Amazing fact about Human Body in Hindi: यदि आप नई-नई गजब के तथ्य पढ़ने के इच्छुक है, और इस समय आप मानव शरीर के बारे में अद्भुत तथ्य खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सटीक लेख पर आए हैं यहां आपको “40 Amazing facts about Human body in Hindi” मिलेंगे. इन रोचक तथ्यों में आपको मानव शरीर के में छोटी कई विशेष बातें पता चलेंगे. आइए मानव शरीर के बारे में रोचक तथ्य पढ़ते हैं.
- क्या आप जानते हैं कान और नाक मानव शरीर के ऐसे अंग है जो जिन्दगी भर बढ़ते रहते हैं इनकी वृद्धि जीवन पर्यंत होती है .
- बड़ा ही अजीब तत्व है ,हमारे मुंह में पाए जाने वाले बैक्टीरिया (Bacteria) की संख्या संसार में रहने वाले सभी मनुष्य से भी कहीं ज्यादा है.
- यदि आपके मन में कभी दुनिया का चक्कर लगाने का ख्याल आए, तो आप इस कार्य को अपनी पूरी जिंदगी में 5 बार पूरा कर सकते हैं अर्थात आप अपने पूरे जीवन काल में पृथ्वी के 5 चक्कर लगा सकते हैं.
- एक अनुमान के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति का हृदय औसतन एक दिन में लगभग 100,000 बार धड़कता है.
- यदि आप से पूछा जाए कि आप अपने दिमाग में कितना डाटा स्टोरेज इसका जवाब होगा अनलिमिटेड.
- आप खींचते वक्त अपनी आंखें खुली नहीं रख सकते, आप चाहे तो इसका प्रैक्टिकल कर सकते हैं.
- आपको शायद मालूम नहीं होगा कि सिर्फ 60 मिनट एयर फोन आपके कान में लगी रहने से आपके काम में उपस्थित बैक्टीरिया की संख्या लगभग 100 गुना बढ़ जाती है.
- क्या आप अपनी सांस रोक सकते हैं, तो इसका जवाब है नहीं कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी से स्वयं की सांस नहीं रोक सकता.
- पेट में पाया जाने वाला खट्टा पदार्थ ,तेजाब या अमल इतना खतरनाक होता है कि यदि हम उसमें एक स्टील का अम्ल (acid) डाल दें तो वैसे भी गला देगा.
- गजब का तथ्य है की जब कोई इंसान पैदा होता है तो उसके शरीर में करीब 300 हड्डियाँ होती है लेकिन 18 साल की ऊम्र तक पहुचते पहुचते उसके शरीर में हड्डियों की संख्या 206 हो जाती है.
- इंसानी कंकाल तंत्र की सबसे छोटी हड्डी का नाम स्टेपिज़ है जो कि कान में पाई जाती है.
- मानव कंकाल की सबसे बड़ी हड्डी जांघ में पाई जाती है जिसे फिमर कहते हैं है.
- क्या आपका दिमाग कभी रुकता है, आपका क्या ख्याल है,बता दें कि मानव दिमाग कभी भी नहीं रुकता है बड़े बिना थके 24 घंटे कार्यरत रहता है आपके मस्तिष्क में हमेशा कुछ ना कुछ चलता ही रहता हैं .
- मानव मस्तिष्क का वजन सिर्फ 3 पाउंड है जिसे यदि ग्राम में देखा जाए तो यह 1300 से 1400 ग्राम का होता है जो कि मानव शरीर से कई गुना छोटा एवं हल्का है
- 12 महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का दिमाग एक औसतन इंसान के दिमाग के मुताबिक थोड़ा छोटा था, वह सिर्फ २.७१ पौंड (१२३० ग्राम ) का था.
- जिस प्रकार उंगलियों पर फिंगरप्रिंट निशान पाए जाते हैं उसी पर मनुष्य के जीभ पर भी विशेष प्रकार के निशान पाए जाते हैं.
- शार्क मछलियों में सबसे खतरनाक मानी जाती है जिसका का कारण उसके को खूंखार दांत भी है किंतु यह जानकर आश्चर्य होगा कि मानव के दांत उतनी ही शक्तिशाली है जितने की एक शार्क के.
- आश्चर्यजनक तथ्य है की किसी इंसान के बच्चे को तब तक आँसू नहीं आ सकते जब तक वह कम से कम एक महीने का नहीं हो जाता.
- चौंकाने वाले तथ्य है कि जब एक माँ गर्भवती होती है तो पहले के 5- 6 हफ्तों में बच्चा लड़की ही होता है उसक बाद के समय में फिर वह लड़का या लड़की बनता है.
- थोड़ा हंसाने वाला जरूर है किंतु तत्व है कि हमारी एक छिंक की रफ़्तार 140 किमी प्रति घंटा की होती है.
