प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में

- Advertisement -

26- शांति, बौद्धिक क्षमता में कई गुना इजाफा करती हैं।


27- दिमाग के लिए अध्ययन की उतनी ही आवश्यकता होती हैं, जितनी शरीर को व्ययाम की ।


28- विकट परिस्थितियां ही महापुरुषों का विद्यालय हैं।


29- सफलता का कोई रहस्य नही हैं, वह केवल अत्यधिक परिश्रम चाहती है ।


30- जो समय का ज्यादा दुरुपयोग करते हैं, वे ही समय की कमी की सबसे ज्यादा शिकायत करते हैं।


31- जहां तक हो सके, निरंतर हंसते रहों, यही सस्ती दवा हैं।


32- लगातार प्रयत्न करने वाले लोगो की गोद मे सफलता स्वयं आकर बैठ जाती हैं।


33- मनुष्य अपने हृदय में जैसा विचारता हैं, वह वैसा ही बन जाता हैं।


34- दूसरों का सम्मान करों, लोग तुम्हारा भी सम्मान करेंगे ।


35- जिंदगी लोगों से प्रेम करने, उनकी सेवा करने, उन्हें सशक्त बनाने और उन्हें प्रोत्साहित करने का नाम हैं।


36- निराश हुए बिना पराजय को सह लेना, पृथ्वी पर साहस की सबसे बड़ी मिशाल हैं।


37- गलतियों के लिए दूसरों को दोष देने की अपेक्षा उनसे सबक लेना चाहिए ।


38- आलस्य में जीवन बिताना आत्महत्या के समान है ।


39- अच्छे जीवन में समस्याएं हो सकती है, परन्तु उसमें कोई पश्चाताप नही होना चाहिए।


40- असम्भव शब्द, मूर्खो के शब्दकोश में पाया जाता हैं।


41- जिसने अपने आपको वश में कर लिया हैं, उसकी जीत को देवता भी हार में नही बदल सकते ।


42- किसी कार्य को खूबसूरती से करने के लिए मनुष्य को उसे स्वयं करना चाहिए।


43- क्षमा से बढ़कर और किसी बात में पाप को पुण्य बनाने की शक्ति नही है ।


44- आलस्य दरिद्रता की कुंजी ओर सारे अवगुणों की जड़ हैं।


45- अगर ईश्वर का अस्तित्व नही होता, तो उसके आविष्कार की आवश्यकता पड़ती।


46- महान व्यक्ति न किसी का अपमान करता हैं और न ही अपमान सहता हैं।


47- वाणी की कीमत रजत के समान हैं और मौन की कीमत स्वर्ण के समान।


48- किसी व्यक्ति पर हावी होने की कोशिश न करें और न ही हर किसी को खुश करने के चक्कर मे अपने अमूल्य समय और शक्ति का अपव्यय ही करें।


49- जो पुस्तकें हमें सोचने के लिए विवश करती हैं, वे हमारी सबसे अधिक सहायक होती हैं, इसलिए हमेशा अच्छा साहित्य पढ़ें।


50- कहिए कम, करिए अधिक क्योंकि बोलने का प्रभाव तो क्षणिक होता हैं और कार्य का प्रभाव स्थायी होता हैं ।

- Advertisement -
Editorial Team
Editorial Teamhttps://multi-knowledge.com
आप सभी पाठकों का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। Editorial Team लेखकों का एक समूह है; जो इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए महत्वपूर्ण और जानकारी से भरपूर नए लेख अपडेट करता रहता है। मल्टी नॉलेज टीम का उद्देश्य डिजिटल इंडिया के तहत प्रत्येक विषय की जानकारी उपभोक्ताओं तक मातृभाषा हिंदी में सर्वप्रथम उपलब्ध कराना है। हमारी टीम द्वारा लिखे गए लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Protected
close button