महावीर चालीसा

- Advertisement -

जैन धर्म के 24वें0 तीर्थंकर महावीर स्वामी है। जैन धर्म के अनुसार भगवान महावीर स्वामी जी 188 वर्ष तक जीवित रहे। यहां संकलित महावीर चालीसा का स्मरण करने से आपके जीवन में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और आपको एक सकारात्मक दिशा दिखाई देगी।

Mahavir Chalisa in HindiMahavir Chalisa 

♦दोहा♦

शीश नवा अरिहन्त को, सिद्धन करूँ प्रणाम।
उपाध्याय आचार्य का, ले सुखकारी नाम।

सर्व साधु और सरस्वती, जिन मन्दिर सुखकार।
महावीर भगवान को, मन-मन्दिर में धार।

♦चौपाई♦

जय महावीर दयालु स्वामी,
वीर प्रभु तुम जग में नामी।

वर्धमान है नाम तुम्हारा,
लगे हृदय को प्यारा प्यारा।।

शांति छवि और मोहनी मूरत,
शान हँसीली सोहनी सूरत।

तुमने वेश दिगम्बर धारा,
कर्म-शत्रु भी तुम से हारा।।

क्रोध मान अरु लोभ भगाया,
महा-मोह तुमसे डर खाया।

तू सर्वज्ञ सर्व का ज्ञाता,
तुझको दुनिया से क्या नाता।।

तुझमें नहीं राग और द्वेष,
वीर रण राग तू हितोपदेश।

तेरा नाम जगत में सच्चा,
जिसको जाने बच्चा बच्चा।।

भूत प्रेत तुम से भय खावें,
व्यन्तर राक्षस सब भग जावें।

महा व्याध मारी न सतावे,
महा विकराल काल डर खावे।।

काला नाग होय फन धारी,
या हो शेर भयंकर भारी।

ना हो कोई बचाने वाला,
स्वामी तुम्हीं करो प्रतिपाला।।

अग्नि दावानल सुलग रही हो,
तेज हवा से भड़क रही हो।

नाम तुम्हारा सब दुख खोवे,
आग एकदम ठण्डी होवे।।

हिंसामय था भारत सारा,
तब तुमने कीना निस्तारा।

जनम लिया कुण्डलपुर नगरी,
हुई सुखी तब प्रजा सगरी।।

सिद्धारथ जी पिता तुम्हारे,
त्रिशला के आँखों के तारे।

छोड़ सभी झंझट संसारी,
स्वामी हुए बाल-ब्रह्मचारी।।

पंचम काल महा-दुखदाई,
चाँदनपुर महिमा दिखलाई।

टीले में अतिशय दिखलाया,
एक गाय का दूध गिराया।

सोच हुआ मन में ग्वाले के,
पहुँचा एक फावड़ा लेके।

सारा टीला खोद बगाया,
तब तुमने दर्शन दिखलाया।।

जोधराज को दुख ने घेरा,
उसने नाम जपा जब तेरा।

ठंडा हुआ तोप का गोला,
तब सब ने जयकारा बोला।।

मंत्री ने मन्दिर बनवाया,
राजा ने भी द्रव्य लगाया।

बड़ी धर्मशाला बनवाई,
तुमको लाने को ठहराई।।

तुमने तोड़ी बीसों गाड़ी,
पहिया खसका नहीं अगाड़ी।

ग्वाले ने जो हाथ लगाया,
फिर तो रथ चलता ही पाया।।

पहिले दिन बैशाख बदी के,
रथ जाता है तीर नदी के।

मीना गूजर सब ही आते,
नाच-कूद सब चित उमगाते।।

स्वामी तुमने प्रेम निभाया,
ग्वाले का बहु मान बढ़ाया।

हाथ लगे ग्वाले का जब ही,
स्वामी रथ चलता है तब ही।।

मेरी है टूटी सी नैया,
तुम बिन कोई नहीं खिवैया।

मुझ पर स्वामी जरा कृपा कर,
मैं हूँ प्रभु तुम्हारा चाकर।।

तुम से मैं अरु कछु नहीं चाहूँ,
जन्म-जन्म तेरे दर्शन पाऊँ।

चालीसे को चन्द्र बनावे,
बीर प्रभु को शीश नवावे।।

♦सोरठा♦

नित चालीसहि बार, बाठ करे चालीस दिन।
खेय सुगन्ध अपार, वर्धमान के सामने।।

होय कुबेर समान, जन्म दरिद्री होय जो।
जिसके नहिं संतान, नाम वंश जग में चले।।

यह भी पढ़ें:
श्री हनुमान चालीसा श्री दुर्गा चालीसा श्री शनि चालीसा
श्री शिव चालीसा श्री गणेश चालीसा श्री कुबेर चालीसा
श्री सूर्य चालीसा श्री लक्ष्मी चालीसा श्री राधा चालीसा
श्री सरस्वती चालीसा श्री विष्णु चालीसा श्री नवग्रह चालीसा
श्री बगलामुखी चालीसा श्री कृष्ण चालीसा श्री गायत्री चालीसा
श्री काली चालीसा श्री संतोषी चालीसा श्री श्याम चालीसा
श्री राम चालीसा श्री पार्वती चालीसा श्री भैरव चालीसा
श्री विन्ध्येश्वरी चालीसा श्री ललिता चालीसा मां चिंतपूर्णी चालीसा

 

- Advertisement -
Editorial Team
Editorial Teamhttps://multi-knowledge.com
आप सभी पाठकों का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। Editorial Team लेखकों का एक समूह है; जो इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए महत्वपूर्ण और जानकारी से भरपूर नए लेख अपडेट करता रहता है। मल्टी नॉलेज टीम का उद्देश्य डिजिटल इंडिया के तहत प्रत्येक विषय की जानकारी उपभोक्ताओं तक मातृभाषा हिंदी में सर्वप्रथम उपलब्ध कराना है। हमारी टीम द्वारा लिखे गए लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Protected
close button