Number System क्या है ?

- Advertisement -

Number System in Hindi, हिंदी में इसे “संख्या प्रणाली” कहते हैं Gernaly Number system का उपयोग बहुत सालों से होता आ रहा है यह गणित की Calulation के लिए बेहद उपयोगी है संख्या प्रणाली का उपयोग हमें कई साल पुरानी पुस्तकों में भी मिलता है. तो आज हम इस Artical के माध्यम से आपको बताएंगे की नंबर सिस्टम क्या है (Number System in Hindi) नंबर सिस्टम कितने प्रकार के होते हैं (types of number system in hindi) इत्यादि.

Number System क्या है ? यह कितने प्रकार के होते हैं ?
Number System क्या है ? यह कितने प्रकार के होते हैं ?

यह Artical कंप्यूटर से संबंधित है अतः हम कंप्यूटर से संबंधित नंबर सिस्टम (Number System in Computer) पर Focus करेंगे . कंप्यूटर की भाषा और मानव की भाषा में काफी अंतर है कंप्यूटर जिन Number System पर कार्य करता है बे Binary Number System कहलाते हैं.

मानव कंप्यूटर को अपनी भाषा में निर्देश देता है कंप्यूटर से उसी की भाषा में बात करने के लिए कंप्यूटर में लगा Compiler हमारी भाषा को कंप्यूटर की बाइनरी प्रणाली में परिवर्तित कर देता है जिससे हमारा संपर्क कंप्यूटर से बन जाता है आज हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे और नंबर सिस्टम के बारे में संक्षिप्त में जानेंगे.

Note- जब हम Computer में कोई Number, Letter लिखते हैं कंप्यूटर में लगा Compiler उसे कंप्यूटर के अंक प्रणाली (0,1)में परिवर्तित कर देता है जिससे कंप्यूटर उसे समझ जाता है.

What is Number System in Hindi (संख्या प्रणाली क्या है?) 

Number System किसी भी संख्या को लिखने की एक पद्धति है, पद्धति को अगर आसान भाषा में समझा जाए तो यह एक नियम (प्रणाली) है अगर इसे कंप्यूटर की भाषा में कहा जाए तो यह कंप्यूटर में संख्या दर्शाने की एक प्रक्रिया है.    कंप्यूटर में संख्या दर्शाने की प्रक्रिया “संख्या प्रणाली” या नंबर सिस्टम कहलाती है हम मानव Decimal Number System (1,2,3…9) का प्रयोग करते हैं जबकि कंप्यूटर Binary Number System (0, 1) सिद्धांत पर कार्य करता है.

Types of Number System in Hindi (संख्या प्रणाली के प्रकार )

मुख्यता Number System को उन में उपस्थित अंको की संख्या (Number of Digits) के आधार पर Define किया जाता है जैसे- Desimal मे 10 digits (0,1,2,3,4,5,6,7,8,9) और Binary में 2 digits (0,1) और Octal में 8digits (0,1,2,3,4,5,6,7) और Hexadesimal में 16 (0,1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12,13,14,15) इन नंबर को इन के आधार (Base) रूप में दिखाया जाता है. Number System चार प्रकार के होते हैं-

1-Binary Number System
2-Desimal Number System
3-Octal Number System
4-Hexadesimal Number System


♦Binary Number System in Hindi

यह कंप्यूटर क Number System है इस नंबर सिस्टम में मुख्यतः Two Smboyle 0 और 1 होते हैं. यह सिर्फ Two Digit होते हैं इसलिए इसे Binary कहा जाता है क्योंकि Bi का मतलब होता है 2. इसका आधार (Base) 2 होता है क्योंकि इसमें Two Digits होते हैं.

उदाहरण- जैसी (01110010101)2 एक संख्या है इसमें सिर्फ Two Smybol 0,1 प्रयोग किए गए हैं इसका मतलब यह एक Binary संख्या है अगर कोई संख्या इस प्रकार है (0101110.0101)2 तो इस संख्या के बीच लगा Point, BinaryPoint कहलाएगा.

Note- किसी नंबर सिस्टम का आधार (Base) उस नंबर सिस्टम में प्रयोग किए जाने वाली Smybol or Digits की संख्या होती है जैसे Binary में 2, Desimal में 10, Octal में 8 तथा Hexadesimal में 16.

♦Desimal Number System in Hindi

यह नंबर सिस्टम हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली संख्याएं हैं मानव अपने दैनिक जीवन में डेसीमल संख्याओं का Use करता है यह नंबर, संख्या में 10 होते हैं, इसीलिए इन्हीं डेसीमल कहा जाता है और इनका आधार (Base) भी 10 होता है. किसी भी Desimal संख्या को प्रदर्शित करने के लिए इन नंबरों 0,1,2,3,4,5,6,7,8,9 का उपयोग होता है.

उदाहरण- संख्या (18521)10 एक डेसीमल संख्या है क्योंकि इनमें डेसीमल Smybol 1,8,5,2,1 का उपयोग किया गया है साथ ही इसका आधार 10 है एक डेसीमल नंबर है.


♦Octal Number System in Hindi

ऑक्टॉल नंबर सिस्टम, डेसिमल नंबर सिस्टम के ही कुछ अंक होते हैं यह संख्या में 8 होते हैं इसलिए इन्हीं Octal Number कहा जाता है और इनका आधार(Base) भी 8 होता है. इसमें प्रयोग होने वाली Smybol (0,1,2,3,4,5,6,7) होते हैं.

उदाहरण- (425)8 Octal Number System है. इनमें Octal Smybol 4,2,5 का उपयोग किया गया है साथ ही इसका आधार 8 है एक ऑक्टॉल नंबर है.


♦Hexadesimal Number System in Hindi

Basically हेक्साडेसिमल नंबर सिस्टम में 0 से 15 तक के अंक आते हैं लेकिन इन्हीं सिर्फ 10 तक अंको में और 11-15 तक Alphabates में लिखा जाता है. यह संख्या में 16 होते हैं इसलिए इन्हें ऐसा डेसीमल नंबर कहते हैं,और इसीलिए इनका आधार (Base)16 होता है. यह कुछ इस प्रकार (0,1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,A,B,C,D,E) होते हैं. जहां A=11,B=12,C=13,D=14,E=15.

उदाहरण- (125A4DE52)16 एक Hexadesimal Number System है क्योंकि उसने हेक्साडेसिमल Smybol 1,2,5,A,4,D,E,5,2 का प्रयोग किया गया है.

♦Conclusion♦

सबसे पहले आप सभी का लेख पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद , मैं उम्मीद करता हूं कि आप यह जान गए होंगे कि Number System in Hindi | नंबर सिस्टम क्या है. इस लेख में मैंने Short में आपको समझाने की कोशिश की है अगर आपके मन में अभी भी कोई डाउट या सुझाव है तो नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए और हमारी इस लेख को अपने मित्रों के साथ Share कीजिए.

- Advertisement -
Editorial Team
Editorial Teamhttps://multi-knowledge.com
आप सभी पाठकों का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। Editorial Team लेखकों का एक समूह है; जो इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए महत्वपूर्ण और जानकारी से भरपूर नए लेख अपडेट करता रहता है। मल्टी नॉलेज टीम का उद्देश्य डिजिटल इंडिया के तहत प्रत्येक विषय की जानकारी उपभोक्ताओं तक मातृभाषा हिंदी में सर्वप्रथम उपलब्ध कराना है। हमारी टीम द्वारा लिखे गए लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Protected
close button