facts About science in Hindi: स्वागत है प्रिय पाठकों, जैसा कि सभी जानते हैं कि विज्ञान हर सेकंड कितना आगे बढ़ता जा रहा है नई-नई खोजें जो मानव जीवन को कई गुना सरल बनाती जा रही है किंतु कुछ ऐसी भी वैज्ञानिक आविष्कार हो रहे हैं.
जो मानव जीवन का भविष्य में खतरे में डाल सकते हैं. यह हम पर निर्भर करता है कि हम मानव यह समझे कि क्या हमारे लिए फायदेमंद है और क्या नुकसान है. यदि आप “Amazing facts About science in Hindi” खोज रहे हैं तो इसलिए कि हमने विज्ञान रोचक तथ्य एकत्र किए हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं.
वैसे जो भी विज्ञान करता है वही रोचक ही रहता है, किंतु बहुत सी ऐसी जानकारी है जिसे आप नहीं जानते होंगे. उन्हीं Intresting facts About Science in Hindi को हमने यहां लिखा है.
Amazing facts about Science in Hindi (विज्ञान के बारे में रोचक तथ्य)
Hello dear readers, in this article we are collected more than “Amazing facts in Hindi About Science”. If you are interested to know the facts of science read this and learn thank you.
- यह तो बड़ा ही हैरान कर देगा की माचिस से पहले लाइटर की खोज की थी.
- आपको बता दें चांद पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति नील आर्मस्ट्रांग थे और जब उन्होंने अपना बाया पैर चांद पर रखा था तो उनके हृदय की गति 156 बार थी.
- विज्ञान के अनुसार दुनिया के अधिकतर सीरियल किलर नवंबर या दिसंबर माह में पैदा होते हैं.
- जैसा कि हम लोगों को पढ़ाया भी जाता है कि सूर्य ऊर्जा का निश्चित स्रोत है एक अनुमान के अनुसार, 5 बिलियन वर्षों के बाद सूर्य से प्रकाश खत्म हो जाएगा.
- सूर्य का आकार पृथ्वी से लाखों गुना बड़ा है. यदि एक अंदाजा लगाएं तो एक सूर्य में करोड़ों पृथ्वी समा सकती हैं.
- यदि आप भी किसी चीज को पृथ्वी से ऐसा खेलना चाहते हैं कि वह फिर कभी वापस ना आए तो इसके लिए आपको उसे 11.2 km/sec की गति से फेंकना होगा.
- आपको जानकर हैरानी होगी कि पृथ्वी के अलावा अन्य ग्रहों पर 1 दिन पृथ्वी के 1 वर्ष के बराबर होता है.
- बड़ी रोचक बात है कि हमारी पृथ्वी पर हर एक सेकंड में 40 से अधिक बार बिजली गिरती है.
- विज्ञान के अनुसार, मानव शरीर में हाथ मिलाने से ज्यादा कीटाणु किस (kiss) करने के समय आते हैं.
- अगर विज्ञान की मानें तो शहद नामक मीठा पदार्थ कभी भी खराब नहीं होता है वह हजारों वर्षों तक ठीक रहता है.
- बड़ी ही हैरान कर देने वाली बात है कि डायनासोर जो कि पृथ्वी पर लाखों वर्ष पहले थी विज्ञान आज तक उनका रंग पता नहीं कर पाया है.
- क्या आपको पता है पृथ्वी पर सूर्य का प्रकाश आने में कितना समय लगता होगा बता दें कि इस घटना में सिर्फ 8 मिनट 20 सेकंड लगते हैं. जबकि पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी लाखों किलोमीटर है.
- विज्ञान के बारे में रोचक जानकारी यह है कि चाहे तापमान कितना भी हो किंतु गैसोलीन नामक गैस कभी नहीं जमती है.
- पुरुषों की 1 ग्राम Spurm में लाखों-करोड़ों शुक्राणु होते हैं. जबकि बच्चे को जन्म देने के लिए सिर्फ एक शुक्राणु काफी है.