- गजब तत्व है हमारी ख़ासी की रफ़्तार 80 किमी प्रति घंटा की होती है.
- आपने शायद कभी प्रैक्टिकल नहीं किया होगा किंतु जब आप शरमाते है तो आपका पेट भी लाल हो जाता हैं.
- यदि आप से पूछा जाए कि आपको अपनी पूरी जिंदगी में कितना खाना खा गे तो इसका जवाब होगा आप औसतन 35 टन खाना ही खा पाएंगे.
- एक अनुमान के अनुसार एक तंदुरुस्त व्यक्ति एक दिन में लगभग 11,500 बार अपनी आँखो को झपका सकता है.
- आपको शायद ही पता होगा कि आपके शरीर में पाए जाने वाले बैक्टीरिया का वजन कुल 2 किलो तक होता है.
- एक अनुमान के अनुसार एक व्यक्ति 24 घंटे में तक़रीबन 4,823 शब्द बोलता हैं.
- 130 डेसीबल से अधिक की ध्वनि आप सुनते है तो इससे आपके कानों में दर्द हो सकता है या आपके कान भी ख़राब हो सकते है.
- एक साल में एक मनुष्य 365 दिनों में से 122 दिन सिर्फ सोता हैं.
- क्या आपको पता है मस्तिष्क ही एक ऐसा अंग है जो दर्द महसूस नहीं कर सकता हैं.
- जब आपकी उम्र 60 वर्ष हो जाएगी तब आप खर्राटे मारने लगेंगे क्योंकि 60 साल बाद एक बुजुर्ग आदमी खराटेमारने लगता है और महिलाएं लगभग 40 साल के बाद.,
- सोमवार के दिन शिव जी की पूजा करते हैं क्योंकि एक अध्ययन के अनुसार ऐसा पता चला है की सोमवार के दिन लोगो को ज्यादा हार्ट अटेक आते है.
- चौंकाने वाला तथ्य है कि मानव की स्वस्थ आंख लगभग 1 करोड़ रंगों को पहचान सकती है.
- एक अनुमान के अनुसार एक मनुष्य की नाक करीब 50,000 अलग अलग किस्मों की गंध को सूंघ सकती है.
- रिसर्च के अनुसार रिसर्च के अनुसार ,उस हाथ की अँगुलियों के नाख़ून ज़्यादा तेज़ी से बढ़ते हैं, जिस हाथ से हम लिखते हैं.
- क्या आप अपने हाथ से रखी हुई चीजों को भूल जाते हैं तो घबराइए मत यह सभी के साथ होता है क्योंकि औसतन हर मानव अपने जीवन का लगभग एक साल इधर-उधर रखी हुई चीज़ों को ढूँढने में लगा देता है.
- आप रात में सोते वक्त कितनी करवटें लेते हैं एक अनुमान के अनुसार एक रात में सोते वक्त अधिकांश लोग 40 करवटें बदलते हैं.
- बाल सभी के झड़ते हैं किंतु क्या अपनी कमी नजर लगाया है कि आपकी 1 दिन में कितने बाल झड़ते हैं तो इसका जवाब है 200 ,एक सामान्य मानव के हर रोज़ 200 बाल झड़ते हैं.
- एक व्यक्ति अपने पूरे जीवन में लगभग 25 करोड़ बार पलकें झपकाता है.
- इंसान के दांत चट्टान की तरह मजबूत होते हैं. लेकिन शरीर के दूसरे हिस्से अपनी मरम्मत खुद कर लेते हैं, वहीं दांत बीमार होने पर खुद को दुरुस्त नहीं कर पाते.
- पुरुषों में दाढ़ी के बाल सबसे तेजी से बढ़ते हैं. अगर कोई शख्स पूरी जिंदगी शेविंग न करे तो दाढ़ी 30 फुट लंबी हो सकती है.
यह भी पढ़ें:
- गोल्डफिश का परिचय, प्रजातियां और साइंटिफिक नाम की पूरी जानकारी
- जानिए “ज्योतिष के आधार पर सपनों का अर्थ और उनका फल”
- ओ.बी.सी. क्रीमी लेयर और नॉन क्रीमी लेयर क्या है
- भारत में यातायात के नियम एवं सड़क सुरक्षा चिन्हों का अर्थ
- आपका दिमाग हिला देंगे यह मजेदार टंग ट्विस्टर्स
यदि आपको हमारे द्वारा एकत्र की गई जानकारी और मानव शरीर के बारे में मानव शरीर के बारे में 40 गजब के तथ्य | Amazing facts about Human body in Hindi पसंद आए हैं तो आप हमें Comment Section में जरूर बताएं और साथ ही इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ Share करना ना भूले.