Mahatma Gandhi thoughts in Hindi

- Advertisement -

Mahatma Gandhi thoughts in Hindi: महान अहिंसावादी, बिना हथियारों का प्रयोग करके हमारे देश भारत को स्वतंत्र कराने में अहम भूमिका निभाने वाले, राष्ट्रपिता की उपाधि से सम्मानित हम सबके प्यारे बापू महात्मा गांधी जी ने अपना संपूर्ण जीवन देश हित में व्यतीत किया. उनका मानना था कि समस्त मानव जाति को मिल जुलकर प्रेम के साथ हिंसा का त्याग कर रहना चाहिए. बापू कहते थे कि दुनिया का प्रत्येक काम अहिंसा और सत्य के मार्ग से हो सकता है हिंसा की कोई आवश्यकता ही नहीं है. गांधी जी का विश्वास सादा जीवन एवं उच्च विचार में था और उन्हीं के कारण के कारण समस्त हिंदुस्तानी एक साथ मिलकर देश की आजादी की लड़ाई मे साथ उतरे. महात्मा गांधी के नेतृत्व में अनेकों आंदोलन जैसे- असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, दांडी यात्रा  चलाएं गए और इन आंदोलनों ने ब्रिटिश सरकार के छक्के भी छुड़ा दिए.

Mahatma Gandhi Good thoughts in Hindi (महात्मा गांधी के श्रेष्ठ विचार)
Mahatma Gandhi Good thoughts in Hindi (महात्मा गांधी के श्रेष्ठ विचार)

यदि हम महात्मा गांधी जी का पूरा जीवन देखिए तो वह बहुत प्रेरणादायक है और वास्तव में हमें उनके जीवन से बहुत सीख मिलती है. बापू का मानना था कि इस दुनिया में कोई भी ऊंचा-नहीं है और हमें सदैव ही सभी के साथ समानता का व्यवहार करना चाहिए. उन्होंने इस देश से ब्रिटिश शासन खत्म कराने के साथ-साथ देश में छुआ-छूत, जातिवाद और अशिक्षा इन सभी को दूर करने में भी विशेष बल दिया. 

आज के इस लेख में हम राष्ट्रीय पिता द्वारा समाज को दिए गए कुछ श्रेष्ठ विचारों (Mahatma Gandhi ke Suvichar) का अध्ययन करेंगे. बापू के विचार यदि आप अपने जीवन में उतारेंगे तो आप का संपूर्ण जीवन बदल जाएगा. यहां हमने नीचे महात्मा गांधी जी के अनमोल विचारों (Mahatma Gandhi thoughts in Hindi) का एक संग्रह दिया है जिसमें देश, समाज और मानव जाति के कल्याण हेतु बहुत से सुंदर-सुंदर विचार दिए गए हैं.

Mahatma Gandhi thoughts in Hindi (महात्मा गांधी के सुविचार)

इस Artical आपको में आपको महात्मा गांधी के सभी प्रकार के श्रेष्ठ विचार जैसे- महात्मा गांधी जी सामाजिक राजनीतिक, शैक्षिक विचार मिल जाएंगे. महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी होने के साथ एक महान विचारक थे. बापू के विचार समाज को कुरीतियों को दूर कर, प्रेम, सत्य और अहिंसा के मार्ग पर ले जाते हैं. तो चलिए साबरमती के उस लाल के कुछ सुविचारो (Mahatma Gandhi Suvichar in Hindi) को पढ़ते हैं.

Mahatma Gandhi ke Suvichar

महात्मा गांधी के सुविचार
महात्मा गांधी के सुविचार
हर रात, जब मैं सोने जाता हूं, मैं मर जाता हूं। और अगली सुबह, जब मैं उठता हूं, मेरा पुनर्जन्म होता है।
Every night, when I go to sleep, I die. And the next morning, when I wake up, I am reborn.

सच्चाई प्रकृति द्वारा स्पष्ट है। जैसे ही आप अज्ञानता के को वे को हटाते हैं, जो इसे घेर लेते हैं, यह स्पष्ट रूप से चमकता है।

The truth is clear by nature. As soon as you remove the ignorance that surrounds it, it clearly shines.

