Amazing fact about Animals in Hindi: प्रिय पाठको जैसा की आप सभी को पता है कि हम अपनी वेबसाइट ब्लॉक पर हम नई नई जानकारी विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध कराते रहते हैं. उसी के अंतर्गत हम Intresting Facts की एक सीरीज लाए हैं जिसमें हम नए लेख के अंतर्गत दुनिया के बारे में आश्चर्यजनक जानकारी उपलब्ध कराते हैं.
आज के इस लेख में हम “Amazing facts about Animals” हैरान कर देने वाले तथ्य लाए हैं जिन्हें पढ़कर आप कहेंगे “गजब है यार”. दुनिया में बहुत से प्रकार की अजब गजब जानवरों की प्रजातियां पाई जाती हैं. जानवरों की कुछ ऐसी आदतें या क्रियाएं जो बहुत ही आश्चर्यजनक है हमने इस लेख में उन सभी के बारे में बताया है तो आइए Amazing fact about Animals in Hindi पढ़ते हैं.
So dear reader read this article fully and enjoy “50 Best Amazing fact about Animals in Hindi”. These Intresting Facts are very interesting and knowledgeable.
- आपको सुनकर बड़ा आश्चर्य लगेगा किंतु यह सत्य है कि जिराफ और मानव की गर्दन में हड्डियों की संख्या समान होती है किंतु इनका आकार भिन्न होता है इसी कारण जिराफ की गर्दन मानव से लंबी होती है.
- शुतुरमुर्ग का नाम आपने सुना ही होगा जो कि दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी है, आपको बता दें यह घोड़ों से भी तेज भागने की क्षमता रखता है और अजीब बात यह है कि नर शुतुरमुर्ग शेर से भी तेज दहाड़ सकता है.
- उड़ने वाले एकमात्र स्तनधारी प्राणी चमगादड़ओं की सबसे बड़ी गुफा टेक्सास शहर में है एक अनुमान के अनुसार इस गुफा में लगभग 2000000 से भी ज्यादा चमगादड़ रहते हैं.
- सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा किंतु यह सत्य है कि ,महिला कंगारूओं में तीन योनि होती हैं.
- बहुत ही आश्चर्यजनक तथ्य है की हाथी 3 मील दूर स्थित पानी को अपनी गंद द्वारा पहचान सकता है.
- यदि एक मानव की बात की जाए तो वह 15 से 20 दिन तक बिना खाना की जीवित रह सकता है किंतु अगर सर्पों की बात की कुछ शर्म ऐसे हैं जो 2 साल तक बिना कुछ खाए पिए जीवित रह सकते हैं.
- सांप के काटने की घटनाएं काफी सुनने में आती है ऐसे ही रिसर्च के अनुसार ,प्रत्येक वर्ष सांप लगभग 10,000 लोगों को अपना शिकार हैं.
- आश्चर्यजनक तथ्य है ,तितलियों में दो मिश्रित आँखें हैं जिनमें हजारों लेंस होते हैं, फिर भी वे लाल, हरे और पीले रंगों को देख सकती हैं.
- आपको शायद ही पता होगा कि एक ऑक्टोपस के तीन हृदय होते हैं.
- यह थोड़ा ड्रामा लगेगा किंतु, सींग वाली छिपकलियां खुद को बचाने के लिए अपनी आँखों से बाहर खून फेंक सकते हैं.
- आप यह शायद ही जानते होंगे की मेंढक पानी नहीं पीता है वे अपनी त्वचा के माध्यम से इसे अवशोषित करते हैं.
- गजब की बात है कि एक उल्लू की तीन पलकें होती हैं: एक पलक को झपकाने के लिए, एक नींद के लिए और एक आंख को साफ और स्वस्थ रखने के लिए.
- हिला देने वाला तत्व है की कई जानवरों जैसे, गायों, कुत्तों, बैल और भेड़ सहित आत्महत्या करने की सूचना मिली है. शायद ही आप इस पर विश्वास ना करें किंतु यह सत्य है.
- कॉकरोच अपने सिर कटने पर भी 9 दिनों तक जिंदा रह सकता है और उसके बाद भूख के कारण उसकी मौत हो जाती है.
- उल्लू एकलौटा पक्षी है जो कि केवल नीला रंग देखते है.
- कभी ऊंट को ध्यान से देखिए तो आपको पता चलेगा कि, ऊँटो के तीन पलके होती है जिससे वह रेगिस्तान की उड़ती रेत से अपने आप को बचा सके.
- यदि आप जानवरों की लड़ाई देखने के शौकीन हैं तो फिलीपींस चाहिए जहां मुर्गो की लड़ाई का बहुत बड़ा बाजार है. जहाँ पर एक समय पर 5,00,000 मुर्गो को लड़ाया जाता है.
