आपका दिमाग हिला देंगे यह मजेदार टंग ट्विस्टर्स

- Advertisement -

हम अक्सर अपने दोस्तों, भाई बहनों के साथ हंसी मजाक करते रहते हैं; ऐसे ही कभी आपने अपने दोस्तों के साथ या आपके दोस्तों ने आपको कोई ऐसा वाक्य बोलने को कहा होगा, जिसे सुनना तो आसान लगता है; लेकिन जब हम बोलते हैं तो हमारी जीभ लड़खड़ा जाती है। और हम उन्हें आसानी से नहीं बोल पाते, ऐसे शब्दों को हम ‘Tongue twister कहते हैं।

आज के लेख में हम आपको टंग ट्विस्टर्स शब्दों के बारे में सभी जानकारी देंगे, जैसे कि, टंग ट्विस्टर्स क्या है और इनका क्या प्रयोग है। साथ ही आपको Famous Tongue twister और हमारे द्वारा बनाए गए कुछ मजेदार New Tongue twister जानने को मिलेंगे।

प्रिय पाठकों यदि आप Hindi Tongue twisters में रुचि रखते हैं तो, यह लेख आपके लिए बहुत ही मजेदार साबित होगा कृपया इसे पूरा पढ़ें।

आपका दिमाग हिला देंगे यह मजेदार टंग ट्विस्टर्स - Tongue Twisters in Hindi

टंग ट्विस्टर्स क्या होते है ?

अक्सर जब भी आप बात करते है तो साधारण व आसान भाषा शब्दों का ही प्रयोग करते होंगे लेकिन अक्सर कई शब्द ऐसे होते है जिन्हें बोलने में हमें थोड़ी तकलीफ होती है; और कई बारी तो हम शब्द या वाक्य को बोल ही नहीं पाते। अगर साधारण का से समझा जाए तो यही शब्द Tongue twisters कहलाते हैं।

‘टंग’ का अर्थ जीभ और ‘टविस्टर’ का अर्थ मरोड़ना है। अब टंग टविस्टर शब्द से आप अंदाजा लगा ही सकते है कि इसका मतलब होता है ‘जीभ को मरोड़ कर कुछ बोलना।’

जब आपको किसी शब्द का सही उच्चारण करने में कठिनाई हो, उसे टंग ट्विस्टर कहते है। टंग ट्विस्टर शब्दों को तोड़ मरोड़ कर बनाया जाता है, जिन्हें जब जल्दी जल्दी बोला जाता है तो गड़बड़ होना संभव है।

टंग ट्विस्टर्स का क्या प्रयोग होता है ?

टंग ट्विस्टर शब्दों के प्रयोग निम्नलिखित हैं :

  • टंग ट्विस्टर शब्दों को बोलने से गले की बोलने वाली ग्रंथियों का विकास होता है।
  • इसके प्रयोग से हकलाने की आदत में सुधार होता है। इस नजरिए से यह काफी लाभदायक है।
  • कभी-कभी हंसी मजाक के लिए भी टंग ट्विस्टर का प्रयोग किया जाता है; जैसे आप कई बार पार्टी में गए होंगे, तो वहां पर आप को खेल के दौरान कुछ वाक्य दिए गए होंगे, जिन्हें बोलने में जीभ के साथ दिमाग भी घूम जाता है। अतः यह मनोरंजन के उद्देश्य से खेल के रूप में भी प्रयोग किए जाते हैं

दुनिया के सबसे कठिन टंग ट्विस्टर्स कौन से है ?

वैसे तो लगभग अधिकतर टंग ट्विस्टर बोलने में कठिन लगते हैं; परंतु कुछ टंग ट्विस्टर ऐसे है जिन्हें ‘Worlds hardest tongue twister’ होने का दर्जा मिला है।

“The sixth sick sheik’s sheep’s sick” 

यह अंग्रेजी भाषा का Tongue twister है, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे कठिन टंग ट्विस्टर का दर्जा दिया है।

वहीं दूसरी ओर MTI ने इसे दुनिया का सबसे कठिन टंग ट्विस्टर बताया है।

“Pad kid poured curd pulled cold”