सभी धर्मों का सार एक है, केवल उनका दृष्टिकोण अलग है।

The essence of all religions is one, only their outlook is different.

ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो, ऐसे सीखो जैसे तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो।

Live as if you are going to die tomorrow, learn as if you are going to live forever.

जीवन का उद्देश्य सही ढंग से जीना, सही ढंग से सोचना और सही तरीके से कार्य करना है। जब हम अपने सारे विचार शरीर को दे देंगे तो आत्मा को नष्ट होना चाहिए।

The purpose of life is to live correctly, think correctly and act correctly. When we give all our thoughts to the body, the soul must be destroyed.

♦यह भी पढ़ें♦


महात्मा गांधी के सुविचार
महात्मा गांधी के सुविचार

खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप खुद को दूसरों की सेवा में खो दें।

The best way to find yourself is to lose yourself in the service of others.

हम ठोकर खा सकते हैं और गिर सकते हैं, लेकिन हमें फिर से उठना चाहिए; अगर हम लड़ाई से भागे नहीं तो यह पर्याप्त होना चाहिए।

We may stumble and fall, but we must rise again; If we don’t run away from the fight, then it should be enough.

हिंसक होना बेहतर है, अगर हमारे दिल में हिंसा है, तो नपुंसकता को दूर करने के लिए अहिंसा की भावना रखना।

It is better to be violent, if we have violence in our heart, to have a sense of non-violence to overcome impotence.

अहिंसा और कायरता एक दूसरे के उल्टे शब्द है। सबसे अच्छा गुण अहिंसा है। कायरता सबसे बड़ा अवगुण है। अहिंसा प्रेम से पैदा होती है। कायरता का जन्म नफरत से होता है। हिंसा न करने वाला आदमी कष्टों को सहन करने वाला होता है। कायर आदमी हमेशा दुख पहुंचाने वाला होता है। सबसे बड़ी वीरता ही अहिंसा है। यह अहिंसा एकदम सही होनी चाहिए अहिंसा से किया गया व्यवहार कभी इंसान को गिरने नहीं देता है। कायरता सदैव इंसान को नीचे गिर आती है।

Ahimsa and cowardice are opposite words. The best quality is non-violence. Cowardice is the greatest demerit. Ahimsa is born out of love. Cowardice is born out of hatred. A man who does not commit violence is tolerant of sufferings. A cowardly man is always hurting. The greatest heroism is non-violence. This non-violence should be perfect. The behavior done by non-violence never lets a human fall. Cowardice always falls down on a human being

सत्य और अहिंसा का पुजारी स्वस्थ नहीं रह सकता। भारत और सभी जीवो की सेवा करने वाला आलसी नहीं हो सकता। वक्त बर्बाद करने वाला सच्चाई, अहिंसा और सेवा को भी खत्म कर सकता है। यही बात सफाई की भी है। चुस्ती, वक्त और सफाई का ध्यान सदैव रखना चाहिए ऐसा करने से ज्ञान की कभी कमी नहीं होती है। सही मायने में लग्न की कमी को ही हम ज्ञान की कमी कह सकते हैं।

The priest of truth and non-violence cannot remain healthy. One who serves India and all living beings cannot be lazy. Time waster can also eliminate truth, non-violence and service. The same thing is also about cleanliness. Always keep in mind the need for quickness, time and cleanliness, there is no lack of knowledge by doing so. In the true sense, we can only call lack of lagna as lack of knowledge.

Mahatma Gandhi ke Suvichar
Mahatma Gandhi ke Suvichar

गुलाब अपनी खुशबू फैलाता रहता है। वह किसी से कुछ नहीं कहता और अपना धर्म निभाता रहता है। सच्ची आध्यात्मिक जिंदगी भी ऐसी ही होती है। यदि सभी यह अपना ले तो संपूर्ण संसार में शांति आ जाए। आदमी आदमी के बीच प्रेम पैदा हो जाएगा।

The rose keeps spreading its scent. He does not say anything to anyone and continues to practice his religion. True spiritual life is also like this. If everyone adopts it, then peace will prevail in the whole world. Love will be born between man and man.

