मनोविज्ञान से जुड़े 33 बेहद रोचक हैरानी वाले तथ्य इन्हें जरूर पढ़ें

- Advertisement -

Psychology facts in Hindi | क्या है यह  psychology ?, कैसे काम करता है psychology ? बड़े ही साधारण शब्दों में समझे तो मनुष्य की विचारधारा के अनुसार मनुष्य के व्यवहार का विज्ञान ही मनोविज्ञान है “. आज हम इस लेख में मनोविज्ञान से जुड़े बेहद आश्चर्यजनक तथ्य जानेंगे. हमने यहां “Psychology facts in Hindi”  एकत्र किए हैं जोकि जानकारी से भरपूर है.

यहां हम अपने पाठकों के लिए बेहतरीन रोमांच से भरपूर देश और दुनिया से जुड़े Interesting fact in Hindi सदैव उपलब्ध कराते रहते हैं. आज भी आपको रोजाना की जिंदगी में होने वाले गजब के Psychology facts पढ़ने को मिलेंगे जो शायद आपको ना पता हो.

Intresting Psychology facts in Hindi (मनोविज्ञान से जुड़े रोचक तथ्य)
Intresting Psychology facts in Hindi (मनोविज्ञान से जुड़े रोचक तथ्य)

Intresting Psychology facts in Hindi (मनोविज्ञान से जुड़े रोचक तथ्य)

  1. यदि आपको सोने के समय किसी व्यक्ति की बहुत याद आती है तो तय है कि आप या तो उस व्यक्ति से बहुत अधिक प्रेम करते हैं यहां बहुत अधिक नफरत.

  2. हम जैसा संगीत सुनते हैं हमारी सोच भी वैसी होती जाती है.

  3. नकारात्मक लोगों की तुलना में सकारात्मक लोग अत्याधिक खुश रहते हैं.

  4. मनोविज्ञान के अनुसार प्यार होने में सिर्फ 4 मिनट का समय लगाता है.

  5. मनोविज्ञान के अनुसार गाना सुनने और गाने से डिप्रेशन कम होता है.

  6. यदि आप किसी भी व्यक्ति से ज्यादा प्रेम करते हैं तो आपकी उससे झूठ बोलने की संभावना कम हो जाती है.

  7. वे लोग जो कहते हैं कि मैं परवाह नहीं करता, मनोविज्ञान के अनुसार बे सबसे अधिक परवाह करने वाले लोग होते हैं.

  8. जिन मनुष्यों के अंदर आत्मविश्वास की कमी होती है वे दूसरों की बुराई अधिक करते हैं.

  9. जो व्यक्ति जीवन भर सभी को खुश करने की प्रयत्न करता है वह जीवन के अंत में सबसे अधिक दुखी होता है.

  10. आप किसी के बारे में जितना अधिक सोचते हैं आप उससे उतना ही करीब होती चले जाते हैं.

  11. हर बात पर कसम खाने वाला व्यक्ति ज्यादा अधिक सच्चा और ईमानदार होता है.

  12. सिंगल लोग शादीशुदा लोगों की तुलना में अत्याधिक खुश रहते हैं किंतु उन्हें लगता है कि शादीशुदा व्यक्ति ज्यादा खुश है.

  13. यदि आप किसी व्यक्ति से कुछ कहते हैं और वह उसका जवाब नहीं दे रहा, इसका मतलब यह है कि वह आपकी बात को सुनना नहीं चाहता.

  14. यदि कोई व्यक्ति आपकी बात पर जल्दी गुस्सा और नाराज हो जाता है तो इसका सीधा सा मतलब यह है कि उस व्यक्ति की जिंदगी में प्यार की अत्याधिक कमी है.

  15. खुद को अकेला महसूस करने वाले व्यक्ति अक्सर हंसते ज्यादा है.

  16. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक तरफा प्यार भी एक तरह का पागलपन होता है.

