Rochak tathya in Hindi: हेलो दोस्तों, यदि आप दुनिया के बारे में अजीबोगरीब तथ्य पढ़ने की शौकीन है, और आप इंटरनेट पर “Rochak tathya in Hindi”, आश्चर्यजनक जानकारी इत्यादि खोज रहे है, तो यकीन मानिए इस आर्टिकल में आपको बहुत ही बेहतरीन दुनिया के बारे में “Ajab Gajab tathya” पढ़ने को मिलेंगे. इन रोचक तथ्यों से आपको बहुत सी नई जानकारी प्राप्त होगी.
इंटरनेट पर आपको बहुत पुराने Rochak tathya मिलेंगे किंतु यहां हमने एक से एक बेहतरीन और जानकारी से भरपूर Ajab Gajab Rochak tathya एकत्र की है तो आइए अजीबोगरीब तथ्य पढ़ते हैं.
Ajab Gajab Rochak tathya in Hindi (अजब-गजब रोचक तथ्य)
Dear readers, in this article you can read a use collection of Rochak tathya in Hindi about the world Universe humans and many more topics. Believe me, the Ajab Gajab tathya who given in this article are most interesting and knowledgeable.
- दुनिया में अब तक का सबसे भारी ओला बांग्लादेश में सन 1986 में गिरा था इस ओले का वजन तकरीबन एक किलोग्राम था.
- अटलांटिक महाद्वीप का सबसे लंबा ग्लेशियर द अलम्बर्ट ग्लेशियर है. इस ग्लेशियर की लंबाई 250 मील और 40 मील फैला है.
- क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि पृथ्वी की उम्र कितनी है, धरती की आयु लगभग 4.56 करोड़ साल पुरानी है.
- अंतरिक्ष के बारे में प्रत्येक तथ्य आश्चर्यजनक होता है उन्हीं में से एक है कि अंतरिक्ष यात्री डकार नही ले सकते – क्योकि पेट में लिक्विड से गैस को अलग करने के लिये वहा गुरुत्वाकर्षन ही नही होता.
- आजकल मंगल ग्रह की खबरें काफी चर्चित है आपको बता दें कि यूटोपिया मंगल गृह का एक बड़ा और मुलायम एरिया है.
- शायद ही आप जानते होंगे कि 10 में से 3 कुत्ते सुनने की क्षमता नहीं रखते हैं क्योंकि वे अंतः प्रजनन करते हैं.
- मधुमक्खियों द्वारा पाया जाने वाला शहद दुनिया का सबसे लंबे समय तक शुद्ध रहने वाला मीठा पदार्थ है यह वर्षों तक खराब नहीं होता..
- यदि आपसे कहा जाए कि आप चिंगम नहीं खा सकते हैं तो आपका क्या रिएक्शन होगा, सिंगापुर में च्विंगम रखना और बेचना मना है.
- विश्व में सर्वाधिक भीड़ ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती हैं.
- आश्चर्यजनक तत्व है कि सऊदी अरब दुनिया का एकमात्र देश है जहां एक भी नदी नहीं है.
- एक रिसर्च के अनुसार पता चला कि झूट बोलने पर इंसान की नाक गर्म हो जाती है. आप इसका प्रैक्टिकल कर सकते हैं
- यदि आपको रोज रात को बहुत से सपने आते हैं, तो आप अपने सपनों को याद करने की कोशिश कीजिए कि, आपका सपना कहां से शुरू हुआ. किंतु आप इसका पता नहीं कर सकते, क्योंकि इंसानो को ये याद नही रहेता कि हमरा सपना कहां से शुरू हुआ था.
- आपको पढ़कर बहुत ही आश्चर्य लगेगा कि जहां एक तरफ भारत ने चांद पर अपने कदम पहुंचा दिए हैं वहीं शुरुआती दिनों में भारत का पहला रॉकेट साईकिल पे भी ले जाया गया था.
- यह बात आपको बहुत ही अद्भुत लगेगी की बिजली प्रत्येक सेकंड 100 से अधिक बार धरती पर मिलती है.
- चौंकाने वाली बात है कि घोड़ा एक स्थान पर खड़े खड़े बिना गर्दन हिलाई 360 डिग्री तक देख सकता है है ना गजब का तथ्य.
- दुनिया में चीन ही एकमात्र ऐसा देश है, जिसकी सीमा सबसे अधिक देशों से मिलती है, चीन ऐसा देश है जिसकी सीमा 16 देशो से लगती है.
- आपको पता है की दुनिया में सर्वाधिक झील कहां पाई जाती है, फ़िनलैंड को झीलों का देश कहते है क्योंकि इस देश मे 187,888 झीलें है.
- यदि आप से पूछा जाए दुनिया में सबसे पुराना झंडा किस देश का है तो इसका जवाब होगा, सबसे पुराना झण्डा डैनमार्क का है जो 13 वी सदी से है.
- किया दुनिया में कोई ऐसा भी देश होगा जहां से रेत ही रेत हो तो इसका जवाब है हां, लीबिया देश का 99 % हिस्सा रेगिस्तान में आता है.
- बड़ी अजीब बात है कि, ऑस्ट्रेलिया में एल्म झील में एक टापू है जो लगातार एक किनारे से दूसरे किनारे तक तैरता है.
- यदि आपके साथ ऐसा हो तो आपका क्या रिएक्शन होगा, ताइवान में एक ऐसा रेस्त्रां है, जहां आने वाले कस्टमर को खाना टॉयलेट के आकार के बने एक स्टैंड पर दिया जाता है.