स्कूल और कॉलेजों मिल लोग नौकरी की ख्याल से ही पढ़ने जाती हैं। कुछ लोग परीक्षा में पास होने के लिए पढ़ते हैं। परीक्षा के कमरे से बाहर निकलते ही अपने सारे ज्ञान को भूल जाते हैं। अधिकतर लोगों को उपाधि की फिक्र अधिक होती है और बे ज्ञान की चिंता कतई नहीं करते।

People from schools and colleges go to study only because of jobs. Some people study to pass the exam. On leaving the examination room, you forget all your knowledge. Most people are more concerned about the title and do not worry about knowledge at all.

खेती में ज्यादा होशियार और चौकन्ना रहने की जरूरत होती है। किसान अगर चाहे तो थोड़ी सी कोशिश से ही योगी बन सकता है। कहा गया है उत्तम खेती, मध्यम बान, अदम नौकरी, भीख निदान। इसलिए अधिक से अधिक जवानों को खेती करनी चाहिए यह बहुत अच्छी बात है इसमें मुझे तनिक शक नहीं है.

Farming needs to be more intelligent and alert. If a farmer wants, he can become a yogi with a little effort. It has been said that good farming, moderate employment, extreme job, begging diagnosis. That is why it is a very good thing that more and more jawans should do farming.

छुआछूत हिंदू धर्म पर लगा कलंक है बुद्धि से इसका कोई नाता नहीं है। इससे हिंदू धर्म के खत्म होने का खतरा है। छुआछूत हटाने का काम आप हर हालात में शुरू कर दे। अब यह बहुत जरूरी हो गया है।

Untouchability is a stigma on Hinduism, it has nothing to do with intelligence. This threatens the end of Hinduism. You should start the work of removing untouchability under all circumstances. Now it has become very important.

जमीन को छोटे-छोटे बांटना सबसे बड़ा दोष है इसे खत्म करना चाहिए। इस दोष को दूर करने के लिए बहुत सख्त कानून बनाई जानी चाहिए।

The biggest flaw is to divide the land into small ones. Very strict laws should be enacted to remove this defect.

डर कर, जोर जबरदस्ती से, भूखे पैसों के लालच से दूसरे धर्म में चली जाना धर्म बदलना नहीं होता। उससे मन में कोई बदलाव नहीं आ पाता। मन में बदलाव तो ईश्वर की प्रेरणा से होता है। कोई भी आदमी किसी दूसरे आदमी का मन नहीं बदल सकता।

Fearing, forcibly, greed for hungry money, moving to another religion does not change religion. There is no change in his mind. A change of mind takes place through the inspiration of God. No man can change another man’s mind.

Mahatma Gandhi ke Suvichar
Mahatma Gandhi ke Suvichar

पृथ्वी हर आदमी की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है, लेकिन हर आदमी की लालच नहीं।

Earth is sufficient to satisfy every man’s needs, but not every man’s greed.

श्रेष्ठ होने का अनंत प्रयास मनुष्य का कर्तव्य है, यह आपका अपना प्रतिफल है। बाकी सब कुछ भगवान के हाथ में है।

Man’s duty is infinite effort to be perfect, it is your own reward. Everything else is in the hands of God.

एक आदमी अपने विचारों के उत्पाद से ज्यादा कुछ नहीं है। यह वही बन जाता है जो आप सोचते हैं।

A man is nothing more than the product of his thoughts. It becomes what you think.

देह धर्म के पीछे हैं। दिल के लिए धर्म को नहीं छोड़ा जा सकता। धर्म के पीछे दहेज छोड़ी जा सकती है।

The body is behind religion. Religion cannot be left to the heart. Dowry can be left behind religion.

