Sai Chalisa in Hindi | संतो के संत, भगवान शिव का अंश कहे जाने वाले साईं बाबा जो कि अपनी कृपा सदैव अपने भक्तों पर बनाए रखते हैं इस लेख में Sai Chalisa Lyrics दिया गया है. साईं बाबा याद करने वाले उनके भक्त इस Sai Chalisa का जाप कर साईं बाबा को प्रसन्न कर सकते हैं और अपने दुख एवं कष्टों का निवारण प्राप्त करते हैं.

संत साईं बाबा जी का एक ही उद्देश्य था सबका मालिक एक है. उन्होंने सदैव ही समाज को एकेश्वरवाद में विश्वास रखने के लिए कहा और भी समाज को एक अटूट बंधन में जोड़ने के लिए सदैव प्रयासरत रहे. कुछ लोगों का मानना है कि साईं बाबा भगवान शिव का एक अंश थे अतः Sai Baba Chalisa रोजाना पाठ करने से भगवान शिव जी भी प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा दृष्टि आप पर बनाए रखते हैं.
◊Sai Chalisa in Hindi◊
‘भगवान भला करेगा तेरा’ पुत्र जन्म हो तेरे घर।
कृपा रहेगी तुझ पर उसकी, और तेरे उस बालक पर॥
अब तक नहीं किसी ने पाया, साईं की कृपा का पार।
पुत्र रत्न दे मद्रासी को, धन्य किया उसका संसार॥
तन-मन से जो भजे उसी का, जग में होता है उद्धार।
सांच को आंच नहीं हैं कोई, सदा झूठ की होती हार॥
मैं हूं सदा सहारे उसके, सदा रहूंगा उसका दास।
साईं जैसा प्रभु मिला है, इतनी ही कम है क्या आस॥
मेरा भी दिन था एक ऐसा, मिलती नहीं मुझे रोटी।
तन पर कपड़ा दूर रहा था, शेष रही नन्हीं सी लंगोटी॥
सरिता सन्मुख होने पर भी, मैं प्यासा का प्यासा था।
दुर्दिन मेरा मेरे ऊपर, दावाग्नी बरसाता था॥
धरती के अतिरिक्त जगत में, मेरा कुछ अवलंब न था।
बना भिखारी मैं दुनिया में, दर-दर ठोकर खाता था॥
ऐसे में एक मित्र मिला जो, परम भक्त साईं का था।
जंजालों से मुक्त मगर, जगत में वह भी मुझसा था॥
बाबा के दर्शन की खातिर, मिल दोनों ने किया विचार।
साईं जैसे दया मूर्ति के, दर्शन को हो गए तैयार॥
पावन शिरडी नगर में जाकर, देख मतवाली मूरति।
धन्य जन्म हो गया कि हमने, जब देखी साईं की सूरति॥
यह भी पढ़ें: