hindi | पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया” पसंद आया हो तो ऐसी अपने मित्रों साथ शेयर करें.
मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा? आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं, जिसे पढ़कर मैंने भीं अपनी साइट पर एक ऑर्टिकल लिखा। क्या आप मेरा आर्टिकल को देख कर बता सकते हैं, की मैने ऑर्टिकल लिखने में क्या गलतियां की हैं। आप से निवेदन हैं, कृपया मेरे मदद करे।