भारत के बारे में रोचक जानकारी एवं तथ्य जो आपको हैरान कर देंगे.

- Advertisement -

Amazing fact About India in Hindi: यह तो हम सभी जानते हैं कि हमारे देश भारत में ऐसी बड़ी बड़ी सांस्कृतिक धरोहर है जो कि भारत को संसार में उपस्थित संपूर्ण देशों से भिन्न बनाती हैं. हमारा देश भारत प्राचीन काल से ही अपनी अद्भुत कलाएं, संस्कृति, कार्यों से संसार के लोगों का हृदय अपनी और आकर्षित करने में प्रथम रहा है.

Interesting facts about world in Hindi
Interesting facts about india in Hindi

यदि आप भारत का इतिहास (History of India) उठाकर देखें तो आपको वीरता, शौर्य, बुद्धिमत्ता और प्रेम का समंदर जैसा इतिहास मिलेगा जो किसी और देश का नहीं है. हमारे देश भारत का सबसे प्राचीन नाम आर्यवर्त है जोकि आर्यों द्वारा रखा गया था सबसे पहले भारत वर्ष में आर्य आए थे.

Rochak thatya about india in hindi

भारत शब्द संस्कृत से लिया गया. जैन मत के अनुसार नाभिराज के पुत्र भगवान ऋषभदेव के पुत्र वर्तमान के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट भरत चक्रवर्ती के नाम पर इस देश का नाम भारतवर्ष पड़ा किंतु महापुराण के अनुसार भारत नाम महाभारत से लिया गया है. इसके बाद इंडिया की बहुसंख्यक जनसंख्या हिंदू थी इसलिए उसका नाम हिंदुस्तान ही पड़ा. भारत का अत्याधुनिक और अंग्रेजी नाम इंडिया है. तो आइए बिना किसी देरी के ऐसे ही मजेदार “Interesting facts about world in Hindi” पढ़ते हैं.

यदि आप हमारे देश भारत के बारे में रोचक तथ्य (Amazing facts about india in Hindi) पढ़ना चाहते हैं तो हमने नीचे लेख में 40 Rochak thatya about india लिखे हैं.

Interesting facts about world in Hindi
Amazing facts about india in Hindi

Amazing fact About India in Hindi (भारत के बारे में रोचक तथ्य)

India’s have one of the biggest ministry in the world. He have first place in agriculture around the world. Dear readers, in this article we are collected more than , so must read these Amazing facts About india in Hindi for collecting more knowledge about India thank you.

  • क्या आप जानते हैं भारत को यूंही सोने की चिड़िया नहीं कहा जाता है. एक सर्वेक्षण के अनुसार भारतीय महिलाओं के पास पूरे विश्व का तकरीबन 11% सोना है. जो कि किसी और देश के महिलाओं के पास नहीं है.

  • आप लोगों को यह जानकर बड़ी ही हैरानी होगी जहां भारत एक तरफ चंद्रमा और मंगल पर अपना झंडा गाड़ चुका है वहीं हमारे देश भारत का पहला रॉकेट- लांचर साइकिल पर रख कर ले जाया गया था.

  • भारत के मेघालय राज्य में क्रमपुरी नाम की गुफा विश्व की सबसे लंबी गुफा है शायद ही आपको पता होगा. अनुसार इस गुफा की लंबाई 24,000 मीटर है.

  • गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज भारत के राज्य आंध्र प्रदेश में दुनिया का सबसे बढ़ा वृक्ष स्थित है.यह बरगद का वृक्ष लगभग 550 साल पुराना है. यह पेड़ तकरीबन 2.1 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में फैला है.

  • पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश भारत के मेघालय के चेरापूंजी में स्थित एक गांव मानसराम में होती है. यहां लगभग ओ जाना 450inch तक बारिश होती है.

  • दुनिया की ह्यूमन केलकुलेटर कहीं जाने वाली महीना शकुंतला देवी बी भारत की हैं. उन्हें ह्यूमन केलकुलेटर इसलिए कहा जाता है क्योंकि उन्होंने लंदन की एक यूनिवर्सिटी में 13 अंक की दो संख्याओं का गुणन सिर्फ 28 सेकंड में पूर्ण किया. उनका यह कारनामा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.

  • भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां का सबसे बड़ा लिखित संविधान और लोकतंत्र है.यह दुनिया की दूसरी सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है. यहां की 80% से ज्यादा जनसंख्या खेती करती है और भारत एक कृषि प्रधान देश है.

  • आपको जानकर हैरानी होगी ,हमारे देश भारत के रेलवे मंत्रालय मैं कार्य करने वाली लोगों की संख्या दुनिया में स्थित कई देशों की संख्या से अधिक है. 16 लाख से अधिक व्यक्त भारतीय रेल विभाग में काम करते हैं. और एशिया में भारत रेलवे नेटवर्क में प्रथम स्थान रखता है.

  • दुनिया का सबसे बड़ा डाक नेटवर्क भारत में है आपको बता दें किसी भी देश में भारत की तुलना में डाकू घरों की संख्या नहीं है भारत के प्रत्येक गांव में लगभग डाकघर मिल जाता है.

  • प्रत्येक 12 वर्ष बाद आयोजित कुंभ के मेले में दुनिया की सर्वाधिक भीड़ एकत्र होती है इसमें तकरीबन 10 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालु एक स्थान पर एकत्र होते हैं और इन्हें अंतरिक्ष से साफ-साफ देखा जा सकता है.

  • भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसने अपनी सिर्फ प्रथम प्रयास में ही मंगल ग्रह पर अपना यान भेज दिया और उसमें सफल रहा.

  • आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी कि अमेरिका के बाद दुनिया में सर्वाधिक अंग्रेजी बोलने वाले लोग भारत के हैं दुनिया के तकरीबन 10% अंग्रेजी बोलने वाले लोग इंडिया में रहते हैं.

  • आपको बता दी शतरंज जैसा बड़ा खेल भारत की ही देन है यह सबसे पहले भारत में ही बना.

  • भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां सर्वाधिक धर्म के लोग एक साथ रहते हैं.

  • भारत दुनिया का सबसे बड़ा सोने का आयातक है. दुनिया में सर्वाधिक सोना भारत में खरीदा जाता है आखिरकार यह हमारी संस्कृति के अभिन्न विभागों में से एक है.

  • बड़ी ही अजीब बात है, पिछले 10000 सालों में किसी भी देश पर भारत ने पहले आक्रमण नहीं किया सिर्फ दुश्मन देशों को उनका जवाब दिया.

  • अंतरिक्ष के मामले में, भारत दुनिया के 5 सबसे शक्तिशाली देशों में शामिल है जबकि आर्थिक रूप से भारत उनसे कई गुना कम है.

  • सांप और सीढ़ी नाम के खेल को कौन नहीं जानता होगा किंतु क्या आप जानते हैं यह खेल सबसे पहले भारत में प्रारंभ हुआ जो कि अब बच्चों के बीच बहुत ही लोकप्रिय हैं.

  • यह आपके लिए बड़ा ही गजब तथ्य होगा आपको बता दें कि कैलेंडर जिसमें आप रोजाना तारीख देखते हैं सबसे पहले भारत में बनाया गया था और इसकी नकल करके जी अंग्रेजों ने अपना अंग्रेजी का कैलेंडर बनाया यही नहीं उन्होंने 7, 8, 9,10 वे महीने के नाम हमारे हिंदी के कैलेंडर से ही नकल की यदि आपके घर हिंदी कैलेंडर है तो आप इसका परीक्षण कर सकते हैं.

  • यह तथ्य आपको चौंका देगा, जब नासा ने सूर्य का परीक्षण किया तो पता चला कि सूर्य की आवाज ओम है जो कि हमारी संस्कृति और इतिहास का अभिन्न अंग है. यदि आप सोच रहे हैं सूर्य की कैसी आवाज तो आपको बता दें प्रत्येक चीज से उसके कंपन द्वारा एक ध्वनि उत्पन्न होती है ऐसे ही सूर्य से उत्पन्न होने वाली ध्वनि ओम है.

  • बड़ी ही हैरानी की बात है, जब नासा ने पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी अपनी रिसर्च द्वारा पता की तो यह प्राप्त दूरी हनुमान चालीसा में लिखे एक श्लोक में बताई गई सूर्य की दूरी के बराबर निकली है ना हैरान करने वाली बात.