- विश्व का सबसे बड़ा परिवार भारत में रहता है. परिवार की मुखिया की 39 पत्नियां और 94 बच्चे हैं. यह सभी 100 कमरों के 4 मंजिला घर में रहते हैं.
- यदि आपको ऐसी जगह पर जाना पड़े जहां सांप ही सांप है तो आपका क्या रिएक्शन हुआ, साओ पालो में 110 एकड़ का एक ऐसा आइलैंड है, जहां 4000 सांप रहते हैं. यह दुनिया की सबसे खतरनाक जगहों में से एक है.
- यदि आपको तीखा खाने का शौक है, तो यह तथ्य आपको बड़ा ही मजेदार लगेगा कि दुनिया में सबसे तेज मिर्च ड्रैगन ब्रेथ चिली पीपर इतनी तीखी है कि यह आपको भी मार सकती है.
- दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर पेरिस फ्रांस मैं स्थित है, फ्रांस एक खूबसूरत देश है और संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन के अनुसार, दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे ज्यादा लोग इस देश की यात्रा करते हैं.
- क्या आपको पता है दुनिया में सबसे शांत बिल्डिंग कौन सी है, बता दें कि दुनिया का सबसे शांत कमरा वाशिंगटन राज्य में माइक्रोसॉफ्ट के मुख्यालय में स्थित है.
- हास्य जनक तथ्य है कि दुनिया में किसी स्थान का नाम सबसे लंबा 81 अक्षर का
Taumatawhakatangihangakoauauotamateaturipukakapikikungungororukupokaiaienuakitanatahu है जो न्यूजीलैंड में है.
- यदि आप से पूछा जाए कि दुनिया में सर्वाधिक नाम वाले व्यक्ति कौन से होंगे,तो आपको बता दें मुहम्मद को दुनिया में सबसे लोकप्रिय नाम माना जाता है। इंडिपेंडेंट के अनुसार दुनिया भर में अनुमानित 150 मिलियन पुरुष और लड़के ऐसे हैं जिनका नाम मुहम्मद है.
- सांप से सदैव ही लोगों को डर लगता है किंतु यह फायदेमंद भी होते हैं जैसे- सांप भूकंप की भविष्यवाणी करने में मदद कर सकते हैं. आपको बात दें कि वे आने वाले पांच दिन पहले तक 75 मील (121 किमी) दूर से आने वाले भूकंप को महसूस कर सकते हैं.
- क्या आपको पता है, प्रत्येक सेकंड में लगभग दो लोगों की मौत होती है.
- हमारी पृथ्वी का वजन लगभग 13,170,000,000,000,000,000,000 पाउंड है.
- सोचिए यदि आपसे कार से सिर्फ 0.6 की दूरी 1 दिन में तय करने को कहा जाए, तो आपको कैसा महसूस होगा दुनिया में एक ट्रैफिक जाम 10 दिनों से अधिक समय तक चला, जिसमें कारें केवल एक दिन में 0.6 मील चल रही थीं.
- गजब की बात है ,पृथ्वी पर दो-तिहाई लोग ऐसे हैं जिन्होंने कभी बर्फ नहीं देखी. आप अपनी लाइफ मैं बर्फ देखना मिस मत कीजिए.
- यदि आप यूट्यूब पर वीडियो देखने के शौकीन है तो जाने के YouTube पर इतने विडियो हैं कि अगर आप हर एक को देखना चाहेंगे तो आपको 1,000 साल से अधिक का समय लगेगा.
- सभी ग्रहों के नाम किसी ना किसी देवता या भगवान के नाम पर है किंतु हमारा पृथ्वी का नाम किसी देवता के नाम पर नहीं है.
- यदि आप कुत्ते पानी की शौकीन है तो आपको बता दें, कुत्ते करीब 250 शब्दों और इशारों को समझने में सक्षम होते हैं.
- एक अनुमान के अनुसार, हर दिन twitter पर लिखे गए शब्द 10 मिलियन पेज की एक पुस्तक भर सकते हैं.
- दुनिया में पाई जाने वाली सबसे बड़ी जेलिफ़िश 160 फीट लम्बी है.
- दुनिया में हर दिन, 20 बैंकों को लूट लिया जाता है। जिसमें चुराई गई औसत राशि 1,72,100 रूपये है.
- यह बड़ा ही चौंकाने वाला तथ्य है कि सर आइजैक न्यूटन ने 19 साल की उम्र में अपने माता-पिता को जिंदा जलाने की धमकी दी थी.
यह भी पढ़ें:
- गोल्डफिश का परिचय, प्रजातियां और साइंटिफिक नाम की पूरी जानकारी
- जानिए “ज्योतिष के आधार पर सपनों का अर्थ और उनका फल”
- ओ.बी.सी. क्रीमी लेयर और नॉन क्रीमी लेयर क्या है
- भारत में यातायात के नियम एवं सड़क सुरक्षा चिन्हों का अर्थ
- आपका दिमाग हिला देंगे यह मजेदार टंग ट्विस्टर्स
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा द्वारा उपलब्ध कराए गए रोचक तथ्यों (Rochak tathya) का एक Collection पसंद आया होगा यदि आपको यह पोस्ट दुनिया के बारे में 40 अजब-गजब तथ्य | Best Rochak tathya in Hindi पसंद आई है तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं साथ ही इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करना ना भूले.