शोक संदेश (Condolence Message) – हिंदी में

- Advertisement -

Condolence Message : यदि आपका कोई प्रिय व्यक्ति आपको छोड़कर परमात्मा की शरण चला गया है और आप उस को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शब्द ढूंढ रहे हैं। तो हमने यहां शोक संदेश (Condolence Message in Hindi) दिए हैं। इन शोक संदेश को आप अपनी जरूरत के अनुसार प्रयोग में ला सकते हैं। जीवात्मा के प्रति अपनी भावना व्यक्त कर सकते हैं ।

(1)

बहुत ही दुःखद समाचार प्राप्त हुआ लेकिन मृत्यु तो अटल है उसके आगे किसका वश चला है । ये तो हर एक कि नियति है । इस दुख की घड़ी में भगवान आपको सम्बल प्रदान करे। ॐ शांति।


(2)

मृत्यु को कोई भी टाल नही सकता फिर भी जब कोई अपना इस संसार से चला जाता है तो उसका दुःख अवश्य होता है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शान्ति मिले ऐसी प्रार्थना करता हूँ। #RIP


(3)

बहुत ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ । विश्वास नही हो रहा कि वे हमें छोड़ कर चले गए है । भगवान उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करे। ॐ शांति।


(4)

आपके परिवार पर जो दुखो का पहाड़ टूटा है उसके दुख को आप ही महसूस कर सकते है । फिर भी इस दुख की घड़ी में आपको अपना धैर्य नही खोना चाहिये । #RIP


(5)

इस संसार की एक यही तो सच्चाई है
वेद पुराणों ने मृत्यु अटल बताई है।
ॐ शांति।


(6)

भगवान और हम सब आपका सम्बल बनेंगे।शायद हमसे ज्यादा जरूरत आपकी भगवान को थी इसलिए उन्होंने आपको अपने पास बुला लिया । भगवान आपकी आत्मा को परम शांति प्रदान करे । #RIP


(7)

गीता का यही उपदेश है कि जो होता हैं अच्छा ही होता है और भविष्य में जो भी होगा वह भी अच्छा ही होगा । कैसे कहूँ की इसमें भी अच्छाई है लेकिन यही सच्चाई है क्योकि भगवान की यही इच्छा है । ॐ शांति।


(8)

यह खबर सच मे बहुत चौंकाने वाली है क्योकि वे हमें छोड़कर चले गए है विश्वास नही हो रहा है । अपने आपको अकेला मत समझना और हिम्मत से काम लेना । #RIP


(9)

आज लग रहा है कि जैसे कि समय रुक गया हो , हवा थम गई हो लेकिन यही सच्चाई है । जिसपर विश्वास नही हो रहा है। भगवान दिवंगत आत्मा को स्वर्ग में जगह दे । ॐ शांति।


(10)

वे सच मे बहुत अच्छे इंसान थे । हर किसी की सहायता करना जैसे उनकी आदत थी । शायद भगवान को भी आज सहायता की आवश्यकता होगी इसलिए उन्हें अपने पास बुला लिया । #RIP


(11)

जो जा चुका है वह नही आएगा
जख्म मिले दिल को भर न पाएंगे ।
आप बहुत याद आएंगे ।
ॐ शांति।


(12)

इंसान तो भगवान की बनाई एक कठपुतली है । जिसका किसी भी परिस्थिति पर वश नही चलता । प्रभु मर्जी मानकर हिम्मत रखिये और अपने आपको सम्हालिये । #RIP


(13)

इस संसार मे आने वाला व्यक्ति प्रकृति के नियमो से बंधा है । जिन पर किसी का वश नही चल सकता है। दुख की इस घड़ी में आप अकेले नही है सब साथ है आपके । ॐ शांति।


(14)

उनका जाना इस संसार को रुला गया । ऐसी बहुत ही शख्शियत होती है जो इस मुकाम तक पहुंच पाती है ।#RIP


(15)

आपकी कमी हर इंसान को खलेगी । आप इस तरह हमे अकेला छोड़ जाएंगे विश्वास करना मुश्किल है । ॐ शांति।


(16)

आप तो जन्म जन्मांतर का साथ निभाने वाले थे । फिर क्या हुआ आपके वादे का जो बीच मझदार में हमे छोड़ गए । अकेला कर गए आप हमें । #RIP


(17)

यह एक बहुत ही दुखद घड़ी है
लेकिन फिर भी हम सब आपके साथ है।
ॐ शांति।


(18)