  • आपको शायद ही पता होगा, दुनिया का सबसे पहला ऑपरेशन भारत में हुआ था जो कि प्राचीन तकनीकी आयुर्वेद द्वारा किया गया था,जो कि एक 83 साल के व्यक्ति का किया गया था और ऑपरेशन करने वाले भी भारतीय थे.

  • दुनिया के सात अजूबों में एक ताजमहल भारत में स्थित है जहां प्रत्येक दिन सारी दुनिया से हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं.

  • अभ्रक नामक पदार्थ के उत्पादन में भारत विश्व में प्रथम स्थान पर है दुनिया का 90% से अधिक अभ्रक भारत में पाया जाता है.

  • आपको बता दे दुनिया का सबसे पहला विश्वविद्यालय भारत में चुनाव जिसका नाम तक्षशिला है.

  • दुनिया में सबसे बड़ा स्कूल भी भारत में स्थित है चौकी लखनऊ शहर में है इसका नाम मांटेसरी है और इसमें लगभग 45,000 छात्र- छात्राएं पढ़ते हैं.

  • बटन, रूलर, जीरो, पाई एवं शैंपू का आविष्कार सबसे पहले भारत में हुआ.

  • दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म उत्पादक देश भारत है भारत का बॉलीवुड सारे संसार में अपनी धाक बनाके रखा है.

  • यह जानकारी तो आपको बिल्कुल नहीं पता होगी कीइंडिया का राष्ट्रीय पर्व चाय हैं.

  • दुनिया में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भारत के निवासी हैं यह बड़ी ही गौरवपूर्ण बात है.

  • दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक गूगल के वर्तमान संचालक सीईओ सुंदर पिचाई भारत के हैं. उन्होंने भारत से ही ग्रेजुएशन तक अपनी पढ़ाई की.

  • डिस्कवरी चैनल तो सभी का लोकप्रिय है आपको बता दें मैन वर्सेस वाइल्ड में दिखाए जाने वाले बियर ग्रिल्ल्स भारतीय फौज में शामिल होना चाहते थे किंतु यहां की नागरिकता ना होने की वजह से उनका यह सपना पूर्णा हो सका.

  • सबसे ज्यादा हत्याओं के मामले में भारत नंबर वन पर है भारत में प्रत्येक वर्ष लगभग 40,000 ज्यादा हत्याएं होती हैं.

  • जानकारी के लिए बता दें दुनिया में दूध उत्पादन में भारत प्रथम स्थान पर है.

  • भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जिसके चार नाम है जो कि भारत, आर्यवर्त, इंडिया और हिंदुस्तान है. जिनमें आर्यवर्त सबसे प्राचीन है.

  • दुनिया में सर्वाधिक डिग्रियों वाला व्यक्ति और दुनिया का सबसे पढ़ा लिखा व्यक्ति श्रीकांत जिनकार भारत के हैं. यह मात्र 25 साल की उम्र में विधायक भी बने थे.

  • यह तथ्य शायद ही आपको पता होगा 14 फरवरी को मनाए जाने वाले वैलेंटाइन-डे के ठीक 9 महीनों बाद भारत में चिल्ड्रंस-डे मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें:

दोस्तों लेख पढ़ने के लिए सबसे पहले धन्यवाद. अगर आपको हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई भारत देश के बारे में यह जानकारी की पोस्ट (भारत के बारे में अद्भुत जानकारी | 60 Amazing facts about India in Hindi) पसंद आई है तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं साथ ही इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करना ना भूले.

- Advertisement -
Editorial Team
Editorial Teamhttps://multi-knowledge.com
आप सभी पाठकों का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। Editorial Team लेखकों का एक समूह है; जो इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए महत्वपूर्ण और जानकारी से भरपूर नए लेख अपडेट करता रहता है। मल्टी नॉलेज टीम का उद्देश्य डिजिटल इंडिया के तहत प्रत्येक विषय की जानकारी उपभोक्ताओं तक मातृभाषा हिंदी में सर्वप्रथम उपलब्ध कराना है। हमारी टीम द्वारा लिखे गए लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Related Post

  1. आपका वेबसाइट बहुत अच्छा है, आप अपने ब्लॉग पर बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते है। धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Protected
close button