- आप को बता दें जब कोई अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष से लौटकर पृथ्वी पर आता है तो उसकी लंबाई 2 इंच बाढ़ जाती है.
- दुनिया में करीब 8.2 मिलियन प्रकार की जीव जंतु पाए जाते हैं, और जिनमें सर्वाधिक 2.2 मिलियन महासागरों में पाई जाती है.
- आपको बता भी, कांच को गली में 4000 साल से अधिक लगते हैं जबकि प्लास्टिक को 450 साल.
- पूरी दुनिया में उपस्थित पानी नहीं सिर्फ 1% पानी पीने लायक है, बाकी बचा हुआ 97% पानी नमकीन है और 2% जमा हुआ है.
- यदि आप अंतरिक्ष में जाएंगे तो वहां आपको कोई भी नहीं सुनाई नहीं देगी क्योंकि वहां भी चलने के लिए कोई माध्यम नहीं है.
- यदि चांद पर कोई व्यक्ति पैदल चलता है तो उसके पैरों के निशान बन जाते हैं और जो करीब 100 मिलियन साल तक रहते हैं.
- एकमात्र ऐसी महिला वैज्ञानिक मैडम क्यूरी थी जिन्हें नोबेल पुरस्कार दिए गए
- दुनिया का सबसे पहला इलेक्ट्रिक कंप्यूटर “ENIAC” था जिसका आकार एक कमरे के बराबर और वजन 27 टन था.
- दुबई में पामदीप नामक स्थान पर मानव निर्मित छोटे-छोटे द्वीप बनाए गए हैं जो पानी में तैरते हैं.
- क्या आपको पता है वाहनों के पहियों में गड्डी क्यों होते हैं आपको बता दें यह इसलिए होते हैं ताकि घर्षण बल को कम किया जा सके और वाहन को चलने में आसानी हो.
- क्या आपको पता है रेगिस्तान में कभी-कभी हमें थोड़ी दूर पर पानी कि तालाब होने का आभास क्यों होता है किंतु वहां कोई भी तालाब नहीं होता है, यह सभी विज्ञान के प्रभाव मरीचिका के कारण होता है.
- विज्ञान के अनुसार, सुबह-सुबह सूर्य को जल चढ़ाने से करने से जल पर पड़ने वाली सूर्य की किरणों का अपवर्तन होकर वे सीधे हृदय पर पड़ती है और इससे अनेक बीमारी दूर होती हैं.
- आपको बता दें दुनिया का महान पुरस्कार नोबेल प्राइज विज्ञान के क्षेत्र में ही डॉक्टर सी0वी0 रमन को दिया गया था.
- विज्ञान और तकनीकी में क्या अंतर है,संक्षिप्त में कहें तो विज्ञान नई कांसेप्ट खोजना और तकनीकी खोजी गई कांसेप्ट को बेहतर और स्मार्ट बनाना है.
- बड़ी ही गजब की बात है कि विज्ञान के अनुसार आप, बर्फ से आग उत्पन्न कर सकते हैं.
- यदि आप अंतरिक्ष में अपनी कार से जाना चाहते हैं तो इसमें सिर्फ आपको 1 घंटे का समय पर्याप्त है.
- अंतरिक्ष में कोई भी व्यक्ति डकार या अपने शरीर से गैस बाहर नहीं कर सकता क्योंकि वहां गुरुत्वाकर्षण नहीं है.
यह भी पढ़ें:
- प्रकृति और मानव से जुड़े 23 आश्चर्यजनक रोचक तथ्य
- तकनीकी से जुड़े 25 ऐसे तथ्य जो वास्तव में आपको हैरान कर देंगे
- मनोविज्ञान से जुड़े 33 बेहद रोचक हैरानी वाले तथ्य इन्हें जरूर पढ़ें
- दुनिया के बारे में हैरान करने वाले 25 अविश्वसनीय रोचक तथ्य
प्रिय पाठको, आशा करते हैं आपको यह विज्ञान के बारे में रोचक जानकारी वाले तथ्य | Amazing Science Facts in Hindi लेख पसंद आया होगा, अपना Feedback हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं. हमारी इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले धन्यवाद.