प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में

- Advertisement -

यदि आपको इंटरनेट पर उपलब्ध सबसे बेहतर Suvichar in Hindi चाहिए तो इस लेख में आपको ऐसे सर्वश्रेष्ठ सुविचारो का कलेक्शन मिलेगा । इन सुविचारो से प्रेरणा लेकर यदि आप अपने जीवन में इन्हें लागू करते हैं तो यकीन मानिए आपका संपूर्ण जीवन सकारात्मकता से भर जाएगा ।

भारत के गौरवशाली साहित्य, महान विभूतियों के कथनों और उनके द्वारा रचित पुस्तकों से लिए गए यह मोटिवेशनल सुविचार (Motivational Suvichar in Hindi) मानव जीवन को ऐसी प्रेरणा देते हैं – जिसके माध्यम से हम जीवन में प्रेम, आनंद, खुशी, धन-दौलत और अपने पसंदीदा जीवन को पा सकते हैं।

Motivational Suvichar in Hindi
Motivational suvichar in hindi

अच्छी बात यह है कि हमने यहां आपको भावनात्मक सुविचार, मोटिवेशनल सुविचार और सबसे शानदार छोटे एवं बड़े सुविचारो का विशाल कलेक्शन (Best Collection of Suvichar in Hindi) उपलब्ध कराया है। जिन्हें पढ़कर आप इनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं।

मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में – Motivational Suvichar in Hindi

1- ज्ञानी वही हैं जो वर्तमान को ठीक प्रकार से समझे और परिस्थितियों के अनुसार आचरण करें।


2- किसी दुःखी व्यक्ति के लिए थोड़ी सहायता, ढेरों उपदेशों से कही ज्यादा अच्छी हैं।


3- व्यक्ति दूसरे के मन की बात जान सकता हैं, तो केवल सहानुभूति और प्यार से, उम्र और बुद्धि से नही।


4- वर्तमान परिस्थितियों में हम क्या सोचते हैं और क्या करते हैं, उसी से हमारा भविष्य तय होता हैं।


5- भरे दिल मे सभी के लिए जगह होती हैं लेकिन खाली दिल मे किसी के लिए जगह नही होती हैं।


6- त्रुटियां उसी व्यक्ति से नही होती, जो कोई काम नही करता हैं।


7- असफलता केवल यही सिद्ध करती हैं कि प्रयत्न पूरे मन से नही हुआ।


8- जो झुकना जानता हैं, दुनिया उसे उठाती हैं । जो केवल अकड़ना जानता हैं, दुनिया उसे उखाड़ फेंकती हैं।


9- जो पढ़ते हो उसे अमल में लाना सीखो, यही उन्नति का मार्ग हैं।


10- बिना कर्म किए किसी ने सिद्धि नही पाई है, इसलिए हमेशा कर्म करते रहों।


11- धैर्य और आशा रखो तो शीघ्र ही जीवन की समस्त स्तिथि का सामना करने की योग्यता तुममें आ जाएगी ।


12- प्रेम ही एक ऐसी महान शक्ति हैं, जो प्रत्येक दिशा में जीवन को आगे बढाने में सहायक होती हैं।


13- यदि तुम शरीर से मन से आचरण से स्वस्थ होना चाहते हैं तो अस्वस्थता की सारी बातें भूल जाओ ।


14- चिंता से मुक्ति पाने का सर्वोत्तम उपाय दुःखों को भूलना ही हैं।


15- इच्छा हमेशा योग्यता को हरा देती है ।


16- जब सपने और इच्छाएं पर्याप्त बड़े होते हैं तब परिस्थितियों से कोई फर्क नही पड़ता हैं।


17- क्रोध करने का मतलब हैं कि दूसरों की गलतियों की सजा खुद को देना ।


18- आपदा ही एक ऐसी स्तिथि हैं जो हमारे जीवन की गहराई में अंतर्दृष्टि पैदा करती हैं।


19- ईमानदारी और बुद्धिमानी से किया गया कार्य कभी व्यर्थ नही जाता।


20- जो अपने योग्य कर्म में जी जान से लगा रहता हैं, वही संसार मे प्रशंसा का पात्र होता हैं।


21- कुबेर भी यदि आय से ज्यादा व्यय करता हैं तो वह भी कंगाल हो जाता हैं।


22- जागरण का अर्थ है, कर्मक्षेत्र में अवतीर्ण होना ।


23- शीघ्र सोने और प्रातः काल जल्दी उठने वाला मानव आरोग्यवान, भाग्यवान और ज्ञानवान होता हैं।


24-निंदा से बचने का अचूक और शीघ्र उपचार स्वयं को सुधार लेना ही हैं।


25- नई चीज सीखने की जिसने आशा छोड़ दी, वह बूढ़ा हो गया हैं ।

- Advertisement -
Editorial Team
Editorial Teamhttps://multi-knowledge.com
आप सभी पाठकों का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। Editorial Team लेखकों का एक समूह है; जो इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए महत्वपूर्ण और जानकारी से भरपूर नए लेख अपडेट करता रहता है। मल्टी नॉलेज टीम का उद्देश्य डिजिटल इंडिया के तहत प्रत्येक विषय की जानकारी उपभोक्ताओं तक मातृभाषा हिंदी में सर्वप्रथम उपलब्ध कराना है। हमारी टीम द्वारा लिखे गए लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Protected
close button