True facts about life in Hindi: दोस्तों, हमारे जीवन में हर किसी के साथ कभी ना कभी कुछ ना कुछ विशेष घटना या कार्य होता है जोकि साधारण जीवन से काफी भिन्न होता है, इसी के साथ साथ कुछ ऐसी घटनाएं जो रोजाना हमारे साथ होती है किंतु कभी हम उनको गहराई से नहीं देखते.
यदि आप Amazing Facts About Life जानने के इच्छुक हैं तो आपके ही लिए हमने इस लेख में 25 जीवन के बारे में रोचक तथ्य लिखें है. यह रोचक तथ्य आप को आश्चर्यचकित कर देंगे. तो आइए Interesting Facts About Life in Hindi पढ़ते हैं
Facts About life in Hindi (जिंदगी के बारे में 25 रोचक बातें)
If you like to know new amazing and interesting things about human life and you are searching for True facts about human life on the internet, then we have made interesting about this wonderful life in this article to make your problem easy. We have collected a compilation of facts which you can enjoy reading.
- मानव जीवन के बारे में बहुत ही अजब गजब तथ्य हैं जिनमें आपको बता दें एक महिला के संपूर्ण जीवन में 4 वर्ष का समय मासिक धर्म में गुजरता है.
- एक रिसर्च के अनुसार यदि आप सिगरेट पीते हैं प्रति एक सिगरेट पीने से आप के जीवन काल के 10 से 14 मिनट कम हो जाती है.
- जैसा कि हम सभी जानते हैं कि स्वस्थ रहने के लिए सोना कितना आवश्यक है, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक सामान्य मनुष्य अपनी जिंदगी के 25 साल सिर्फ सोने में बिता देता है.
- रोटी कपड़ा और मकान इंसान की 3 मूलभूत आवश्यकताएं हैं.एक रिसर्च के अनुसार एक सामान्य मनुष्य अपने संपूर्ण जीवन में 35 टन से भी ज्यादा वजन का भोजन खा लेता है.
- यदि आप पैदल चलने के शौकीन हैं तो यह तथ्य आपको बेहद पसंद आएगा,बता दें कि एक सामान्य मनुष्य अपनी संपूर्ण जीवन में इतना पैदल चलता है कि वह औसतन पृथ्वी के 5 चक्कर लगा सकता है.
- एक रिसर्च के अनुसार,70 लाख व्यक्तियों में से सिर्फ एक व्यक्ति ही औसतन 110 वर्ष जिएगा.
- एक सामान्य व्यक्ति अपनी पूरी जिंदगी में ढाई लाख से अधिक बार जमुहाई लेता है.
- अमेरिका की संपूर्ण जनसंख्या में प्रति 5 व्यक्तियों में 1 व्यक्ति का मानना यह है कि पृथ्वी उसके जीवन के दौरान ही खत्म हो जाएगी.
- कितनी अजीब बात हैं,हम अपनी संपूर्ण जिंदगी में 3 महीने का समय सिर्फ टॉयलेट में गुजार देते हैं.
- यदि संसार के सभी व्यक्तियों को सही से हाथ धोना आ जाए तो प्रत्येक वर्ष 10 लाख से ज्यादा व्यक्तियों की जान बच जाएगी.
- सपने मैं देखे गए प्रत्येक चेहरे को हमने एक ना एक बार जरूर देखा होता है.
- बड़ी अजीब बात है कि, Righted-handed लोग औसतन left-handed लोगों से 9 साल ज्यादा जीते हैं.
- एक रिसर्च के अनुसार, औसतन 1 दिन में मनुष्य 10 बार हसता है.
- हम अपनी संपूर्ण जीवन में सोते समय 70 से अधिक प्रजाति के कीट खा जाते हैं.
- महिलाएं हर रोज औसतन 20,000 शब्द बोलती हैं, जबकि पुरुष मात्र 7,000.
- महिलाएं भावनात्मक रूप से जल्दी जुड़ती हैं और बह झूठ भी कम बोलती हैं. औसतन एक पुरुष दिन में 6 बार झूठ बोलता है जबकि औरत सिर्फ 3 बार.
- हम सुबह के मुकाबले प्रत्येक शाम को 1 सेंटीमीटर छोटे हो जाते हैं.
- बड़ी ही गजब बात है, हम सपना तो देखते हैं किंतु हमें यह ध्यान नहीं रहता कि वह सपना कहां से प्रारंभ हुआ था.
- एक रिसर्च के अनुसार, यदि हम कोई सपना देखते हैं और जग जाते हैं तो उस सपने की आगे की कहानी सोचने लगते हैं.
- वीडियो गेम खेलते समय हमारी डिसीजन मेकिंग क्षमता कई गुना बढ़ जाती है और हम सबसे तेज फैसले इसी समय लेते हैं.
- सामान्य मनुष्य अपने 1 वर्ष के जीवन में 50 लाख से अधिक बार सांस लेता है.
- कितनी अजीब बात है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिंदगी के 2 हफ्ते सिर्फ रोड सिग्नल को ग्रीन होने के इंतजार में बिताता है.
- दुनिया में सबसे ज्यादा टीवी अमेरिका वासी देखते हैं वे अपने जीवन का आधा समय सिर्फ टीवी देखने में गुजार देते हैं.
- दुनिया में 11% ऐसे लोग हैं जो बाए हाथ से खाना खाते हैं.
- दुनिया में सबसे ज्यादा लोग अगस्त महीने में पैदा होते हैं.
- नवंबर माह में पैदा होने वाले व्यक्ति सबसे ज्यादा सीरियल किलर बनते हैं.
- यह जानकर आपको शायद हैरानी होगी कि आपके मस्तिष्क का 78% भाग पानी है.
यह भी पढ़ें:
- प्रकृति और मानव से जुड़े 23 आश्चर्यजनक रोचक तथ्य
- तकनीकी से जुड़े 25 ऐसे तथ्य जो वास्तव में आपको हैरान कर देंगे
- मनोविज्ञान से जुड़े 33 बेहद रोचक हैरानी वाले तथ्य इन्हें जरूर पढ़ें
- दुनिया के बारे में हैरान करने वाले 25 अविश्वसनीय रोचक तथ्य
- जिंदगी के बारे में 25 बातें, जिन्हें पढ़कर आप कहेंगे “गजब है यार”
प्रिय दोस्तों, यदि आपको हमारी यह पोस्ट जिंदगी के बारे में 25+ गजब की बातें | Interesting Facts About Life in Hindi पसंद आई है तो हमें कमेंट करके बताएं और यह जानकारी दूसरों के साथ भी शेयर करें. वैसे तो हो जाना जिंदगी में कुछ ना कुछ नया रोचक होता रहता है किंतु कुछ ऐसे तथ्य हैं जो लगभग सभी के जीवन में सत्य होते हैं दोस्तों अगर आप के पास भी कुछ ऐसी जानकारी है तो हमारे साथ उसे साझा जरूर करें.
मुझे आपका आर्टिकल बहुत ही अच्छा लगा और मुझे बहुत ही पसंद आया