पैरों से आदमी पूजा भी कर सकता है और लात की मार सकता है। ज्वालामुखी की आग पानी से नहीं पूछ सकती। उसे पत्थर से दबाकर उस पर खड़े हो जाओ। ऐसा करने से लाखों की जान बच जाएगी, यह पत्थर और पैरों से ईश्वर की पूजा होती है। पूजा पैर, हाथी अजीब से भी हो सकती है। पूजा का तरीका कुछ भी हो, पर पूजा सच्ची होनी चाहिए।

With feet, a man can also worship and kick. Volcanic fires cannot ask for water. Press it with a stone and stand on it. Doing this will save the lives of millions, this stone and feet are worshiped by God. Pooja can also be done by feet, elephants strange. Whatever the method of worship, worship should be true.

Mahatma Gandhi ke Suvichar
Mahatma Gandhi ke Suvichar

नफरत सबसे निचले स्तर की चिंता है, हम अपने अंदर नफरत रखते हुए अहिंसक नहीं बन सकते।

Hatred is the lowest level of concern, we cannot become non-violent by keeping hate inside us.

जातियां पैसे या फौज के बल पर नहीं टिकती। वे केवल नीति के आधार पर ही टिकी है। इस विचार को हमेशा मन में रखें। दूसरों की भलाई सबसे बड़ी नीति है। इस नीति को मानना हर आदमी का फर्ज है।

Castes do not depend on money or military force. They are based only on policy. Always keep this idea in mind. The greatest policy is the well being of others. It is the duty of every man to follow this policy.

प्यार सबसे मजबूत ताकत है जो दुनिया के पास है और फिर भी यह सबसे विनम्र है जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं।

Love is the strongest force that the world has and yet it is the most humble you can imagine.

किसी राष्ट्र की महानता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे अपने जानवरों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं।

The greatness of a nation can be gauged from how they treat their animals.

किसी के ज्ञान के बारे में सुनिश्चित होना समझदारी नहीं है। यह याद रखना स्वस्थ है कि सबसे मजबूत कमजोर हो सकता है और बुद्धिमान सबसे गलत हो सकता है।

It is not sensible to be sure of one’s knowledge. It is healthy to remember that the strongest may be weak and the wise may be the most wrong.

Mahatma Gandhi good thought in Hindi
Mahatma Gandhi thoughts in Hindi

बापू ने कहा कि शिक्षित होना ही असली संपत्ति है, न कि सोना और चांदी

Bapu said that being educated is real property, not gold and silver.

गौरव लक्ष्य पाने के लिए कोशिश करने में हैं, न कि लक्ष्य तक पहुंचने में

Gaurav is in trying to achieve the goal, not in reaching the goal.

सरलता के साथ जिएं ताकि बाकी लोग बस जी सकें

Live with ease so that the rest of the people can just live.

Mahatma Gandhi good thought in Hindi
Mahatma Gandhi  thoughts in Hindi

अगर हम दुनिया में वास्तविक शांति चाहते हैं, तो हमें इसकी शुरुआत बच्चों से करनी होगी

If we want real peace in the world, then we have to start it with children.

♦यह भी पढ़ें♦

Conclusion♦

प्रिय पाठकों, सबसे पहले तो आप सभी का यह पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद. दोस्तों हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों का यह संग्रह आपको कैसा लगा. यदि आपको यह लेख Mahatma Gandhi thoughts in Hindi | राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अनमोल विचार अच्छा लगा हो तो इसे अपने मित्रों के साथ Share करना ना भूले.

- Advertisement -
Editorial Team
Editorial Teamhttps://multi-knowledge.com
आप सभी पाठकों का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। Editorial Team लेखकों का एक समूह है; जो इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए महत्वपूर्ण और जानकारी से भरपूर नए लेख अपडेट करता रहता है। मल्टी नॉलेज टीम का उद्देश्य डिजिटल इंडिया के तहत प्रत्येक विषय की जानकारी उपभोक्ताओं तक मातृभाषा हिंदी में सर्वप्रथम उपलब्ध कराना है। हमारी टीम द्वारा लिखे गए लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Protected
close button