भगवान आपको अपने हृदय रूपी देव गृह में स्थान दे । आप बहुत याद आएंगे । #RIP


(19)

ये समय का फैसला है जिसके आगे तो स्वयं भगवान की नही चलती फिर भी आप हिम्मत से काम लीजिए और धैर्य को धारण कीजिए । ॐ शांति।


(20)

जैसे हम पुराने वस्त्रों को उतार कर नए वस्त्र धारण करते है उसी प्रकार उनकी आत्मा भी एक नए जीवन के प्रारंभ के लिए इस शरीर को छोड़ गई है । भगवान की मर्जी मानकर स्वीकार कीजिए । #RIP


(21)

कई बार भगवान के फैसले हमे गलत लगते है
लेकिन वे गलत नही होते ।
इस घटना के पीछे भी भगवान की मर्जी है
इसे स्वीकार कीजिए और हिम्मत रखिये ।
ॐ शांति।


(22)

ऐसा कोई नही है इस संसार में जो हमेशा रहने आता हो लेकिन आपकी तरह कोई जाता भी तो नही है। आप सच मे बहुत याद आएंगे । #RIP


(23)

जब मिले थे आप पहली बार तो लगा जैसे संसार मिला हो आज तो आपने मेरे पूरा संसार ही छीन लिया । लेकिन फिर भी हम कहेंगे आपसे जहाँ रहो खुश रहो । ॐ शांति।


(24)

कुछ रिश्ते ऐसे होते है जो होते तो कुछ नही लेकिन उनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है । यही बात आपने सिखाई थी । जीवन के हर मोड़ पर आप जरूर याद आएंगे । #RIP


(25)

अच्छे लोगो की यही विशेषता होती है
मरने के बाद भी यादों में रह जाते है ।
अब आप सामने नही है लेकिन यादों में हर पल रहेंगे ।
ॐ शांति।


(26)

अब जिंदगी में सिर्फ साल बदलेंगे क्योकि जिंदगी को बदलने वाले तो आप थे जो मुझे छोड़कर चले गए । #RIP


(27)

इस घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ । मेरे दुख को देखकर तो मै आपको होने वाले दुख का सिर्फ अंदाजा लगा सकता हूँ । आप हिम्मत रखिये । ॐ शांति।


(28)

जीवन शाश्वत है और मृत्यु अटल है । किसी के जाने से लगता है कि जीवन की नही सीमा है लेकिन इस लोक के परे भी और लोक है जिनकी यात्रा करना भी सुखद होता है । #RIP


(29)

मैं किसी प्रकार अपने शब्दो से आपको सम्बल प्रदान करू लेकिन ये भी एक सच्चाई है कि मेरे विचार और प्रार्थना आपके साथ है । ॐ शांति।


(30)

जो आपने खोया उसे हमारे शब्द भर नही सकते है लेकिन फिर भी प्रभु से प्रार्थना है की वे इस दुख की घड़ी को सहने की क्षमता आपको प्रदान करे । #RIP


(31)

ये दिन भी जिंदगी में आएंगे, एक दिन आप इस तरह छोड़ जाएंगे
विश्वास नही होता, ऐसा दिन आ ही गया ।
भगवान आत्मा को शांति प्रदान करे।
ॐ शांति।


(32)

यह एक कड़वा सच है जिसे कोई आसानी से स्वीकार नही करता है लेकिन यही वास्तविक सच्चाई है कि मृत्यु अटल है । #RIP


(33)

सच ही कहते है कि जब जाने वाला चला जाता है तो फिर सिर्फ यादे छोड़ जाता है । अब आपकी यादे ही हमारा सहारा और प्रेरणास्रोत है । ॐ शांति।


(34)

जिस पर हर एक सिक्के के दो पहलू होते है उसी प्रकार इस जीवन के दो पहलू है । जब आप जन्म लेते है तब मृत्यु को आप चुन चुके होते है इसलिए इस स्वीकार कीजिए और स्वयं को ठीक रखिये । #RIP


(35)

जो जा चुका है उसकी यादों के सहारे उनके बताए मार्ग पर चल कर इस जीवन की वास्तविकता को स्वीकार कीजिए । ॐ शांति।


(36)

आपके वापस आने की उम्मीद नही है
फिर भी कैसे कह दूं कि आपका इंतजार नही होगा ।
#RIP


(37)

