प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में

- Advertisement -

51- या तो खामोश रहो या फिर ऐसी बात कहो जो खामोशी से बेहतर हो।


52- संसार मे न ही कोई तुम्हारा मित्र हैं और ना ही कोई शत्रु । तुम्हारे अपने विचार ही इसके लिए उत्तरदायी हैं।


53- अगर तुम पढ़ना जानते हैं तो, हर व्यक्ति स्वयं में एक पुस्तक हैं।


54- वे ही विजयी हो सकते हैं, जिन्हें विश्वास हैं कि वे विजयी होंगे।


55- यदि तुम सफल होना चाहते हैं तो, अपना ध्यान समस्या खोजने में नही बल्कि समाधान खोजने में लगाइए।


56- व्यक्ति के पास जितने अधिक विचार होते हैं, वही उतने ही कम शब्दो मे उन्हें अभिव्यक्त कर देता हैं।


57- अपनी अज्ञानता का आहसास होना, ज्ञान की दिशा में बढ़ाया गया एक बड़ा कदम हैं।


58- यदि मनपसंद कार्य मिल जाएं तो मूर्ख भी उसे पूरा कर सकता हैं, किंतु बुद्धिमान पुरुष तो वही हैं जो प्रत्येक कार्य को अपने लिए रुचिकर बना ले।


59- उठिष्ठत! निर्भीक और समर्थ बनों। सम्पूर्ण उत्तरदायित्व अपने कंधों पर संभालो और समझ लो कि तुम ही अपने भाग्य विधाता हो।


60- जितनी शक्ति और सहायता तुम्हे चाहिए, वह सब तुम्हारे अंदर ही हैं। अतः अपना भविष्य स्वयं बनाओ।


61- यदि बार बार भी असफल हो जाओ, तो क्या ? कोई हानि नही सहस्त्र बार इस आदर्श को धारण करो और यदि सहस्त्र बार भी असफल हो जाओ, तो भी एक बार फिर प्रयत्न करों।


62- मनुष्य और पशु में मुख्य अंतर उनके मन कि एकाग्रता की शक्ति में हैं।


63- तुम्हे अंदर से बाहर विकसित होना हैं। कोई तुमको न सीखा सकता है, न आध्यात्मिक बना सकता हैं । तुम्हारा , तुम्हारी आत्मा के सिवाय कोई गुरु नही हैं।


64- सदा विस्तार करना ही जीवन हैं और संकोच मृत्यु । जो अपना स्वार्थ देखता हैं, आराम तलब हैं, आलसी हैं। उसके लिए तो नरक में भी जगह नही हैं।


65- यदि तुम अपने आपको योग्य बना लो, तो सहायता स्वयंमेव तुम्हे आ मिलेगी।


66- स्वयं के दोषों का निरीक्षण और दूसरों के गुणों का पर्यावलोकन करना ही उज्ज्वल व्यक्तित्व की पहचान हैं।


67- वह व्यक्ति महान हैं, जो शान्तचित्त होकर धैर्यपूर्वक कार्य करता हैं।


68- जो उपकार करें, उसका प्रत्युपकार करना चाहिए , यही सनातन धर्म हैं


69- विष से भी अमृत तथा बालक से भी सुभाषित ग्रहण करें।


69- कार्य की अधिकता से उकताने वाला व्यक्ति, कभी कोई बड़ा कार्य नही कर सकता ।


70- भलाई अमरत्व की ओर ले जाती हैं और बुराई विनाश की ओर।


71- व्यथा और वेदना की पाठशाला में जो पाठ सीखे जाते हैं, वे पुस्तकों और विश्विद्यालयों में नही मिलते हैं।


72- विश्वास करना एक गुण हैं, अविश्वास दुर्बलता की जननी हैं।


73- अगर आप इस बात की परवाह नही करें कि श्रेय किसे मिलेगा, तो आप बहुत कुछ कर सकते हैं।


74- चरित्रहीन शिक्षा, मानवताविहीन विज्ञान और नैतिकताविहीन व्यापार खतरनाक होते हैं ।


75- जो बार बार मिलने वाली ठोकरों से नही चेतता , वह अनिष्ट को आमंत्रण देता हैं।

- Advertisement -
Editorial Team
Editorial Teamhttps://multi-knowledge.com
आप सभी पाठकों का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। Editorial Team लेखकों का एक समूह है; जो इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए महत्वपूर्ण और जानकारी से भरपूर नए लेख अपडेट करता रहता है। मल्टी नॉलेज टीम का उद्देश्य डिजिटल इंडिया के तहत प्रत्येक विषय की जानकारी उपभोक्ताओं तक मातृभाषा हिंदी में सर्वप्रथम उपलब्ध कराना है। हमारी टीम द्वारा लिखे गए लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Protected
close button