कुछ प्रसिद्ध टंग ट्विस्टर्स – Famous tongue twisters in Hindi

  • समझ समझ के समझ को समझो, समझना भी एक समझ है
    समझ समझ के जो ना समझे मेरी समझ में वो ना समझ है।
  • पके पेड़ पर पका पपीता, पका पेड़ या पका पपीता
    पके पेड़ को पकड़े पिंकू, पिंकू पकड़े पका पपीता।
  • खड़क सिंह के खड़कने से खड़कती हैं खिड़कियां
    खिड़कियों के खड़कने से खड़कता है खड़क सिंह।
  • चंदू के चाचा ने, चंदू की चाची को, चांदनी चौक में
    चांदनी रात में, चांदी के चम्मच से चटनी चटाई।
  • चंदा चमके चम्-चम् चीखे चौक्काना चोर
    चीटी चाटे चीनी, चटोरी चीनी खोर।
  • चार कचरी कच्चे चाचा, चार कचरी पक्के
    पक्की कचरी पक्के चाचा, कच्ची कचरी पक्के।
  • मर हम भी गए मरहम के लिए, मरहम ना मिला
    हम दम से गए, हमदम के लिए, हमदम न मिला।
  • डाली डाली पे नज़र डाली, किसी ने अच्छी डाली, किसी ने बुरी डाली,
    जिस डाली पे मैंने नज़र डाली वही डाली किसी ने तोड़ डाली।
  • तोला राम ताला तोल के तेल में तुल गया,
    तुला हुआ तोला ताले के तले हुए तेल में तला गया।
  • जो जो को खोजो खोजो जोजो को
    जो जोजो को ना खोजो तो खो जाए जोजो।
  • शनिवार को सही समय पर शहद सही पहुंचाना
    शाम समय पर शहद न पहुंचा तो साल भर शर्माना।
  • चमन का भाई चमन,चमन की बहन चमन।
    चमन की मम्मी चमन,चमन के पापा चमन।
  • काला कबूतर, सफेद तरबूज,
    काला तरबूज, सफेद कबूतर
  • तेंदुलकर प्रभाकर गावस्कर वेंगसरकर,
    वेंगसरकर गावस्कर प्रभाकर तेंदुलकर।
  • सारी बीच नारी है कि नारी बीच सारी है
    सारी ही कि नारी है कि नारी ही कि सारी है।
  • कच्चा पापड़, पक्का पापड़, पक्का पापड़, कच्चा पापड़।
  • डबल बबल गम बबल डबल गम।
  • लपक बबुलिया लपक, अब ना लपकबे त लपकबे कब।
  • ऊंट बांध कर सुंठ खाऊँ, सुंठ खाकर ऊंट बंधू।
  • जो हँसेगा वो फंसेगा, जो फंसेगा वो हँसेगा।
  • पीतल के पतीले में पपीता पीला-पीला।
  • टूट टूट कर कूट कूट कर ।
  • राजा गोल गोपाल गोपग्गम दास ।
  • नीली रेल लाल रेल नीली रेल लाल रेल ।
  • रोटी खा के पॉटी जाओ पॉटी जा के रोटी खाओ ।
  • शरद चन्द्र मकरन मरकण शंकर नन्द।
  • दर्शन की दादी के दो दांत दुखते, दिल्ली के दवाखाने दांतों की दवाई दे।
  • नंदु के नाना ने नंदु की नानी को नंद नगर मे नागिन दिखाई।
  • भगवान ने भेजे को भेजा, पर ऐसे भेजे को क्यूँ भेजा, जिसमे भेजा ही नही भेजा।
  • चार नयी नवेली दुल्हन दुल्हन नयी नवेली चार ।

हमारे द्वारा बनाए गए कुछ मजेदार टंग ट्विस्टर्स – New funny tongue twisters in Hindi

  • लालू लाल लंगोटा लेकर लाल किले पर लेट गया ।
  • कभी कभी सोंचू मैं कभी कभी सोंचू क्यों सोंचू मैं ।
  • भूल गया मैं भूल से पर क्या भूला मै भूल से ।
  • गुलाबी नारी पहनने गुलाबी सारी, गुलाबी सारी पहने गुलाबी नारी ।
  • तीतर के दो आगे तीतर, तीतर के दो पीछे तीतर ।
  • चाचा के चौड़े चबूतरे पर चील ने चुहे को चौच से चबा डाला ।

Tongue twisters को आसानी से कैसे बोले?

किसी भी वाक्य या शब्द को उचित प्रकार से बोलना उसके अभ्यास पर निर्भर करता है; यहां हमने कुछ उपाय दिए हैं जिनसे आप टंग ट्विस्टर शब्दों को बोलने में सुधार कर सकते हैं :

  • जब भी आपके सामने कोई शब्द बोलने में परेशानी महसूस हो तो उसे अपनी नोटबुक में नोट कर ले।
  • कुछ दिनों तक उस Tongue Twister शब्द को 10 से 15 बार पढ़िए; ताकि आपकी जीभ को मरोड़ कर बोलने की आदत पड़े।
  • अब आप पूरे वाक्य को एक साथ तेज गति से पढ़ने की कोशिश करें। इससे आपकी बोलने की प्रक्रिया में सुधार अवश्य आएगा।

उपयुक्त तरीके का प्रयोग आप तब तक करें, जब तक आपके बोलने का तरीका सुधर ना जाए।


आज आपने क्या सीखा ):-

प्यारे पाठक, सर्वप्रथम आपका यह लेख पढ़ने के लिए शुक्रिया

इस लेख में हमने आपको टंग ट्विस्टर से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी और  मजेदार दिमाग हिला देने वाले टंग ट्विस्टर्स के बारे में जाना।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको Tongue twisters in Hindi पर आधारित यह लेख बेहद मनोरंजक और जानकारी पूर्ण लगा होगा, यदि वास्तव में आपको यह लेख पसंद आया और हमारे द्वारा बनाए गए टंग ट्विस्टर्स पसंद आए तो इन्हें अपने मित्रों के साथ शेयर करना ना भूले।

यदि आपके पास कोई और बेहतर और कठिन टंग ट्विस्टर्स शब्द है जो हमारी सूची में शामिल नहीं है तो कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं; हम उसे यहां सम्मिलित करेंगे।

- Advertisement -
Editorial Team
Editorial Teamhttps://multi-knowledge.com
आप सभी पाठकों का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। Editorial Team लेखकों का एक समूह है; जो इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए महत्वपूर्ण और जानकारी से भरपूर नए लेख अपडेट करता रहता है। मल्टी नॉलेज टीम का उद्देश्य डिजिटल इंडिया के तहत प्रत्येक विषय की जानकारी उपभोक्ताओं तक मातृभाषा हिंदी में सर्वप्रथम उपलब्ध कराना है। हमारी टीम द्वारा लिखे गए लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Protected
close button