दुनिया के बारे में हैरान करने वाले 25 अविश्वसनीय रोचक तथ्य

- Advertisement -

Unbelievable facts in Hindi: हमारी जिंदगी में कई बार ऐसी घटनाएं होती है जिन जिन पर हम स्वयं विश्वास नहीं कर पाते, कई बार यह काफी आश्चर्यजनक भी होती है. आज हम आपके लिए ऐसे ही बहुत से “Unbelievable facts” इस लेख में लाए हैं.

हम आपको यहां दुनिया के बारे में ऐसी गजब की बातें बताएंगे कि आप के मुख से निकलेगा “वाओ गजब है यार” हमारे इस लेख में आपको दुनिया के बारे में हैरान करने वाले 25+ अविश्वसनीय रोचक तथ्य Unbelievable facts in Hindi मिलेंगे, साथ ही हमारी इस Blog पर आप Amazing Fact About Life भी पढ़ सकते हैं.

हैरान करने वाले 45+ अविश्वसनीय रोचक तथ्य | Unbelievable facts in Hindi
हैरान करने वाले 45+ अविश्वसनीय रोचक तथ्य | Unbelievable facts in Hindi

Unbelievable facts in Hindi ( 25+ अविश्वसनीय रोचक तथ्य)

दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यूट्यूब आज की दुनिया में सबसे बड़ा वीडियो कंटेंट प्लेटफार्म है, पर क्या आपको पता है कि यूट्यूब पर कितने वीडियो अपलोड होते हैं, कितने लोग उसको देखते हैं. चलिए बताते हैं, एक आंकड़े के अनुसार-

  • यूट्यूब पर प्रति मिनट 300 घंटे की वीडियो अपलोड की जाती है यानी कि प्रति सेकंड 5 घंटे की वीडियो.

  • आपको बता दें रोजाना 5 बिलियन से भी ज्यादा वीडियो यूट्यूब पर देखी जाती है. यूट्यूब दुनिया दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है. 30 मिलियन से भी ज्यादा लोग प्रतिदिन यूट्यूब विजिट करते हैं.

  • यूट्यूब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वेबसाइट है. जिस पर लगभग 1,300,000,000 लोगों का अकाउंट है.

  • क्या आपको पता है, मार्क जुकरबर्ग द्वारा फेसबुक 2004 मैं बनाया गया. जिसका प्रारंभ नाम “TheFacebook” था.

  • फेसबुक पर लगभग 1.59 बिलियन रोजाना की एक्टिव यूजर्स. जो कि भारत की कुल जनसंख्या से भी ज्यादा है.

  • आप शायद ना जानते हो किंतु आपको बता देगी की गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और और पेप्सीको जैसी बड़ी कंपनियों के    CEO भारतीय है, जो कि एक बड़े गर्व की बात है.

  • उत्तर कोरिया और क्यूबा ऐसे स्थान हैं जहां आप कोका-कोला नहीं खरीद सकते.

  • एक अनुमान के अनुसार पूरी दुनिया की आबादी लॉस एंजिल्स (अमेरिका का शहर) के अंदर फिट हो सकती है.

  • पर्यटन के लिए किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक लोग फ्रांस आते हैं. फ्रांस की राजधानी पेरिस को दुनिया का  सबसे खूबसूरत शहर भी कहा जाता है.

  • दुनिया की सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश इंडोनेशिया है. जहां पर 100% मुस्लिम आबादी है.

  • संसार में सबसे लंबे स्थान का नाम 85 अक्षर लंबा है. जोकि “Mamungkukumpurangkuntjunya Hill” है.

  • क्या आपको पता है, अब तक दुनिया का सबसे ठंडा तापमान -144 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

  •  दुनिया में सबसे अधिक भूकंप जापान में आते हैं.

  • दुनिया में मात्र दो ऐसे देश है जो अपने राष्ट्रीय में में बैगनी रंग का प्रयोग करते हैं.

  • क्या आपको पता है, अफ्रीका और एशिया दुनिया की ग्रामीण आबादी का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा हैं.

  • दुनिया में सबसे महंगा सिक्का $ 7 मिलियन से अधिक में बेचा गया था.

  • दक्षिण सूडान दुनिया का सबसे युवा देश है.यह देश हाल ही में स्वतंत्र हुआ है.दक्षिण सूडान को 9 जुलाई 2011 को जनमत-संग्रह के पश्चात स्वतंत्रता प्राप्त हुई.

  • विश्व की 52 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या 30 वर्ष से कम है.

  • दुनिया का सर्वाधिक देखे जाने वाला खेल फुटबॉल है.दुनिया की लगभग आधी आबादी ने 2010 और 2014 फीफा विश्व कप दोनों खेलों को देखा.

  • दुनिया की 9% वन अकेले कनाडा में पाए जाते हैं.

  • दुनिया मैं किसी अन्य भाषा की तुलना में सर्वाधिक लोग मंदारिन चाइनीस बोलना पसंद करते हैं.

  • संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और ब्राजील की आबादी की तुलना में फेसबुक पर अधिक यूजर है.

  • दुनिया में मात्र दो देश ऐसे हैं जिनके नाम के प्रारंभ में “The” आता है. यह दोनों देश ” The Gambia and        The Bahamas formally” है.

  • आपको जानकर हैरानी होगी कि पृथ्वी पर उपस्थित चीटियों का वजन इंसानों के समस्त वजन से ज्यादा है.

  • एक अनुमान के अनुसार प्रति सेकंड दो व्यक्तियों की मृत्यु होती है, जो की जन्म दर से काफी कम है.

यह भी पढ़ें:

मित्रों यदि आपको हमारी यह पोस्ट हैरान करने वाले 25 अविश्वसनीय रोचक तथ्य | Unbelievable facts in Hindi पसंद आई है तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और साथ ही इसे Share करना ना भूले. अगर आपके पास भी ऐसा कोई रोचक आश्चर्यजनक तथ्य जानकारी है तो हमारे साथ उसे शेयर जरूर करें.

- Advertisement -
Editorial Team
Editorial Teamhttps://multi-knowledge.com
आप सभी पाठकों का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। Editorial Team लेखकों का एक समूह है; जो इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए महत्वपूर्ण और जानकारी से भरपूर नए लेख अपडेट करता रहता है। मल्टी नॉलेज टीम का उद्देश्य डिजिटल इंडिया के तहत प्रत्येक विषय की जानकारी उपभोक्ताओं तक मातृभाषा हिंदी में सर्वप्रथम उपलब्ध कराना है। हमारी टीम द्वारा लिखे गए लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Protected
close button