- यदि बिच्छू थोड़ा शराब पर डालता है तो यह पागल हो जाता है और खुद को डंकता है.
- एक मगरमच्छ अपनी जीभ बाहर नही निकाल सकता है.
- भारत पर जनसंख्या विस्पोट का खतरा मंडरा रहा है. अगर चूहों की बात करें तो चूहों की एक जोड़ी एक साल भर में लगभग 100000 बच्चे पैदा कर सकते है.
- क्या आपको पता है सांड को लाल रंग का कपड़ा क्यों दिखाया जाता है, इसलिए क्योंकि सांड रंगों की पहचान नहीं कर सकते. खेल के दौरान लाल रंग देखकर नहीं बल्कि कपड़े को हिलता देख सांड बड़ा भड़कता है.
- सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा किंतु तथ्य है, दुनिया में केवल नर समुद्री घोड़ा ही बच्चों को जन्म दे सकता है.
- हाथी का लिंग साठ किलो वजनी तक हो सकता है. और उसे पैरों की तरह भी इस्तेमाल करता है.
- डॉलफिन नाम की मछली सोते हुए अपनी आँखे खुली रखती है. वैसे कुछ मनुष्य भी ऐसा कर लेते हैं
- बड़ी हैरानी की बात है कि एक जंगली शेर एक साल में केवल 20 जानवरों को ही मारता है अधिकतर शिकार शेरनी करती है और शेर उसे खाता है.
- शेर का बच्चा जब तक 2 वर्ष का नही हो जाता है वो दहाड़ नही मार सकता है.
- आपने यह सांडा तेल कई बार सुना हुआ किंतु क्या आपको पता है यह कहां से आता है बता दें कि सांडा तेल ,सांडा नामक एक जीव से निकलता है।
- दुनिया के तमाम पक्षियों में से हमिंग बर्ड ही एकमात्र पक्षी है जो उल्टा उड़ सकता है,और यह दुनिया का सबसे छोटा पक्षी भी है.
- मगरमछ की उम्र इंसानों की तरह ही 100 साल से अधिक होती है.
- अजीब बात है चूहे को ज्यादा भूख लगने पर वो अपनी पूँछ भी खा सकता है.
- कुत्तो की सुनने और सूंघने की क्षमता इंसानो से 10 गुना ज्यादा होती है. इसलिए कुत्तों को पुलिस अपने साथ कॉप बनाकर रखती है.
- गजब Fact है दूसरे विश्व युद्ध के दौरान,अमेरिका ने बम गिराने के लिए चमकादड़ों को ट्रेनिंग दी थी.
- क्या आपने कभी चींटी को सोते देखा है, चींटी कभी नहीं सोती और चींटी के फेफड़े भी नहीं होते है.
- चूहों की याददाश्त बहुत अच्छी होती है. वे एक बार कोई रास्ता देख लेते हैं, तो उसे दोबारा नहीं भूलते.
- दुनियाभर में चमगादड़ की लगभग 900 प्रजातियाँ पायी जाती हैं। ये सभी उड़ सकती हैं.
- आपको यह तो पता होगा कि चमगादड़ उड़ते वक्त देख नहीं सकते किंतु क्या आपको पता है फिर भी कैसे उड़ते हैं बता दें कि उड़ते समय यह ध्वनि उत्पन्न करती है, जिससे इसे मार्ग का ज्ञान होता है.
- जानकर थोड़ा अजीब लगेगा किंतु ,धरती पर चींटियों का भार सारे मनुष्यों के भार के बराबर है.
- गिलहरी का एक दाँत हमेशा बढ़ता रहता है.
- क्या आपने इस तथ्य को कभी नोटिस किया है कि दो अलग-अलग मकड़ियों के झाले कभी भी एक ही तरह के नहीं होते हैं.
- छिपकली का दिल 1 मिनट में एक हज़ार बार धड़कता है.
यह भी पढ़ें:
- गोल्डफिश का परिचय, प्रजातियां और साइंटिफिक नाम की पूरी जानकारी
- जानिए “ज्योतिष के आधार पर सपनों का अर्थ और उनका फल”
- ओ.बी.सी. क्रीमी लेयर और नॉन क्रीमी लेयर क्या है
- भारत में यातायात के नियम एवं सड़क सुरक्षा चिन्हों का अर्थ
- आपका दिमाग हिला देंगे यह मजेदार टंग ट्विस्टर्स
हेलो दोस्तों, यदि आपने हमारे जानवरों के बारे में 50 रोचक तथ्य | Amazing facts about Animals in Hindi को पूर्ण Read किया है तो इसलिए के बारे में अपना Feedback हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और साथ ही इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ Share करना ना भूलें धन्यवाद.
बहुत ही लाभ दायक जानकारी प्रदान की है आपने