आपके इस तरह चले जाने से जीवन मे रिक्तता उतपन्न हुई है उसकी भरपाई असम्भव है । भगवान आपको गौ लोक में स्थान दे । ॐ शांति।


(38)

आपके परिवार में हुई दुखद घटना के बारे में आज ही जानकारी मिली । अपने आपको सम्हालना और किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होतो कभी अपने को अकेला मत समझना ।#RIP


(39)

जीवन मे दुख आते रहते है लेकिन किसी के चले जाने का दुख बहुत ही गहरा होता है फिर भी धैर्य और संतुलन रखिये । समय आपको कभी पराजित नही होने देगा ।ॐ शांति।


(40)

अच्छे इंसान को कौन अपने पास नही रखना चाहता है ? भगवान को भी अच्छे लोगो की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है । इस दुख की घड़ी में हमरी संवेदनाएं आपके साथ है । #RIP


(41)

होनी को आज तक कौन टाल पाया है
जाने वाले को कौन रोक पाए है
भगवान आपकी आत्मा को अपने धाम में जगह दे ।
ॐ शांति।


(42)

मैंने तुमसे मिलने म लिए कई साल इंतजार किया और तुम हो कि इतने मतलबी निकले की एक पल भी मेरा इंतजार नही कर सके । जाना ही था तो मुझे भी साथ ले लेते । मैं भी अर्धांगिनी हूँ आपकी । #RIP


(43)

हमारी आंखों में आपके ही सपने रहेंगे और आप ही यादों की महफ़िल सजायेंगे । भगवान आपको अपनी छत्रछाया में जगह प्रदान करे । ॐ शांति।


(44)

एक वफादार दोस्त हजारों रिश्तों से बेहतर होता है । आज मेरा दोस्त गया है लगा कि जैसे मेरी तो दुनिया ही उजड़ गई । #RIP


(45)

तुमने तो मुझे बीच मझधार में छोड़ दिया लेकिन वादा तो तुमने 7 जन्मों का किया। तुम्हे इस प्रकार नही जाना चाहिए था । ॐ शांति।


(46)

उनका जाना किसी बहुत बड़े नुकसान से कम नही है
लेकिन वे हर पल हमारे आस पास ही रहेंगे ।
हमारी यादों में उनका घर होगा ।
#RIP


(47)

मुझे नही पता था कि तुम मुझसे इतने नाराज हो जाओगे की अब जिंदगी में कभी बात नही करोगे । आपकी याद हमेशा आएगी । हो सके तो लौट आओ । ॐ शांति।


(48)

बिना बताए ही अकेले इतने लंबे सफर पर निकल जाओगे विश्वास नही होता । भगवान आपकी आत्मा को मोक्ष प्रदान करे। #RIP


(49)

एक तुम ही तो थी जो मेरी जिंदगी थी । अब तो जैसी जिंदगी भी थम सी गई है । क्यो मुझे छोड़ अकेला चली गई एक अंतहीन सफर पर । ॐ शांति।


(50)

हृदय को विदीर्ण करने वाला समाचार प्राप्त हुआ ।
भगवान इस दुख की घड़ी में आपको सम्बल प्रदान करे ।
#RIP

♦Conclusion♦

जन्म और मृत्यु के चक्र से कोई जीवात्मा आज तक बच नहीं पाई, जिसका इस मृत्युलोक पर जन्म हुआ है उसकी मृत्यु अवश्य होनी है। एक दिन सभी को इस संसार से विदा लेना है। यही जीवन का सत्य है अतः आप स्वीकार कीजिए और पवित्र जीव आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करिए।

प्रिय पाठकों, आशा करते हैं कि आपको इस लेख शोक संदेश (Condolence Message) – हिंदी में में अपनी आवश्यकता के अनुसार Condolence Message in Hindi मिल गया है । आप इन Condolence Message, SMS को अपनी जरूरत के हिसाब से प्रयोग कर सकते हैं।

- Advertisement -
Editorial Team
Editorial Teamhttps://multi-knowledge.com
आप सभी पाठकों का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। Editorial Team लेखकों का एक समूह है; जो इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए महत्वपूर्ण और जानकारी से भरपूर नए लेख अपडेट करता रहता है। मल्टी नॉलेज टीम का उद्देश्य डिजिटल इंडिया के तहत प्रत्येक विषय की जानकारी उपभोक्ताओं तक मातृभाषा हिंदी में सर्वप्रथम उपलब्ध कराना है। हमारी टीम द्वारा लिखे गए लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Protected
close button