  17. कई बार यदि व्यक्ति आपकी बात का जवाब नहीं देता तो यह भी होता है कि वह आपको जवाब देने के काबिल नहीं समझता.

  18. जो व्यक्ति झूठ ज्यादा बोलते हैं, स्वाभाविक रूप से भी दूसरे व्यक्ति के झूठ को जल्दी पकड़ लेते हैं.

  19. यह सत्य है कि एक सामान्य व्यक्ति अपना प्रतिदिन का 30% समय कल्पना करने या सोचने में व्यतीत करता है.

  20. ज्यादा नाखून चबाने वाले व्यक्ति मनोविज्ञान के अनुसार अंदर से परेशान होते हैं.

  21. मनोविज्ञान के अनुसार झूठ बोलते समय मनुष्य की नाक लाल पड़ जाती है.

  22. होशियार और क्रियाशील लोगों के अंदर दूसरे लोगों को सुनने की क्षमता औरों की तुलना में कम होती है.

  23. यदि हम अपना लक्ष्य सभी को बता देते हैं तो उसे पाने की संभावना धीरे धीरे कम होती जाती है.

  24. इंटरनेट, ऑनलाइन शॉपिंग और गेमिंग भी एक तरह का नशा होता है.

  25. यदि आप कुछ भूल जाते हैं तो आप आंख बंद करके उसे जल्दी याद कर सकते हैं.

  26. इंटरनेट पर अपना समय व्यतीत करने वाले अधिकतर लोग अकेलेपन और तनाव से ग्रस्त होते हैं.

  27. आपने भी शायद यह एक ना एक बार अवश्य किया होगा की 90% से अधिक व्यक्ति जब नया कदम खरीदते हैं तो वह सबसे पहले अपना नाम लिखते हैं.

  28. हम जैसे कपड़े पहनते हैं उसका हमारे मस्तिष्क और व्यवहार पर बहुत प्रभाव पड़ता है. इसलिए हमें साफ-सुथरी और सही कपड़े पहनने चाहिए.

  29. मनोविज्ञान के अनुसार आपके सपने में आने वाले व्यक्ति या स्थान से आपका कोई ना कोई संबंध अवश्य होता है.

  30. अगर कोई व्यक्ति ज्यादा खाना खाता है इसका मतलब यह है कि वह अंदर से परेशान हैं.

  31. ज्यादा सोचने बालों से बिना सोचे काम करने वाले व्यक्ति जल्दी सफल हो जाते हैं.

  32. यह बड़ी हैरानी की बात है कि खुशी का पहला आंसू दाहिनी आंख से और दुख का पहला आंसू वाहिनी आंख से ही निकलता है.

  33. प्रत्येक काम हमें सोचने के समय बहुत आसान लगता है जबकि जब हम उसे करते हैं तो हमें उस में बहुत अधिक परेशानियां नजर आने लगते हैं.

इन्हें भी पढ़ें :

प्रिय पाठको यदि आपको हमारी यह पोस्ट मनोविज्ञान से जुड़े बेहद रोचक तथ्य | Intresting Psychology facts in Hindi पसंद आई है तो इसे अपने मित्रों एवं जानकार लोगों के साथ शेयर करना ना भूले. यदि आपके पास भी साइकोलॉजी से संबंधित कोई नई जानकारी है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

- Advertisement -
Editorial Team
Editorial Teamhttps://multi-knowledge.com
आप सभी पाठकों का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। Editorial Team लेखकों का एक समूह है; जो इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए महत्वपूर्ण और जानकारी से भरपूर नए लेख अपडेट करता रहता है। मल्टी नॉलेज टीम का उद्देश्य डिजिटल इंडिया के तहत प्रत्येक विषय की जानकारी उपभोक्ताओं तक मातृभाषा हिंदी में सर्वप्रथम उपलब्ध कराना है। हमारी टीम द्वारा लिखे गए लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Protected
close button